For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जाने माने उद्योगपति बीके बिड़ला का 95 वर्ष की उम्र में निधन

|

नई दिल्ली। नामी उद्योगपति समूह बिड़ला परिवार के वरिष्ठतम सदस्य बसंत कुमार बि़ड़ला का बुध्वार को निधन हो गया। वे 98 वर्ष के थे। कुमार मंगलम बिड़ला के दादाजी बसंत कुमार बि़ड़ला बसंत बिड़ला सेंचुरी टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन थे। बसंत कुमार बिड़ला 15 साल की उम्र में ही कारोबार में सक्रिय रूप से जुड़ गए थे। बसंत कुमार बिड़ला जाने माने उद्योगपति घनश्यामदास बिड़ला के सबसे छोटे बेटे थे।

केसोराम इंडस्ट्रीज में बने थे चेयरमैन
बसंत कुमार बि़ड़ला सबसे पहले केसोराम इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बने थे। यहीं से उन्होंने कई कारोबार में अपना हाथ अजमाया और समूह को आगे ले गए। जिन सेक्टर्स में उन्होंने समूह को नई ऊंचाई पर ले जाने में भूमिका निभाई उनमें कॉटन, विस्कॉस, पॉलिएस्टर, नायलॉन, रिफ्रेक्ट्री पेपर, शिपिंग, टायरकोर्ड, ट्रांसपेरेंट पेपर, सीमेंट, चाय, कॉफी, इलायची, केमिकल्स, प्लाईवुड शामिल हैं।

जाने माने उद्योगपति बीके बिड़ला का 95 वर्ष की उम्र में निधन

ये है परिवार की जानकारी
1995 में कुमार मंगलम बिड़ला के पिता आदित्य विक्रम बिड़ला का निधन हो गया था। वो बसंत कुमार बिड़ला के इकलौते पुत्र थे। उनके परिवार में दो बेटियां जयश्री मोहता और मंजूश्री खेतान हैं।

ममता बनर्जी ने दुख जताया
उनके निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रद्धांजलि दी है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, बीके बिड़ला के निधन से मुझे काफी दुख हुआ है। कई ट्रस्ट और संस्थानों के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में उनका उत्कृष्ट योगदान है।

यह भी पढ़ें : एचडीएफसी : 10,000 के निवेश को बना दिया 2.45 करोड़ रुपये

English summary

basant kumar birla passes away BK Birla dies at the age of 95

Basant Kumar Birla's most senior member of Birla family passes away.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X