For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

युवाओं को अमेजन का ऑफर, आधे दाम में ले पाएंगे प्राइम मेंबरशिप

ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन युवाओं के लिए खास ऑफर लेकर आई है।

|

नई दिल्‍ली: ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन युवाओं के लिए खास ऑफर लेकर आई है। इसमें 18 से 24 साल तक के युवाओं को अमेजन की सालाना प्राइम मेंबरशिप लेने पर ज्वाइनिंग फीस में 50 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। ऐसे युवा ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ लेने के लिए प्राइम मेंबर के लिए Amazon.in पर साइन अप करना होगा और अपनी उम्र को सत्यापित करना होगा। इस उम्र के युवा को सालाना प्राइम मेंबरशिप के लिए 999 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जिसमें 50 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।

प्राइम मेंबरशिप लेने पर म‍िलेगा ये फायदा

प्राइम मेंबरशिप लेने पर म‍िलेगा ये फायदा

जानकारी दें कि अमेजन के इस प्राइम मेंबरशिप के कई फायदे हैं। प्राइम मेंबर होने पर इन युवा ग्राहक को लाखों सामान या प्रॉडक्ट पर वन डे, टू डे फ्री डिलीवरी की सुविधा मुफ्त मिलती है। Amazon.in पर लगने वाले सेल या अन्य इवेंट में पहले एक्सेस और एंट्री मिलती है। अमेजन प्राइम म्यूजिक से अलेक्सा पर कभी भी ऐड फ्री गाने डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इसके अलावा करेंट और एक्सक्लूसिव मूवीज और टीवी शो, स्टैंड अप कॉमेडी, चर्चित बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्म, यूएस टीवी सीरीज, किड्स शो, सबसे अधिक बिकने वाली ई-बुक तक मुफ्त में एक्सेस मिलता है।

क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च करेगी फ्ल‍िपकार्ट, ग्राहकों को म‍िलेगा अन‍िल‍िम‍िटेड कैशबैक ये भी पढ़ें क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च करेगी फ्ल‍िपकार्ट, ग्राहकों को म‍िलेगा अन‍िल‍िम‍िटेड कैशबैक ये भी पढ़ें

18 साल से 24 साल के युवाओं को मिलेगा खास ऑफर

18 साल से 24 साल के युवाओं को मिलेगा खास ऑफर

इस बात की भी जानकारी दें कि अमेजन प्राइम इंडिया के डायरेक्टर और प्रमुख अक्षय साही ने कहा कि युवाओं के लिए इस ऑफर को प्राइम डे सेल (15-16 जुलाई) के समय पेश करते हुए हम काफी उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि युवा ग्राहक इस ऑफर का भरपूर लुत्फ लेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि युवाओं को आगामी प्राइम डे सेल में शॉपिंग का एक बेहतरीन अनुभव होने वाला है। इस खास ऑफर में 18 साल से 24 साल के युवाओं को www.amazon.in/prime पर विजिट करना होता है। बता दें कि आप अमेजन के ऐप पर भी विजिट कर सकते हैं।

गडकरी का यह एक आइडिया करेगा कमाल, भारत की अर्थव्यवस्था को होगा तीन तरफा फायदा ये भी पढ़ें गडकरी का यह एक आइडिया करेगा कमाल, भारत की अर्थव्यवस्था को होगा तीन तरफा फायदा ये भी पढ़ें

युवाओं के उम्र सत्यापित के ल‍िए आईडी कार्ड अन‍िवार्य

युवाओं के उम्र सत्यापित के ल‍िए आईडी कार्ड अन‍िवार्य

जानकारी दें कि यहां आपको youth offer बैनर से प्राइम एनुअल मेंबरशिप के लिए साइन अप करना होता है और 999 रुपये सब्सक्रिप्शन के तौर पर भुगतान करना होता है। ज‍िसका भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अमेजन पे से कर सकते हैं। यहां आपको अपनी उम्र सत्यापित करने के लिए पैन कार्ड, रेसिडेंशियल प्रूफ और एक फोटो अपलोड करने होंगे। जैसे ही आपकी डिटेल वेरिफाई हो जाएंगी, 500 रुपये का कैशबैक अगले 10 दिनों के अंदर आपके अमेजन पे बैलेंस अकाउंट में भेज दिया जाएगा।

अच्‍छी खबर: 18 हजार लोगों को नौकरी देगा इंफोसिस ये भी पढ़ें अच्‍छी खबर: 18 हजार लोगों को नौकरी देगा इंफोसिस ये भी पढ़ें

प्राइम डे सेल की शुरुआत 15 जुलाई से

प्राइम डे सेल की शुरुआत 15 जुलाई से

बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की प्राइम डे की सेल 15 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इस दौरान कंपनी 48 घंटों का विशेष सेल अभियान चलाएगी। इसमें अमेजन प्राइम के उपयोगकर्ताओं सदस्यों को खरीदारी, बचत और मनोरंजन के लिए इस साल 1,000 से अधिक नए उत्पाद पेश किए जाएंगे। इसमें स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और दैनिक उपयोग की चीजें शामिल होंगी। भारत सहित 18 देशों में प्राइम के 10 करोड़ सदस्य हैं। प्राइम नाऊ पर बेंगलुरु, मुंबई, नई दिल्ली और हैदराबाद जैसे शहरों में कई तरह के सामान की दो घंटे में तीव्र उपभोक्ता डिलीवरी की सुविधा दी जाती है।

अमेज़न ला रहा साल का सबसे बड़ा सेल, 1000 से ज्यादा नए प्रोडक्ट होंगे लॉन्च ये भी पढ़ें अमेज़न ला रहा साल का सबसे बड़ा सेल, 1000 से ज्यादा नए प्रोडक्ट होंगे लॉन्च ये भी पढ़ें

Read more about: amazon अमेजन
English summary

E-commerce Company Amazon Has Special Offer For The Youth Of The Country

Members of Amazon India Amazon Prime are getting half of the price for the youth of 18 to 24 years।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X