For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ज‍ियो लगातार 8वें महीने 4जी डाउनलोड स्‍पीड में रही आगे

रिलायंस जियो ने 4 जी डाउनलोड स्पीड के आंकड़ों में एक बार फिर बाजी मार ली है।

|

नई द‍िल्‍ली: रिलायंस जियो ने 4 जी डाउनलोड स्पीड के आंकड़ों में एक बार फिर बाजी मार ली है। जी हां दूरसंचार नियामक टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा अगस्त माह के लिए प्रकाशित औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के आंकड़ों में रिलायंस जियो ने एक बार आगे रही। जियो फाइबर : एक नजर में जानें सभी प्लानों का डिटेल और फायदा ये भी पढ़ें

ज‍ियो लगातार 8वें महीने 4जी डाउनलोड स्‍पीड में रही आगे

8 महीनों में जियो 4जी डाउनलोड स्पीड में शीर्ष स्थान पर

बता दें कि अगस्त महीने में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 21.3 एमबीपीएस रही जो जुलाई में 21 एमबीपीएस थी। इस साल के पहले 8 महीनों में जियो 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में शीर्ष स्थान पर रहा है। बता दें 2018 में भी रिलायंस जियो स्पीड के मामले में सबसे तेज 4जी ऑपरेटर था। 2018 के सभी 12 महीनों में जियो की 4जी औसत डाउनलोड स्पीड सबसे अधिक थी।

एयरटेल की 4जी डाउनलोड स्पीड लगातार गिर रही

हालांकि ट्राई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त में भारती एयरटेल की 4जी डाउनलोड स्पीड जुलाई में 8.8 एमबीपीएस के मुकाबले गिरकर 8.2 एमबीपीएस रह गई। भारती एयरटेल की 4जी डाउनलोड स्पीड लगातार गिर रही है। यह अप्रैल में 9.5 एमबीपीएस, मई में 9.3 एमबीपीएस, जून में 9.2 एमबीपीएस, जुलाई में 8.8 एमबीपीएस और अगस्त में यह 8.2 एमबीपीएस रही। हालांकि वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने अपने कारोबार का विलय कर लिया है और अब वोडाफोन आइडिया के रूप में काम कर रहे हैं पर ट्राई दोनों के आकंड़े अलग अलग दिखाता है।

आइडिया ने अगस्त में 4जी डाउनलोड स्पीड में गिरावट दर्ज की

दूसरी तरफ अगर आइडिया की बात करें तो अगस्त में 4जी डाउनलोड स्पीड में गिरावट दर्ज की यह जुलाई की 6.6 एमबीपीएस से गिरकर अगस्त में 6.1 एमबीपीएस रहा गई। वोडाफोन नेटवर्क की औसत 4 जी डाउनलोड स्पीड में कोई उतार चढ़ाव नही देखा गया। जुलाई की तरह अगस्त में भी यह 7.7 एमबीपीएस ही रही। अगस्त में 5.5 एमबीपीएस के साथ वोडाफोन औसत 4 जी अपलोड स्पीड के चार्ट में सबसे ऊपर रहा।

वोडाफोन की जुलाई में 4जी अपलोड स्पीड 5.8 एमबीपीएस

जबक‍ि वोडाफोन की अपलोड स्पीड जुलाई के मुकाबले कम आंकी गई। जुलाई में वोडाफोन की 4जी अपलोड स्पीड 5.8 एमबीपीएस थी। आइडिया और एयरटेल की अगस्त माह में औसत 4जी अपलोड स्पीड क्रमशः 5.1 एमबीपीएस और 3.1 एमबीपीएस नापी गई। दोनों ने औसत 4 जी अपलोड स्पीड में मामूली गिरावट दर्ज की। जबकि ज‍ियो में 4.4 एमबीपीएस औसत 4जी अपलोड स्पीड के साथ सुधार देखा गया।

English summary

Jio Continues To Lead In 4G Download Speed For 8th Consecutive Month

Reliance Jio has once again won the 4G download speed data।
Story first published: Tuesday, September 17, 2019, 15:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X