For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस बैं‍क के ग्राहकों को सस्ता कर्ज मिलेगा

सरकारी स्वामित्व वाले ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बता दें कि बैंक ने मंगलवार को कहा कि ग्राहक अब रेपो दर आधारित ब्याज पर आवास एवं वाहन ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: सरकारी स्वामित्व वाले ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बता दें कि बैंक ने मंगलवार को कहा कि ग्राहक अब रेपो दर आधारित ब्याज पर आवास एवं वाहन ऋण प्राप्त कर सकते हैं। जी हां ओबीसी के कस्टमर्स अब रेपो रेट से लिंक्ड ब्याज दरों यानी आरएलएलआर पर होम लोन और व्हीकल लोन ले सकेंगे। ये ब्याज दरें होम लोन के लिए 8.35 फीसदी और व्हीकल लोन के लिए 8.70 फीसदी से शुरू होंगी। बैंक ये पेशकश आरबीआई की रेपो रेट से लिंक्ड नए लॉन्च होम लोन और व्हीकल लोन वेएिंट के तहत करेगा। यह जानकारी ओबीसी द्वारा जारी एक बयान से सामने आई है। अच्‍छी खबर: इस बैंक ने सस्ता किया होम और ऑटो लोन ये भी पढ़ें

 

आरबीआई गवर्नर ने बैंकों से की थी अपील

आरबीआई गवर्नर ने बैंकों से की थी अपील

ओबीसी ने कहा कि कस्टमर्स के पास एलसीएलआर लिंक्ड ब्याज दर और रेपो रेट से लिंक्ड ब्याज दर पर लोन लेने का ऑप्शन होगा। इस पेशकश के जरिए बैंक रेपो रेट में बदलाव का तुरंत फायदा कस्टमर्स तक उचित और पारदर्शी तरीके से पहुंचा सकेगा। हाल ही में सोमवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों से अपील की थी कि वे अपने लोन और जमा दरों को रेपो रेट से लिंक करें। रेपो रेट वह ब्याज दर होती है, जिस पर आरबीआई बैंकों को शॉर्ट टर्म लोन देता है।

एसबीआई ने पहले ही लॉन्च किया रेपो रेट लिंक्ड होम लोन प्रॉडक्ट
 

एसबीआई ने पहले ही लॉन्च किया रेपो रेट लिंक्ड होम लोन प्रॉडक्ट

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई रेपो रेट लिंक्ड होम लोन प्रॉडक्ट जुलाई में लॉन्च कर चुका है। एसबीआई के रेपो रेट लिंक्ड होम लोन प्रॉडक्ट के लिए ब्याज दर का आधार रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट यानी आरएलएलआर है। बता दें कि आरएलएलआर तय करने के लिए बैंक रेपो रेट पर अपनी ऑपरेटिंग कॉस्ट जोड़ते हैं। एसबीआई में यह कॉस्ट मिनिमम 2.25 फीसदी है। रेपो रेट लिंक्ड होम लोन प्रॉडक्ट के तहत आरएलएलआर रेपो रेट+ 2.25 फीसदी है। रेपो रेट घटकर अभी 5.40 फीसदी है यानी एसबीआई का आरएलएलआर 7.65 फीसदी हुआ।

पैसों को सुरक्षित रखने के लिए एसबीआई ने ग्राहकों को दी सलाह ये भी पढ़ेंपैसों को सुरक्षित रखने के लिए एसबीआई ने ग्राहकों को दी सलाह ये भी पढ़ें

1 सितंबर से होगा लागू

1 सितंबर से होगा लागू

जानकारी दें कि रेपो रेट लिंक्ड होम लोन प्रॉडक्ट के लिए ब्याज दर आरएलएलआर + 40 bps से लेकर आरएलएलआर +110 bps तक है। इस आधार पर यह 8.05 फीसदी से लेकर 8.20 फीसदी तक होगी। यह रेट 1 सितंबर 2019 से लागू होगी। एसबीआई के नए विज्ञापन के मुताबिक, रेपो रेट लिंक्ड होम लोन प्रॉडक्ट के तहत 1 सितंबर से लागू होने वाली 8.05 फीसदी की मिनिमम ब्याज दर का फायदा मौजूदा आरएलएलआर होम लोन कस्टमर्स को भी होगा।

आरबीआई: एटीएम से जुड़े न‍ियमों में एक और बदलाव, ग्राहकों को मिलेगा फायदा ये भी पढ़ेंआरबीआई: एटीएम से जुड़े न‍ियमों में एक और बदलाव, ग्राहकों को मिलेगा फायदा ये भी पढ़ें

English summary

Oriental Bank Customers Will Also Get The Benefit Of Cheaper Interest Rate

After SBI, now the Oriental Bank of Commerce (OBC) has also implemented new RBI rules to give benefit to customers।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X