For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC: सस्ते में लाया भारत दर्शन पैकेज, जानिए क्या है खास

आईआरसीटीसी यात्र‍ियों के ल‍िए काफी अच्‍छा ऑफर लाया है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) 27 सितंबर से भारत दर्शन टूरिस्ट पैकेज की शुरूआत कर रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: आईआरसीटीसी यात्र‍ियों के ल‍िए काफी अच्‍छा ऑफर लाया है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) 27 सितंबर से भारत दर्शन टूरिस्ट पैकेज की शुरूआत कर रहा है। आपको बता दें कि यह पैकेज महात्मा गांधी की बर्थ एनिवर्सरी को देखते हुए शुरू किया जा रहा है, इस पैकेज के तहत टूरिस्ट महात्मा गांधी से संबंधित स्थानों के साथ-साथ गुजरात और मध्य प्रदेश के पर्यटक स्थल घूम पाएंगे। पैकेज के तहत महात्मा गांधी के जन्मस्थल पोरबंदर और अहमदाबाद में साबरमती आश्रम भी आएगा, जहां पर्यटक घूम पाएंगे। पैकेज में वडोदरा भी शामिल होगा, जहां टूरिस्ट सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा देख सकते हैं। यह यात्रा 8 रातों और 9 दिनों की होगी। वैष्णो देवी के लिए वंदे भारत चलाने का ऐलान, जानें किराया और सुविधाएं ये भी पढ़ें

जानें पैकेज का किराया

जानें पैकेज का किराया

जानकारी दें कि यात्रा रीवा (मध्य प्रदेश) से शुरू होगी। यात्रा के तहत इंदौर (ओंकारेश्वर), उज्जैन (महाकालेश्वर), अहमदाबाद, द्वारका, पोरबंदर, सोमनाथ और वड़ोदरा (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) आएंगे। पैकेज के लिए किराया स्लीपर क्लास के लिए 8,505 रुपये प्रति व्यक्ति और 3एसी लिए 10,395 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी होगा। एयरटेल डिजिटल टीवी का शानदार ऑफर, 6 महीने की फ्री सर्विस ये भी पढ़ें

यात्र‍ियों के पैकेज में ये रहेगा शामिल

यात्र‍ियों के पैकेज में ये रहेगा शामिल

अच्‍छी बात यह है कि पैकेज में रात को ठहरने की सुविधा के साथ, सुबह फ्रेश-अप होने के साथ प्योर वेजिटेरियन खाना, टूरिस्ट के लिए बस की सुविधा के साथ यात्रा से जुड़ी हर जानकारी शामिल होगी। टूर पर जाने वाले य्तारियों को यात्रा से दो दिन पहले ट्रेन में उनके सीट के कन्फर्म होने की जानकारी दी जाएगी। हालांकि, इस पैकेज में दर्शन के लिए टिकट, गाइड चार्ज शामिल नहीं होगा। यात्रियों को इसके लिए खुद से व्यवस्था करनी होगी।

वरिष्ठ नागरिकों को देना होगा ये सर्ट‍िफिकेट

वरिष्ठ नागरिकों को देना होगा ये सर्ट‍िफिकेट

ध्‍यान देने वाली बात यह है कि ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 69 वर्ष से ज्यादा है उन्हें अपने साथ किसी प्रमाणित डॉक्टर से 'फिट टू ट्रेवल' का मेडिकल कागजात लेकर चलना होगा। इसके अलावा यात्रियों को अपने साथ पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट या सरकार की ओर से जारी किए गए किसी आई कार्ड को लेकर चलना होगा। इसके अलावा हाल ही में खींचे गए कोई रंगीन फोटोग्राफ की भी जरूरत होगी। इनकी जरूरत वेरिफिकेशन के के समय पड़ेगी। भारत दर्शन यात्रा के लिए बोर्डिंग पॉइंट, रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी और देवास रहेगा। जबकि डिबोर्डिंग पॉइंट रतलाम, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, सीहोर, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और रीवा हैं। इस टूर की अवधि 27 सितंबर से 5 अक्टूबर 2019 तक है।

इस बैंक में जमा करें 500 रु, फ्री म‍िलेगा 5 लाख का बीमा और कैशबैक ये भी पढ़ेंइस बैंक में जमा करें 500 रु, फ्री म‍िलेगा 5 लाख का बीमा और कैशबैक ये भी पढ़ें

English summary

IRCTC Brings India Darshan Package Cheaply, know what Is Special

The Indian Railway Catering and Tourism Corporation is launching the Bharat Darshan Tourist Package from 27 September।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X