For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bank गायब : जी हां आज से ये 6 बैंक हो गए खत्म, जानिए क्या हुआ

|

नई दिल्ली। देश में एक झटके में आज से 6 सरकारी बैंक बंद हो गए हैं। इन बैंकों का अन्य सरकारी बैंकों में विलय कर दिया गया है। ऐसे में अगर आपका इन बंद होने वाले बैंकों में बैंक खाता है, तो जानिए लीजिएग अब क्या करना है। आज से बंद होने वाले बैंकों का नाम है ओरिएंटल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, कार्पोरेशन बैंक, इलाहाबाद बैंक और सिंडीकेट बैंक। अगर आपका इन बैंकों में खाता है तो आज से आप नए बैंक के खाताधारक हो गए हैं।

 

जानिए किन बैंकों में हुआ है इन बंद होने वाले बैंकों का विलय

पंजाब नेशनल बैंक में आज से ओरिएंटल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय हो गया है। इस प्रकार अब बंद होने वाले बैंक के खाताधारक अपने आप ही पीएनबी के खाताधारक हो गए हैं। ऐसे में आपको अपना चेक बुक बदलवाना होगा। आपका आईएपएससी कोड भी बदल गया है। नई चेकबुक पर यह दिया गया होगा।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आज से आंध्रा बैंक और कार्पोरेशन बैंक का विलय कर दिया गया है। ऐसे में बंद होने वाले खाताधारक अपने आप ही यूनियन बैंक के खाताधारक हो गए हैं। इन लोगों को भी नई चेकबुक जारी करना होगा। इसी चेकबुक पर उनको बदला हुआ आईएफएससी कोड मिल जाएगा।

Bank में जमा है पैसा, जो जान लें वह कितना है सुरक्षित

इस बैंक का विलय कुछ दिन बाद होगा

इस बैंक का विलय कुछ दिन बाद होगा

इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक का विलय होने जा रहा है। यह विलय आगामी 1 मई 2021 से प्रभावी होगा। लेकिन बैंक ने आईएफएससी कोड को बदल दिया है। ऐसे में नई चेकबुक ऐलाट कर लें, तो आपको यह पता चल जाएगा।

इस बैंक का भी कुछ दिन बाद होगा विलय

इस बैंक का भी कुछ दिन बाद होगा विलय

वहीं केनरा बैंक में आगामी 1 जुलाई 2021 से सिंडीकेट बैंक का विलय का काम पूरा हो जाएगा। ऐसे में सिंडीकेट बैंक के ग्राहकों का भी आईएफएससी कोड बदल जाएगा। इनको भी नई चेकबुक जारी करना होगी।

बदल जाएंंगे आईएफएससी कोड
 

बदल जाएंंगे आईएफएससी कोड

अगस्त 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 सरकारी बैंकों के विलय का निर्णय किया था। अब इन बैंकों के आईएफएससी कोड और एमआईसीआर कोड बदलने जा रहा है। 

ICICI Bank : जरा-जरा सी बात पर लगाता है जुर्माना, जानें चार्ज की लिस्टICICI Bank : जरा-जरा सी बात पर लगाता है जुर्माना, जानें चार्ज की लिस्ट

English summary

6 government banks merged into 4 state-owned banks from 1 April 2021

According to the decision of the Ministry of Finance, from 1 April 2021, 10 public banks have been merged and converted into 4 state-owned banks.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X