For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सस्‍ते में घर खरीदने का जबरदस्‍त मौका, SBI दे रहा शानदार ऑफर और छूट

घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लि‍ए वाकई बढ़िया मौका है। सस्ती दर पर भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन लेने का शानदार मौका है। बैंक ने घर खरीदने वालों को बड़ा तोहफा दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लि‍ए वाकई बढ़िया मौका है। सस्ती दर पर भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन लेने का शानदार मौका है। बैंक ने घर खरीदने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने होम लोन पर 70 बेसिस प्वॉइंट्स (0.70 फीसदी) तक छूट का ऐलान किया है। होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट 6.70 फीसदी से शुरू हो रहा है।

सस्‍ते में घर खरीदने का जबरदस्‍त मौका, SBI दे रहा शानदार ऑफर

31 मार्च तक लें छूट का फायदा
बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के इस छूट का फायदा केवल 31 मार्च 2021 तक उठाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी लोन के बारे में सोच रहे हैं तो इस महीने ही लोन फाइनेंस करवा लें। इसके अलावा कस्टमर्स को प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी छूट अलग से मिल रही है। इंट्रेस्ट रेट में कितनी छूट मिलेगी यह आपके स‍िबि‍ल स्कोर पर निर्भर करता है।

महिलाओं को अलग से 5 बेसिस प्वॉइंट्स की छूट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का होम लोन आपके सिबिल स्कोर से जुड़ा होता है। इंट्रेस्ट रेट 6.70 फीसदी से शुरू होता है जो 75 लाख तक के होम लोन पर लागू होता है। उससे ज्यादा होम लोन पर यह 6.75 फीसदी है। अगर योनो एप की मदद से अप्लाई करते हैं तो 5 बेसिस प्वॉइंट्स की छूट अलग से मिलेगी। 8 मार्च को इंटरनेशनल वुमन्स डे है। इस अवसर पर महिलाओं को 5 बेसिस प्वॉइंट्स की छूट अलग से दी जा रही है।

LIC HFL HomY App : ऐसे करें लोन के लिए अप्लाई, घर बैठे मिल जाएगाLIC HFL HomY App : ऐसे करें लोन के लिए अप्लाई, घर बैठे मिल जाएगा

मिस्ड कॉल देकर पूरी जानकारी लें

मिस्ड कॉल देकर पूरी जानकारी लें

अन्य बैंकों की तुलना में देखें तो एसबीआई का ब्याज दर बहुत कम है और ग्राहकों को आसानी से लोन भी प्राप्त हो जाता है। एसबीआई अपने कस्टमर के लिए कई श्रेणियों में होम लोन देता है। जैसे कि रेगुलर होम लोन प्लान, सरकारी कर्मचारियों के लिए एसबीआई प्रीविलेज होम लोन, सेना के जवानों के लिए एसबीआई शौर्य होम लोन, एसबीआई मैक्सगेन होम लोन, एसबीआई स्मार्ट होम, टॉप-अप लोन, एसबीआई एनआरआई होम लोन, बड़ी राशि के कर्ज लेने वालों के लिए एसबीआई फ्लेक्सीपे होम लोन और महिलाओं के लिए एसबीआई हर घर होम लोन आदि। लोन पाना हो तो तरीका भी आसान है क्योंकि बैंक ने मोबाइल नंबर 7208933140 दिया है जिस पर मिस्ड कॉल देकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 एसबीआई ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

एसबीआई ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

एसबीआई ने जिस तरह से प्रोसेसिंग फीस माफ करने का ऐलान किया है, इससे खरीदारों में उत्साह बढ़ेगा और वे प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहेंगे। प्रोसेसिंग फीस की माफी और बेहद कम रेट पर ब्याज दर निवेशकों को घर खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेगा। प्रॉपर्टी रेट के गिरने, स्टांप ड्यूटी और सर्किल रेट के निचले स्तर पर जाने से लोग घर खरीदारी में दिलचस्पी दिखा सकते हैं।

 एसबीआई दे रहा है शानदार ऑफर

एसबीआई दे रहा है शानदार ऑफर

एसबीआई प्रोसेसिंग फीस माफ करके अपने कस्टमर्स को एक तरह से सुनहरा मौका दे रहा है ताकि लोग इसका भरपूर लाभ उठा सकें। इस काम में तेजी लाने के लिए पिछले हफ्ते एसबीआई ने शपूरजी पल्लोनजी रियल स्टेट कंपनी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया। एसबीआई और शपूरजी पल्लोनजी रियल स्टेट कंपनी के कस्टमर अब होम लोन को तेजी से प्रोसेस करा पाएंगे और होम लोन से जुड़ी एक साथ कई सुविधाएं ले पाएंगे। होम लोन से जुड़ी और भी कई ऐड स्कीम का वे बेहतर लाभ पाएंगे।

 बैंक ने 5 लाख करोड़ रुपये का होम लोन बिजनेस किया पूरा

बैंक ने 5 लाख करोड़ रुपये का होम लोन बिजनेस किया पूरा

एसबीआई अक्सर सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर होम लोन देता है जिससे होम लोन सेगमेंट में इस बैंक की 34 परसेंट की भागीदारी है। यानी कि बैंकों की ओर से दिए जाने वाले होम लोन में सबसे ज्यादा 34% अकेले एसबीआई देता है। एसबीआई के इस काम में दिसंबर 2020 में सबसे ज्यादा तेजी आई जब बैंक ने सोर्सिंग, लोन स्वीकृति, उसे वितरित करने और सबसे तेज ग्रोथ दर्ज की गई। तब से एसबीआई ने इसे लगातार जारी रखे हुए है, तभी आम लोगों से लेकर सरकार तक को इस पर सबसे ज्यादा भरोसा है। इसका परिणाम है कि एसबीआई ने अभी हाल में 5 लाख करोड़ रुपये का होम लोन बिजनेस पूरा कर लिया। बैंक ने साल 2024 तक 7 लाख करोड़ का टारगेट सेट किया है।

English summary

SBI Is Giving Opportunity To Buy House in Cheap By 31 March 2021

For March 31, 2021, all types of home loan processing fees have been waived. SBI is offering home loans at an initial interest rate of 6.28% per annum.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X