For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हीरो ने लॉन्च किया 70000 रुपये से कम की इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप भी स्‍कूटर खरीदने जा रहे है तो ये खबर जरुर पढ़ लें। बता दें कि हीरो ने काफी सस्‍ते में इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को लॉच किया है। जो कि आपके बजट में ही अच्‍छी और खास फीचर में होगी।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप भी स्‍कूटर खरीदने जा रहे है तो ये खबर जरुर पढ़ लें। बता दें कि हीरो ने काफी सस्‍ते में इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को लॉच किया है। जो कि आपके बजट में ही अच्‍छी और खास फीचर में होगी। जी हां हीरो इलेक्ट्रिक इंडिया ने इलेक्ट्रिक रेंज को विस्तार देते हुए सोमवार को भारत में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए। इन स्कूटर्स का नाम ऑप्टिमा ईआर और एनवाईएक्स ईआर है। इस मौके पर कंपनी ने कहा कि वह बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) सेगमेंट में विस्तार की योजना बना रही है। आरबीआई: एटीएम से जुड़े न‍ियमों में एक और बदलाव, ग्राहकों को मिलेगा फायदा ये भी पढ़ें

बैटरी पर तीन साल की बिना शर्त वारंटी

बैटरी पर तीन साल की बिना शर्त वारंटी

हीरो इलेक्ट्रिक इंडिया के सीईओ, सोहिंदर गिल ने इस अवसर पर कहा कि ऑप्टिमा ईआर 68,721 रुपए और एनवाईएक्स 69,754 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा। दोनों स्कूटर्स की खासियत बताते हुए गिल ने कहा कि यह टू-व्हीलर्स लिथियम बैटरी पर चलते हैं। बैटरी साढ़े चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है और एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा सफर कराती है। वहीं उनका कहना हैं कि कंपनी बैटरी पर तीन साल की वारंटी दे रही है। हीरो एकमात्र ऐसी कंपनी है जो बैटरी पर तीन साल की बिना शर्त वारंटी दे रही है। आज इसकी कीमत 18 हजार रुपए हैं लेकिन कई वर्षों से इसकी कीमतों में गिरावट हो रही है। वहीं उन्होंने ये भी कहा क‍ि हर किसी ने दो-तीन सालों में लीथियम बैटरी की कीमत आधी होने की भविष्यवाणी की थी और यह संभव हो गया है।

जानें क्या है इसकी कीमत

जानें क्या है इसकी कीमत

वहीं अगर बात कीमत की करें तो नए Optima ER की कीमत 68,721 (एक्स शोरूम कीमत) रुपये रखी है जबकि Nyx ER की कीमत 69,754 (एक्स शोरूम कीमत) रुपये रखी है। ये कीमतें नॉर्थ ईस्ट को छोड़कर पूरे भारत के लिए हैं। नॉर्थ ईस्ट में Optima ER की कीमत 71,543 और Nyx ER की कीमत 72,566 रुपये है।

चार्जिंग और रेंज

चार्जिंग और रेंज

बात करें अगर चार्ज‍िंग कि तो हीरो इलेक्ट्रिक के दोनों नए ई-स्कूटर्स की बैटरी 4-5 घंटे में फुल चार्ज की जा सकती हैं। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर ऑप्टिमा ईआर 110 किलोमीटर और एनवाईएक्स ईआर 100 किलोमीटर तक चलेगा। दोनों नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने कहा है कि सही तरीके से देखभाल और रखरखाव करने पर इन स्कूटर में लगी बैटरी 5 साल तक चलेगी।

इसकी खास फीचर्स
बता दें कि ऑप्टिमा ईआर को ऑफिस गोइंग और कॉलेज स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। वहीं, Nyx ER को छोटे व्यवसायों, ई-कॉमर्स डिलिवरी एग्जिक्युटिव और रेंटल ई-बाइक्स के हिसाब से बनाया गया है। फीचर्स की बात करें, तो दोनों स्कूटर्स में अलॉय वील्ज, एलईडी हेडलाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, टेलेस्कोपिक सस्पेंशन और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

 

English summary

Hero Launches Two New Electric Scooters Know Price And Features

Hero Electric's new e-scooters Optima ER and Nyx ER are more range i.e. longer distance models।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X