For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत के चलते पाक में टमाटर 300 रु के पार, मचा हाहाकार

भारत से निर्यात रोकने का असर अब पाकिस्‍तान में देखने को म‍िल रहा है। इसका असर रोजमर्रा कि चीजों पर दिखने लगा।

|

नई द‍िल्‍ली: भारत से निर्यात रोकने का असर अब पाकिस्‍तान में देखने को म‍िल रहा है। इसका असर रोजमर्रा कि चीजों पर दिखने लगा। बात करें अगर टमाटर कि तो अब पाकिस्‍तान में 300 रुपये किलो तक इसकी कीमत पहुंच गयी। भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने भारत से होने वाले निर्यात पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इतना ही नहीं इसके चलते उसने भारत से अपने राजनयिक और व्यवसायिक संबंध खत्म करने का भी निर्णय लिया है। लेकिन उसका यह दाव उस पर ही भारी पड़ता जा रहा है। व्यापार खत्म करने का असर अब पाकिस्तान में नजर आने लगा है। धारा 370 : विरोध में पाकिस्तान ने भारत से तोड़ें व्यापारिक संबंध ये भी पढ़ें

 

पाकिस्तान में टमाटर का भाव 300 रुपये किलो

पाकिस्तान में टमाटर का भाव 300 रुपये किलो

भारतीय किसानों और व्यापारियों ने पाकिस्तान को अपने सामान निर्यात करने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही सरकार ने भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 200 फीसदी कर दी है। इसकी वजह से खास्ताहाल पाकिस्तान में टमाटर का भाव 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। टमाटर के दामों में अचानक इजाफे से पाकिस्तान के लोग सकते में हैं और पहले से ही महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए 300 रुपये किलो टमाटर खरीदना उनकी कमर टूटने जैसी स्थिति है।

भारत से टमाटर की सप्लाई खत्म होने के कारण कीमतों में इजाफा
 

भारत से टमाटर की सप्लाई खत्म होने के कारण कीमतों में इजाफा

टमाटर के दामों में इस कदर बढ़ोतरी से साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान के भारत से कारोबार खत्म करने के फैसले का नुकसान सीधे तौर पर पाकिस्तान के आम आवाम को ही उठाना होगा। दरअसल, भारत की तरह से रोजाना हरी सब्जियों और खासतौर पर टमाटर की एक बड़ी खेप पाकिस्तान भेजी जाती थी जिस वजह से वहां सब्जियों और टमाटर के दाम नियंत्रित रहते थे। लेकिन पाकिस्तान सरकार के कारोबार रोकने के फैसले के बाद अब भारत से टमाटर की सप्लाई खत्म हो गई है जिससे वहां टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। बता दें कि टमाटर व्यापार संघ के प्रेसिडेंट अशोक कौशिक के मुताबिक, अटारी-बाघा मार्ग से यहां से रोजाना 75 से 100 ट्रक टमाटर जा रहा था, लेकिन इस घटना के बाद ट्रेडर्स ने इसे रोक दिया है। वहीं दूसरी सब्जियों, फलों, कपास, धागे के कारोबारी भी इस मार्ग से बुकिंग बंद कर रहे हैं।

म‍िस कॉल देकर चुने पसंद के चैनल, इस डीटीएच ऑपरेटर ने लाई नई सर्व‍िस ये भी पढ़ें म‍िस कॉल देकर चुने पसंद के चैनल, इस डीटीएच ऑपरेटर ने लाई नई सर्व‍िस ये भी पढ़ें

इन चीजों की भी कीमतें बढ़ने लगी

इन चीजों की भी कीमतें बढ़ने लगी

व्यापारिक रिश्ते खत्म होने का असर केवल टमाटर की कीमत पर नहीं पड़ा है, बल्कि वहां आलू, प्याज समेत ज्यादातर हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं। अमूमन सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। पाकिस्तान की सब्जी मंडी में आलू के दाम में भी इजाफा हुआ है। जानकारी दें कि इससे पहले पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ कारोबार पर रोक लगा दी थी। उस समय भी वहां टमाटर और अन्य सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे थे।

बच्चों का खाता खोलने पर ये 4 बैंक देते है विशेष छूट, उठाएं फायदा ये भी पढ़ें बच्चों का खाता खोलने पर ये 4 बैंक देते है विशेष छूट, उठाएं फायदा ये भी पढ़ें

English summary

Tomato Price Touched 300rs KG In Pakistan

Tomato prices have caught fire in Pakistan after a complete ban on the goods exported from India।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X