For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मंदी में लॉन्‍च हुई 1.35 लाख की इलेक्ट्रिक साइकिल

अब तक आपने इलेक्‍ट्रिक कार, स्‍कूटर, बाइक के बारे में सुना या देखा होगा। आज हम आपको इलेक्‍ट्र‍िक साइकिल के बारें में बतायेंगे।

|

नई द‍िल्‍ली: अब तक आपने इलेक्‍ट्रिक कार, स्‍कूटर, बाइक के बारे में सुना या देखा होगा। आज हम आपको इलेक्‍ट्र‍िक साइकिल के बारें में बतायेंगे। जी हां साइकिल बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी हीरो साइकिल ने भारत में यामाहा के साथ मिलकर एक इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 'लेक्ट्रो ईएचऐक्स20' (EHX20) नाम दिया गया है। बता दें कि कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली ब्रांडेड 'सेंटर ई-साइकिल' है। इसकी कीमत करीब 1.30 लाख रुपये है। जानकारी दें कि हीरो साइकिल पहले से ही भारत में लेक्ट्रो ब्रांड नाम के तहत कुछ हाइब्रिड इलेक्ट्रिक साइकिल बेचती है। भारत की अग्रणी साइकिल निर्माता कंपनी हीरो ई-साइकिल बाजार में उतारने वाली पहली कंपनी है। आधी से भी कम कीमत पर मिल रही बुलेट, जानें खरीदने का तरीका ये भी पढ़ें

 

कंपनी देगी पिकअप और ड्रॉपिंग सर्विस

कंपनी देगी पिकअप और ड्रॉपिंग सर्विस

बता दें कि ई साइकिल की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने साइकिल की बिक्री के बाद भी सर्विस देने का निर्णय लिया है। अगर आपकी साइकिल में कोई परेशानी होती है तो कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके आप जानकारी दे सकते हैं। कोई भी परेशानी होने पर कंपनी की तरफ से आपको होम पिकअप और ड्रॉपिंग सर्विस दी जाएगी। 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350S लॉन्च, कीमत 1.45 लाख रु ये भी पढ़ेंरॉयल एनफील्ड क्लासिक 350S लॉन्च, कीमत 1.45 लाख रु ये भी पढ़ें

एक बार चार्ज होने पर 80 किमी तक चलेगी
 

एक बार चार्ज होने पर 80 किमी तक चलेगी

हीरो मोटर एंड साइकिल्स के सीएमडी पंकज एम मुंजाल के मुताबिक, यह साइकिल एक बार चार्ज होने पर 80 किमी तक चलेगी। इस साइकिल में पावर मोटर सेंटर में दिया गया है। इस ई-साइकिल की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे चलाने के लिए किसी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होगी। साइकिल की लॉन्चिंग के मौके पर हीरो की तरफ से कहा गया कि दुनियाभर में ई-साइकल का मार्केट लगभग तीन लाख करोड़ रुपये का है। कंपनी की तरफ से ई साइकिल की बिक्री अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर की जाएगी। इसके लिए कंपनी लाइफस्टाइल चैनल का भी सहारा लेगी।

जियो तीन साल में दुनिया के टॉप 100 ब्रांड में होगा शामिल ये भी पढ़ेंजियो तीन साल में दुनिया के टॉप 100 ब्रांड में होगा शामिल ये भी पढ़ें

जानें इलेक्ट्रिक साइकिल की खासियत

जानें इलेक्ट्रिक साइकिल की खासियत

हीरो साइकिल की तरफ से देश में पहले ही लेक्ट्रो ब्रांड नाम से हाइब्रिड इलेक्ट्रिक साइकिल की बिक्री की जाती है। यामाहा साथ लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक साइकिल EHX20 में यामहा की तकनीक है और हीरो का डिजाइन है। इस बात की भी जानकारी दें कि फुल चार्ज होने में यह साढ़े तीन घंटे का समय लेती है। इसे टॉर्क, स्पीड और क्रैंक की ट्रिपल सेंसर टेक्नोलॉजी से पावर मिलती है। ई-साइकिल हाई शार्प पेडलिंग रेस्पॉंस / एसिस्ट और बेहतर पावर सपोर्ट देता है। साइकिल में पावर मोटर सेंटर में दिया गया है। साइकिल में 20 गियर दिए गए हैं। कंपनी की तरफ से इसकी कीमत 1.35 लाख रुपये तय की गई है। सीएमडी पंकज एम मुंजाल का कहना है कि यह नई ई-साइकिल भारतीयों को साइकिलिंग का नया अनुभव प्रदान करेगी। वहीं यामाहा मोटर के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हिरोयुकी ओटा ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट / ई-साइकिल को हाल के दिनों में सरकार से राहत मिली है। यह जरूरी है कि निर्माता ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज की पेशकश करें।

इन 5 ट्रैफिक न‍ियम को ना करें नजरअंदाज, नहीं तो कटेगा भारी चालान ये भी पढ़ेंइन 5 ट्रैफिक न‍ियम को ना करें नजरअंदाज, नहीं तो कटेगा भारी चालान ये भी पढ़ें

Read more about: hero हीरो
English summary

Yamaha And Hero Launch EHX20 Electric Bicycle

Hero Cycle together with Yamaha Motors launched the electric bicycle EHX20।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X