For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एसबीआई ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जरूर पढ़ें

भारतीय स्‍टेट बैंक आखिर क्‍यों एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड को हटाने की तैयारी कर रहा है जानिए यहां पर।

|

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कार्यरत रहता है। तो यदि आपका भी खाता स्‍टेट बैंक में है तो यह खबर आपको जरूर पढ़ना चाहिए। बता दें कि एसबीआई जल्‍द ही प्‍लास्टिक एटीएम कार्ड यानी डेबिट कार्ड को बंद कर सकता है। रिर्पोट के अनुसार बैंक ने इस योजना पर कार्य करना शुरु भी कर दिया है। इस पर बैंक की ओर से तेजी से काम भी किया जा रहा है। बता दें कि एसबीआई का यह लक्ष्‍य है कि 18 महीने के बाद सभी एटीएम कार्ड को बंद कर दिया जाए।

डेबिट कार्ड मुक्‍त देश बनाने की योजना

डेबिट कार्ड मुक्‍त देश बनाने की योजना

भारतीय स्‍टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया कि हमारी योजना डेबिट कार्ड को विदड्रा करने की है। हमें पूरी तरह से उम्मीद है कि हम इस योजना में कामयाब होंगे। डेढ़ साल बाद ये कार्ड काम करना बंद कर देंगे। इसके बाद सिर्फ डिजिटल पेमेंट सर्विस ही काम करेगी। उन्होंने बताया कि देश में 90 करोड़ डेबिट कार्ड और 3 करोड़ क्रेडिट कार्ड हैं।

<strong>एसबीआई अलर्ट: दान देने वालों के बैंक अकाउंट हो सकते हैं खाली</strong>एसबीआई अलर्ट: दान देने वालों के बैंक अकाउंट हो सकते हैं खाली

अब इस तरह से निकलेगा पैसा

अब इस तरह से निकलेगा पैसा

रजनीश कुमार ने बताया कि डिजिटल पेमेंट गेटवे 'YONO' प्लेटफॉर्म की डेबिट कार्ड मुक्त देश बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कुमार ने कहा कि योनो के जरिये एटीएम मशीनों से नकदी निकाली जा सकेगी। साथ ही आप खरीदारी भी कर सकेंगे। आपको बता दें कि बैंक पहले ही 68,000 'योनो कैशपॉइंट' को स्थापित कर चुका है और अगले 18 महीनों में इसे 10 लाख करने की योजना है।

<strong>एसबीआई ने ऑटो डीलर्स को दी ये खुशखबरी</strong>एसबीआई ने ऑटो डीलर्स को दी ये खुशखबरी

कब शुरु हुई योनो सर्विस

कब शुरु हुई योनो सर्विस

आपको बता दें कि एसबीआई ने इसी साल मार्च में 'योनो कैश' सेवा शुरू की है, जो ग्राहकों को बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा देता है। यह आसान होने के साथ ही सुरक्षित भी है। शुरुआत में यह सुविधा 16,500 एटीएम में उपलब्ध थी, धीरे-धीरे बैंक सभी एटीएम को इस सुविधा के लिए अपग्रेड कर रहा है।

एसबीआई अपने ग्राहकों को होम लोन से सबंधित दे रहा यह सुविधाएसबीआई अपने ग्राहकों को होम लोन से सबंधित दे रहा यह सुविधा

डेबिट कार्ड रखने की नहीं पड़ेगी जरुरत

डेबिट कार्ड रखने की नहीं पड़ेगी जरुरत

इस बारे में एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि आने वाले वर्षों में क्रेडिट कार्ड आपकी जेब में स्टैंड-बॉय के तौर पर होगा। आने वाले पांच साल में आपको जेब में प्लास्टिक कार्ड रखने की जरूरत महसूस नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी क्यूआर कोड भुगतान करने के लिए बेहद सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका है।

तो यदि एसबीआई की यह योजना सफल होती है तो जल्‍द ही हर जग‍ह दिखने वाले प्‍लास्टिक के एटीएम कार्ड अतीत की बात होगी। आज ही एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिवल सीजन पर लोन पर स्‍पेशल ऑफर देने की तैयारी की है। तो वहीं दूसरी ओर मंदी में चल रहे ऑटो सेक्‍टर को भी कर्ज माफी की ईएमआई भरने की डेट बढ़ा कर एक अच्‍छा कदम उठाया है।

तो यदि आपका भी खाता इस बैंक में है तो जल्‍दी से जल्‍दी इस पर बैंक से जाकर पूछताक्ष करें या फिर ऑनलाइन जानकारी प्राप्‍त करें ताकि आखिरी समय में मुसीबत से बच सकें।

English summary

SBI Plans TO Eliminate ATM Cards From Banking System

State Bank of India have aims to eliminate debit card or ATM card know why?
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X