For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

CAR कंपनियों के डूब गए 2.42 लाख करोड़, जानें कारण

|

नई दिल्ली। देश में लिस्टेड कार कंपनियों (India's car stocks) का सबसे बुरे दौर चल रहा है। पिछले 16 महीने में दौरान कार कंपनियों (Car companies) की मार्केट वैल्यू (Market value) करीब 2.42 लाख करोड़ रुपये (42 billion dollar) घट चुकी है। वहीं कई जानकारों का मानना है कि इन कार कंपनियों की दिक्कतें अभी भी खत्म होती नहीं लग रही हैं। कार कंपनियों की सबसे बड़ी दिक्कतों में एक है बैंकिंग सेक्टर से कार लोन का न मिल पाना।

CAR कंपनियों के डूब गए 2.42 लाख करोड़, जानें कारण

सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले सेक्टर में ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile sector)
देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile sector) इस वक्त सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले सेक्टरों में एक। मुम्बई शेयर बाजार (BSE) में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 19 सेक्टरों में यह एक है। ऑटो मोबाइल सेक्टर ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile sector) ने दिसंबर 2017 में अपना सर्वोच्च स्तर छुआ था, उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Bajaj Qute लांच, जानें 2.5 लाख की कार में क्या क्या है

बैंकिंग सिस्टम में पैसों की तंगी
देश के बैंकिंग सिस्टम (Banking system) में इस वक्त नगदी की तंगी (Cash crunch) है। इसके चलते ऑटो मोबाइल सेक्टर (Automobile sector) को लोन (loan) मिलने में दिक्कत हो रही है। इसका नतीजा है कि डीलरों के यहां कारों का स्टॉक् बढ़ता जा रहा है। लोगों को लोन आसानी से नहीं मिलने के चलते कार बिकना कठिन होता जा रहा है। जबकि पिछले साल तक यह दुनिया का सबसे तेजी से सेक्टर माना जा रहा था। शेयर बाजार में सूचीबद्ध मारुति (Maruti), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (Mahindra & Mahindra) के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन अगर जानकारों की राय मानी जाए तो आगे भी इस सेक्टर में दिक्कतें बनी रहेंगी।

2 कंपनियों का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा
मुम्बई शेयर बाजार के बीएसई ऑटो इंडेक्स (S&P BSE Auto Index ) में सूचीबद्ध 16 में से केवल 2 कंपनियां ही ठीक-ठाक प्रदर्शन कर पाई हैं। इनमें से एक है टाटा मोटर्स (Tata Motors) और दूसरी है बजाज ऑटो (Bajaj Auto)। बाकी कंपनियों का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है।

यह भी पढ़ें : जानें नई Alto के फीचर, महंगी कारों को दे रही है टक्कर

English summary

Car Companies Running Bad Time Problems still do not seem to end

Sale of cars falling due to difficulties of getting car loan.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X