For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टॉप 10 म्यूचुअल फंड स्कीम, जानिए कितना दिया रिटर्न

|

नई दिल्ली। शेयर बाजार में गिरावट आने से म्यूचुअल फंड का रिटर्न काफी कम हुआ है। इसी के चलते लोगों में डर बैठ गया है, और ऐसे लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करने से बचने लगे हैं। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। अगर गौर से देखा जाए तो अभी भी म्यूचुअल फंड की अच्छी स्कीमों का रिटर्न बैंकों की एपडी से दोगुना तक है। यही कारण है कि जो लोग म्यूचुुअल फंड में निवेश के फायदे जानते हैं, वह लोग लगातार निवेश कर रहे हैं, और फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आमलोग भी इस फायदे को समझें और फायदा उठाएं। आइये जानते हैं इक्विटी म्यूचुअल फंड की अच्छा रिटर्न देने वाली टॉप 10 स्कीम कौन सी हैं।

टॉप 10 म्यूचुअल फंड स्कीम, जानिए कितना दिया रिटर्न

टॉप 10 म्यूचुअल फंड स्कीम

1. मोतीलाल ओसवाल नॉस्डाक 100 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ने दिया है 5 साल में 18.60 फीसदी का रिटर्न।
2. एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने दिया है 5 साल में 16.87 फीसदी का रिटर्न।
3. मिरे एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड - रेगुलर प्लान ने दिया है 5 साल में 16.19 फीसदी का रिटर्न।
4. आदित्य बिड़ला सन लाइफ बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड ने दिया है 5 साल में 15.60 फीसदी का रिटर्न।
5. इंवेसको इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड ने दिया है 5 साल में 14.68 फीसदी का रिटर्न।
6. आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंडिया जेनेक्स्ट फंड ने दिया है 5 साल में 14.44 फीसदी का रिटर्न।
7. मोतीलाल ओसवाल मल्टीकैप 35 फंड ने दिया है 5 साल में 14.34 फीसदी का रिटर्न।
8. फ्रैंकलिन इंडिया फीडर फ्रेंकलिन यूएस अपॉर्चुनिटीज फंड ने दिया है 5 साल में 14.33 फीसदी का रिटर्न।
9. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड ने दिया है 5 साल में 14.20 फीसदी का रिटर्न।
10. एक्सिस फोकस्ड 25 फंड ने दिया है 5 साल में 14.12 फीसदी का रिटर्न।

नोट : म्युचुअल फंड स्कीम का रिटर्न 15 अक्टूबर 2019 तक है। यह रिटर्न सीएजीआर है यानी हर साल मिला रिटर्न।

यह भी पढ़ें : गोल्ड इंश्योरेंस : इसके बाद नहीं रहती है जेवर लुटने की चिंता

English summary

Top 10 mutual fund schemes that give the best returns mutual fund in hindi

Top 10 mutual fund schemes offering double returns from bank FDs. How safe is it to invest in mutual funds. Top mutual funds. How to invest in mutual funds. Tips to make profit from mutual funds.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X