For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सैमसंग गैलेक्सी M30 15 फीसदी डिस्काउंट के बाद 13,990 रुपये में खरीदें

अमेजन इंडिया पर प्राइम डे सेल 2019 का आज दूसरा और आखिरी दिन है।

|

नई द‍िल्‍ली: अमेजन इंडिया पर प्राइम डे सेल 2019 का आज दूसरा और आखिरी दिन है। जैसा कि हमने अपने कल की खबर में आपको बताया हैं कि इस सेल में लाखों प्रोडक्ट्स की पेशकश की गई है। लगातार तीसरा साल है जहां प्राइम डे सेल लगाया है, मगर पहली बार इसे 48 घंटो के लिए पेश किया गया है। जिसमें ग्राहकों को भारी भरकम छूट भी मिल रहा है। डिस्काउंट के साथ ई-टेलर बिक्री के दौरान 1000 नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रहा है। इस अमेजन इस सेल में कई प्रोडक्ट पर ढेरों डिस्काउंट दे रही है। जानकारी दें कि ये सेल 16 जुलाई यानी आज रात 12 बजे खत्म होगी। अगर आप प्राइम मेंबर नहीं है तो 129 रुपये मंथली पे करके सदस्यता ले सकते हैं। युवाओं को अमेजन का ऑफर, आधे दाम में ले पाएंगे प्राइम मेंबरशिप ये भी पढ़ें

जानें मोबाइल फोन की बेस्ट डील के बारे में
 

जानें मोबाइल फोन की बेस्ट डील के बारे में

  • वनप्सल 7 मिरर ब्ल्यू वेरिएंट जिसकी कीमत अमेजॉन पर 32,999 रुपये हैं। फोन एचडीएफसी कार्ड से खरीदने पर 1750 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वनप्सल 7 के साथ इसके प्रो वर्जन को भी लॉन्च किया गया था। सेल में एचडीएफसी कार्ड से वनप्सल 7 प्रो खरीदने पर 3500 कैशबैक मिल रहा है।
  • बात करें Nokia 6.1 Plus की तो 6जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट को प्राइम डे सेल में 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जानकारी दें कि आम दिनों में इस फोन की कीमत 20,499 रुपये रहती है।
  • वहीं सैमसंग गैलेक्सी M30 (Gradation Blue, 4+64 GB) की असल कीमत 16,490 रुपये है। 15 फीसदी डिस्काउंट के बाद प्राइम डे सेल में यह फोन 13,990 रुपये का मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी M20 (3+32GB) फोन 12 फीसदी डिस्काउंट के बाद 9,990 रुपये में मिल रहा है। जबकि इसकी असल कीमत 11,290 रुपये है।
  • वहीं Huawei Y9 को अमेज़न पर 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी आम दिनों में इसकी कीमत 18,990 रुपये है।

फ्ल‍िपकार्ट और अमेजन पर आज से सेल शुरू, सस्ते में खरीदारी करने का मौका ये भी पढ़ेंफ्ल‍िपकार्ट और अमेजन पर आज से सेल शुरू, सस्ते में खरीदारी करने का मौका ये भी पढ़ें

1 रुपए में अमेजन से खरीदें किराना के सामान

1 रुपए में अमेजन से खरीदें किराना के सामान

आपको इस बात से भी अवगत कराना चाहेंगे कि सेल में प्राइम नाउ पर ऑर्डर करने वालों को 2 घंटे में डिलीवरी मिलेगी। इतना ही नहीं अमेजन कई किराना के सामान सिर्फ 1 रुपए में बेच रही है। इस सेल में सैमसंग की गियर एस3 स्मार्टवॉच 28500 रुपए के बदले 15,990 रुपए में मिल रही है। वहीं बोस साउंडलिंक स्पिकर 19900 रुपए के बदले 13930 रुपए में मिल रहा है। अमेजन की सेल में इंटेल के गेमिंग लैपटॉप 47990 रुपए में मिल रहे हैं। वहीं कैनन का 1500डी डीएसएलआर कैमरा 34995 रुपए के बदले 21990 रुपए में मिल रहा है। अमेजन ने कहा है कि प्राइम डे सेल सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए है।

इन सारे प्रॉडक्‍ट्स पर म‍िलेगा छूट

इन सारे प्रॉडक्‍ट्स पर म‍िलेगा छूट

  • वन प्लस 7 मिरर ब्लू स्मार्टफोन अमेजन की सेल में 32999 रुपए में मिल रहा है।
  • वन प्लस 7 प्रो फोन 48999 रुपए में मिल रहा है।
  • सैमसंग एम40 कॉकटेल ऑरेंज 20490 रुपए के बदले 19990 रुपए में मिलेगा। एक्सचेंज पर 3000 रुपए अतिरिक्त डिस्काउंट।
  • आईफोन एक्सआर 76900 रुपए के बदले 49999 रुपए में मिलेगा।
  • वहीं सैमसंग एम30 स्मार्टफोन 13990 रुपए में मिलेगा। इस फोन की एमआरपी 16490 रुपए है।
  • रेडमी वाई3 (32 मेगापिक्सल कैमरा) वाला फोन 11,999 रुपए के बदले 8,999 रुपए में मिल रहा है।
  • वहीं MiA2 स्मारटफोन की कीमत सेल में 17499 रुपए से घटकर 9999 रुपए हो गई है।
  • नोकिया 6.1 प्सल 6जीबी रैम वाला मॉडल 20499 रुपए के बदले 11,999 रुपए में मिल रहा है।
  • रियलमी यू 1 जिसमें 25 मेगापिक्सल का कैमरा है ये फोन 12,999 रुपए के बदले 8,999 रुपए में मिल रहा है।
  • इको डॉट सिस्का 9वाट के स्मार्ट कलर बल्ब के साथ 2449 रुपए में मिल रहा है।
  • बता दें कि सेल में एमआई का एलईडी टीवी 17 फीसदी के डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसकी कीमत 12499 रुपए है।
  • इसके अलावा फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन पर 25 फीसदी का डिस्काउंट अमेजन दे रही है।
  • इसी तरह फ्रोस्ट फ्री रेफ्रीजरेटर्स पर भी 30 फीसदी का डिस्काउंट अमेजन दे रही है।
  • अमेजन ने फायर टीवी स्टिक की कीमत सेल में 3999 रुपए से घटाकर 2799 रुपए कर दी है।
  • अमेजन पे से मिलेगी छूट

    अमेजन पे से मिलेगी छूट

    इसके अतिरिक्त अगर आप अमेजॉन पे को ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल करते हैं तो 10 छूट मिलेगी। एक यूजर कम से कम 1,000 रुपये जोड़ सकता है और अधिक से अधिक से 200 रुपये के कैशबैक के लिए एलिजबल हो सकता है। इस बात की भी जानकारी दें कि कैशबैक अमेज़न पे अकाउंट में 20 जुलाई तक क्रेडिट किया जाएगा। इसके साथ ही प्राइम डे सेल में एचडीएफसी बैंक के कार्ड से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

Read more about: amazon अमेजन
English summary

Today Is The Second And The Last Day Of Amazon Sale, Don't Miss The Opportunity

E-commerce company Amazon is offering a lot of discount in Prime Day sale, Which you can only take advantage of till today।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X