For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यूटीआई म्यूचुअल फंड : आईपीओ लाने की तैयारी, मिलेगा निवेश का मौका

|

नई दिल्ली। यूटीआई असेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) आगामी मार्च से अप्रैल के बीच प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। यह आईपीओ 2,500 करोड़ रुपये से लेकर 3,000 करोड़ रुपये तक का हो सकता है। यूटीआई म्यूचुअल फंड कंपनी अपने इस आईपीओ के माध्यम से शेयर बेचेगी। इस आईपीओ को लाने के लिए निवेश बैंकरों से कंपनी की बातचीत अंतिम दौर में है।

यूटीआई म्यूचुअल फंड : आईपीओ लाने की तैयारी, जानें डिटेल

सेबी के नियम का पालन के लिए लाया जा रहा है आईपीओ

यूटीआई म्यूचुअल फंड में कई कंपनियों की हिस्सेदारी है। सेबी का कहना है कि यूटीआई म्यूचुअल फंड को अपने ढांचे में बदलाव कर नियमों के अनुकूल बनाना होगा। इसके बाद यूटीआई म्यूचुअल फंड आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। यदि किसी कंपनी में शेयरधारक के पास म्यूचुअल फंड कंपनी की 10 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी होती है, तो वह उसी आकार के दूसरे फंड में उतनी हिस्सेदार नहीं ले सकता। इसके बाद वह कंपनी बोर्ड में नहीं रह सकती है। यूटीआई म्यूचुअल फंड में 4 कंपनियों की हिस्सेदारी 18.5-18.5 फीसदी है। सेबी के नियमों के तहत यूटीआई में हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों को मार्च 2019 तक अपनी हिस्सेदारी घटाकर 10 फीसदी से नीचे लाना है।

यह भी पढ़ें : जानें बच्‍चे के नाम Mutual Fund खरीदने का तरीका, हो जाएगा करोड़पति

ये हैं यूटीआई म्यूचुअल फंड में

यूटीआई म्यूचुअल फंड में एलआईसी, एसबीआई, पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ौदा की हिस्सदेारी है। इनमें से हर कंपनी के पास 18.5 फीसदी हिस्सेदारी है। इनके अलावा अमेरिका की असेट मैनेजमेंट कंपनी टी रो प्राइस के पास यूटीआई एएमसी की बाकी 26 फीसदी हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें : इस Mutual Fund स्कीम ने भी बना दिया Crorepati, आपके लिए भी है मौका

English summary

UTI Mutual Fund set to launch IPO UTI mutual fund IPO may come this year

UTI Mutual Fund will soon get an opportunity to invest in an IPO. How to choose a good IPO for investment.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X