For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए पेटीएम इस्तेमाल करना क्यों हुआ महंगा, ये है कारण

|

नई दिल्ली। अगर आप पेटीएम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये बुरी खबर है। अब पेटीएम इस्तेमाल करना महंगा हो गया है। अभी तक पेटीएम इस्तेमाल करने वालों को एमडीआर चार्ज नहीं देना होते थे, लेकिन अब कंपनी ये चार्ज ग्राहकों से वसूलेगी।

जानिए पेटीएम इस्तेमाल करना क्यों हुआ महंगा, ये है कारण

हर सेवा पर लगेगा चार्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रेडिट कार्ड्स के जरिए पेमेंट करने पर एक फीसदी, डेबिट कार्ड्स के जरिए 0.9 फीसदी और नेट बैंकिंग और यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के जरिए ट्रांजेक्शन पर 12 से 15 रुपये तक का चार्ज लगेगा। अभी तक यह चार्ज कंपनी खुद पे कर रही थी। लेकिन अब पेटीएम प्लेटफॉर्म पर होने वाले हर पेमेंट्स के लिए अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा। इसमें पेटीएम वॉलेट टॉप अप से लेकर यूटिलिटी बिल या स्कूल फीस पेमेंट और पिक्चर के टिकट की खरीदारी तक शामिल है।

आज से शुरू हो चार्ज को वसूलना

जानकारी के अनुसार पेटीएम ने अब कंज्यूमर्स पर ये चार्ज डालकर उसे वसूलना शुरू कर दिया है। हालांकि पेटीएम का कहना है कि, ग्राहकों से केवल एमडीआर चार्ज ही लिया जा रहा है। कंपनी का कहना है यह वह चार्ज जो बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां उससे वसूलती हैं। हालांकि पेटीएम ने कहा है कि वह ग्राहकों से कोई कन्वीनिएंस चार्ज नहीं ले रहे हैं।

क्या होता है ये एमडीआर चार्ज
एमडीआर चार्ज वह फीस है, जो दुकानदार डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर लेता है। एक तरह से यह डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की सुविधा पर लगने वाली फीस ही है। एमडीआर के नाम लिया गया पैसा दुकानदार को नहीं मिलती है। दुकनदार को यह फीस कार्ड से होने वाले हर पेमेंट के बदले में एमडीआर के रूप में चुकानी पड़ती है।

किसके पास जाता है एमडीआर का पैसा
क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान पर चार्ज की जाने वाली एमडीआर की रकम 3 हिस्सों में बंटी जाती है। सबसे बड़ा हिस्सा क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जारी करने वाले बैंक या वित्तीय संस्थान को मिलता है। इसके बाद कुछ हिस्सा उस बैंक या वित्तीय कंपनी को मिलता है, जिसकी प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीन दुकानदार के यहां लगी होती है। सबसे अंत में एमडीआर का कुछ हिस्सा पेमेंट कंपनी को मिलता है।

यह भी पढ़ें : जानें SBI हर सेवा की कितनी वसूलता है फीस

English summary

Paytm Services costlier for users today Paytm puts burden of MDR charge on users

Paytm services were expensive due to MDR charge. Paytm implemented the MDR charge.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X