For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Home Loan : लाखों रु तक का म‍िल सकता है टॉप-अप, जानें लेने का तरीका

पैसों की जरूरत पड़ती है तो अकसर लोगों को पर्सनल लोन का सहारा लेना पड़ता है। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि बैंकों द्वारा कम समय में लोन देना है लेकिन आपको पर्सनल लोन पर काफी ऊंचा ब्याज चुकाना पड़ता है।

|

नई द‍िल्‍ली: पैसों की जरूरत पड़ती है तो अकसर लोगों को पर्सनल लोन का सहारा लेना पड़ता है। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि बैंकों द्वारा कम समय में लोन देना है लेकिन आपको पर्सनल लोन पर काफी ऊंचा ब्याज चुकाना पड़ता है। इसके अलावा आप ये भी कर सकते है कि होम लोन लिया है तो आप टॉप-अप ले सकते हैं। सस्‍ते में घर खरीदने का जबरदस्‍त मौका, SBI दे रहा शानदार ऑफर और छूट

Home Loan : लाखों रु तक का म‍िल सकता है टॉप-अप

टॉप-अप लेने से पहले कुछ शर्तों को पूरा करना जरुरी
लेक‍िन ध्‍यान देने वाली बात ये है कि इसके लिए कुछ शर्त है जिसको आपको पूरा करना जरूरी है। अगर आप होम लोन पर टॉप लेने का सोच रहे हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आपने पिछले 12 मासिक किस्त (ईएमआई) का समय पर भुगतान किया है। बैंक द्वारा टॉप लोन की राशि चुकाई गई ईएमआई पर निर्भर करती है। ऐसे समझे 12 महीने किस्त के बाद बैंक आपको होम लोन का 10% रकम टॉप-अप में दे सकते हैं। वहीं, 24 ईएमआई के बाद 20 % राशि टॉप-अप लोन में दे सकते हैं।

 इन बातों का रखें खासकर ध्‍यान

इन बातों का रखें खासकर ध्‍यान

होम लोन पर टॉप-अप लेने का प्रॉसेस बिल्कुल होम लोन लेना जैसा है। आपको प्रॉपर्टी के दस्तावेज, पता, पहचान पत्र और आय का प्रमाण जमा करना होगा।

टॉप-अप लोन की अवधि बैंक के अनुसार अलग-अलग होती है। भारतीय स्टेट बैंक 30 साल के लिए होम लोन पर टॉप-अप लोन देता है। वहीं, इंडियन बैंक 10 साल के लिए टॉप-अप देता है। बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे कुछ बैंक कर्ज लेने वाले की उम्र के आधार पर ऋण राशि तय करते हैं।

टॉप-अप लोन पर आपको होम लोन के मुकाबले थोड़ा अधिक ब्याज चुकाना होगा। ब्याज दर की गणना उधार लेने वाले व्यक्ति के क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए एक्सिस बैंक में टॉप-अप लोन पर ब्याज दर 8.65 फीसदी से शुरू होता है। वहीं, एसबीआई में यह 7.50% से 9.80 फीसदी तक है।

टॉप-अप लोन के तहत लोन की अधिकतम सीमा भी तय है। उदाहरण के लिए एक्सिस बैंक में टॉप-लोन की अधिकतम सीमा 50 लाख रुपये और इंडियन बैंक में 60 लाख रुपये हैं। हालांकि, एसबीआई में कोई सीमा तय नहीं है।

अगर, आप अपने घर के मरम्मत या नवीनीकरण के लिए टॉप-अप लोन ले रहे हैं तो आपको इस पर कर छूट भी मिलेगी।

 टॉप अप लोन के ल‍िए इन दस्तावेजों की जरूरत
 

टॉप अप लोन के ल‍िए इन दस्तावेजों की जरूरत

  • पहचान से जुड़ा दस्तावेजः आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • पते की जुड़ा पहचान पत्रः रेंट एग्रीमेंट, आधार कार्ड, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल्स इत्यादि
  • वेतनभोगियों के लिए सैलरी स्लिप (तीन से छह माह)
  • तीन से छह माह का बैंक स्टेटमेंट
  • इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो
 टॉप-अप लोन के फायदे

टॉप-अप लोन के फायदे

अगर आप होम लोन टॉप-अप लेने का सोच रहे है तो आपको इसके बारे में भी पता होना चाह‍िए की इसमें फायदा क्‍या म‍िलेगा आपको।

  • टॉप-अप लोन की ब्याज दर पर्सनल लोन की तुलना में काफी कम
  • टॉप-अप लोन से मिले पैसों के इस्तेमाल पर कोई पाबंदी नहीं
  • इस लोन के लिए कोई अतिरिक्त चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं
  • लोन की प्रक्रिया काफी तेज और लोन भुगतान की अवधि काफी लंबी

English summary

5 Things To Know Before Taking A Top Up On Home Loan

If you are going to take a top-up on a home loan, then first know these things, you will be benefited.
Story first published: Wednesday, March 17, 2021, 18:39 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X