For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नई Alto में सस्ते में मिल रहे महंगी कारों वाले फीचर

|

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ऑल्टो (Alto) का नया वर्जन (New version) लांच किया है। इस कार (car) में कई ऐसे फीचर दिए हैं, जो महंगी कारों (Expensive cars) में मिलते हैं। ऑल्टो (Alto) के इस नए वर्जन में BS VI इंजन के अलावा नए सेफ्टी फीचर्स (New safety features) भी जोड़े गए हैं। यही नहीं कंपनी ने ऑल्टो (Alto) में इतने फीचर जोड़ने के बाद भी इसकी शुरुआती कीमत (Starting price of new alto) दिल्ली में एक्स शोरूम 2.93 लाख रुपये ही रखी है।

नई Alto में सस्ते में मिल रहे महंगी कारों वाले फीचर

नई ऑल्टो की दिल्ली में एक्स शोरूम दिल्ली कीमत (New Alto ex-showroom Price in Delhi)

-New Alto BS VI Std- 2,93,689 रुपये
-New Alto BS VI LXI- 3,50,375 रुपये
-New Alto BS VI VXI- 3,71,709 रुपये

नई ऑल्टो के सेफ्टी फीचर्स (New Alto Safety Features)
मारुति ने नई ऑल्टो (Alto) में कई सेफ्टी फीचर जोड़े हैं।

-इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) सिस्टम के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
-रिवर्स पार्किंग सेंसर (Reverse parking sensor)
-ड्राइवर एयरबैग (Driver airbag)
-स्पीड अलर्ट सिस्टम (Speed alert system)
-सीट बेल्ट रिमाइंडर (Seat belt reminder)

यह भी पढ़ें : Bajaj Qute लांच, जानें 2.5 लाख की कार में क्या क्या है

नई ऑल्टो का इंजन स्पेसिफिकेशन (New Alto engine specification)
नई ऑल्टो (Alto) में 796 CC का 3 सिलिंडर इंजन लगा हुआ है। यह 47.3 bhp पॉवर जनरेट करता है। हालांकि इसकी मोटर को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर अपग्रेड किया गया है। एग्जॉस्ट सिस्टम को काफी एडवांस किया गया है, ताकि यह BS 6 एमिशन नॉर्म्स (Emission Norms) को पूरा किया जा सके।

नई ऑल्टो (Alto) की डिजायनिंग पर हुआ है काफी काम
नई Alto की स्टाइल की बात करें तो इसमें शार्पर हैडलैंप्स के साथ नए फ्रंट ग्रिल लगाए गए हैं। फ्रंट बंपर को रिडिजाइन किया गया है और हनीकॉम्ब ग्रिल के साथ लार्ज एयरडैम दिया गया है।
नई ऑल्टो (Alto) के इंटीरियर (New alto interior) की बात करें तो सीट और डैशबोर्ड को रिडिजाइन किया गया है। डैशबोर्ड को ड्युअल टोन फिनिश दिया गया है। नई ऑल्टो (Alto) में नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जिसे स्मार्ट प्ले डॉक नाम दिया गया है! इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर है और यह यूजर के स्मार्टफोन को टचस्क्रीन के तौर पर इस्तेमाल करता है। इसके अलावा नई ऑल्टो (Alto) में कीलेस फीचर (Keyless feature in the new Alto) भी जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें : Car Insurance की 10 बड़ी बातें, जानेंगे तो बचेगा नुकसान

Read more about: car कार
English summary

Maruti launches new version of Alto added Features like expensive cars

Know the new Alto rate and security features.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X