For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car Insurance की 10 बड़ी बातें, जानेंगे तो बचेगा नुकसान

|

नई दिल्ली। कार (car) खरीदने के पहले जैसे उसके बारे में जानकारी लेते हैं अगर उसी तरह की जानकारी कार बीमा (Car Insurance) के बारे में भी कर ली जाए दोहरा फायदा हो सकता है। एक तो यह सस्ता मिल जाएगा दूसरा इस बीमा में ग्राहक को ज्यादा सुविधाएं भी मिल सकती हैं। इसलिए कार इंश्योरेंस (Car Insurance) के बारे में पहले जान लेना बेहतर होता है। वाहन बीमा (vehicle insurance) लेने के पहले अगर कुछ जरूरी जानकारी जुटा जी जाए तो बाद की कई दिक्कतें बच सकती हैं। इसलिए कार बीमा लेने के पहले 10 महत्वपूर्ण बातें (10 Important Things for Car Insurance) जान लेना जरूरी है।

Car Insurance की 10 बड़ी बातें, जानेंगे तो बचेगा नुकसान

जानें कितने तरह की होती हैं कार बीमा पॉलिसियां (various types of car Insurance Policies)

आमतौर पर लोगों को पता नहीं होता है कि कार बीमा की कई तरह की पॉलसियां होती हैं। लोग अक्सर कार बीमा (Car Insurance) को सिर्फ अपनी कार और खुद की बीमा पॉलिसी से जोड़ते हैं। लेकिन, कार बीमा हो या अन्य कोई वाहन बीमा, अलग-अलग तरह के जोखिमों से सुरक्षा के लिए अलग-अलग तरह की पॉलिसियां लेने की सुविधा प्रदान करता है। यह मूलता 4 तरह की होती हैं।

-थर्ड पार्टी बीमा (Third Party Legal Liability)
-कांप्रिहेंसिव बीमा (Comprehensive insurance)
-व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (Personal accident cover)
-एड ऑन बीमा सुरक्षा (Add On Coverages)

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस से औरों के नुकसान की भरपाई (Third party insurance for liabilities of others)
 

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस से औरों के नुकसान की भरपाई (Third party insurance for liabilities of others)

कार (car) हो या अन्य कोई वाहन अगर उसका कोई बीमा नहीं है तो थर्ड पार्टी बीमा (third party insurance) करवाना कानूनन जरूरी है। थर्ड पार्टी बीमा (Third party insurance) ऐसी बीमा पॉलिसी है, जिसमें वाहन से किसी अन्य व्यक्ति को या उसकी संपत्ति (अन्य वाहन भी शामिल) को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाता है। ऐसे नुकसानों में सामने वाले को आई गंभीर चोट, विकलांगता, या मौत भी शामिल होती है। अगर आपने थर्ड पार्टी बीमा (Third Party Insurance) नहीं करवाया है, तो ऐसे हादसों के बाद आप भारी आर्थिक मुसीबत में ​घिर सकते हैं। भले ही नुकसान की स्थिति में वाहन आप चला रहे हों या आपके परिवार का कोई सदस्य, आपके किसी मित्र या कर्मचारी (driver) के गाडी चलाने की स्थिति में भी थर्ड पार्टी बीमा (third party insurance) फायदेमंद रहता है। हालांकि थर्ड पार्टी बीमा (third party insurance) से वाहन को हुए नुकसान के लिए क्लेम (Claim) नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें : और महंगा हो सकता है Car-बाइक का बीमा, जानें कितना बढ़ा प्रीमियमयह भी पढ़ें : और महंगा हो सकता है Car-बाइक का बीमा, जानें कितना बढ़ा प्रीमियम

कांप्रिहेंसिव बीमा (Comprehensive cover for your own car)

कांप्रिहेंसिव बीमा (Comprehensive cover for your own car)

अपने और अपनी कार (car) के ​लिए होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बीमा सुरक्षा अलग से लेनी होती है। इसे कांप्रिहेंसिव बीमा (comprehensive insurance cover) कहते हैं। कांप्रिहेंसिव बीमा (comprehensive insurance) हादसे के कारण हुए नुकसान के अलावा वाहन चोरी होने पर भी मुआवजा दिलाता है। कांप्रिहेंसिव बीमा (comprehensive car insurance cover) होने पर आपको किसी प्राकृतिक हादसे (natural disaster) या मनुष्य के कारण आई आपदा (human calamities) से हुए नुकसान पर भी क्लेम मिल सकता है। ऐसी घटनाओं में सड़क हादसा (Road accident), कार में आग लग जाना (fire), प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) जैसे कि भूकंप (earth quake), भूस्खलन (Landslide), बाढ (Flood), आंधी-तूफान (Storm-hurricane), बिजली गिरना (lightning) वगैरह शामिल होती हैं। इसके अलावा मनुष्य के कारण होने वाली आपदाओं में आगजनी (fire), दंगे (riots) आतंकी हमला (terrorist attacks), विस्फोट (explosion),चोरी (theft) जैसों हादसों के बाद भी क्लेम मिल सकता है।

व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (Personal accident cover for Yourself)
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (personal accident cover) कोई भी आपनी कार (car) में सवार अन्य लोगों के लिए ले सकते हैं। अन्य यात्रियों के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (personal accident cover) गाडी में मौजूद सीटों की क्षमता के हिसाब से मिलता है।


अन्य जोखिमों के लिए जुडवा सकते हैं एड ऑन (additional covers through Add ons)

वाहन बीमा कंपनियां कुछ अन्य तरह की छोटी-छोटी सहायक बीमा सुरक्षाएं भी उपलब्ध कराती हैं। इन्हें एड ऑन (Add On) बीमा सुरक्षा कहते हैं। हर एड ऑन (Add On) आपको एक नई तरह की बीमा सुरक्षा देता है। इसके तहत वाहन का कोई पार्ट बदलने के बाद भी डेप्रिशिएशन (depreciation) न लागू होने और पूरा क्लेम पाने के लिए जीरो डेप्रिशिएशन (Zero Depreciation) एड ऑन (add ons) जुडवा सकते हैं। इसी तरह चाभियां खोने के लिए, टायरों के पंचर होने, फटने पर बीमा सुरक्षा का अलग से एड ऑन (Add On) जुडवा सकते हैं। इसके अलावा कार (car) में मौजूद अन्य कीमती सामानों जैसे कि लैपटॉप (Laptops), एलईडी, म्यूजिक सिस्टम, मोबाइल फोन (Mobile Phones) वगैरह को नुकसान पहुंचने पर भी भरपाई के लिए एड ऑन (Add On) जुडवाया जा सकता है। हालांकि हर Add On के साथ आपके बीमा किस्त (Insurance Premium) बढ़ती जाती है।

सस्ते प्रीमियम पर न जाएं, सुविधाएं देखें (Don,t seek only low premium, loog coverages)

सस्ते प्रीमियम पर न जाएं, सुविधाएं देखें (Don,t seek only low premium, loog coverages)

कम प्रीमियम (Low Premium) को आधार बनाकर किसी पॉलिसी को न खरीदें। उसके साथ मिल रही बीमा सुरक्षाओं (Coverages) की भी तुलना करनी चाहिए। कई बार मामूली सा प्रीमियम (Premium) ज्यादा देकर अच्छा बीमा कवरेज लिया जा सकता है। रही हो।

जानें कैसे तय होता है कार इंश्योरेंस का प्रीमियम (Car Insurance Premium)

कार के इंजन की क्षमता (capacity of vehicle)
आपके कार इंश्योरेंस (Car Insurance) की प्रीमियम कार (car) के इंजन की क्षमता (cubic capacity) के आधार पर तय होता है।

जानें कार की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (Insured Declared Value of car)
आपकी कार का इंश्योरेंस प्रीमियम, उसकी इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (Insured Declared Value) यानी आईडीवी (IDV) पर निर्भर करती है। इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (Insured Declared Value) दरअसल वह अधिकतम रकम होती है, जिसका आप क्लेम (Claim) कर सकते हैं।

नो क्लेम बोनस से बचाएं प्रीमियम (No Claim Bonus Can lower Premium)

नो क्लेम बोनस से बचाएं प्रीमियम (No Claim Bonus Can lower Premium)

कार (car) का बीमा लेने वालों को साल के दौरान कोई भी क्लेम (Claim) न करने के बदले नो क्लेम बोनस (No Claim Bonus) यानी एनसीबी (NCB) मिलता है। इसकी बदौलत आप अपना वाहन बीमा का प्रीमियम (Premium) 5 से 10 प्रतिशत तक कम करा सकते हैं। लेकिन, एक साथ ​अधिकतम 5 सालों के नो क्लेम बोनस (No Claim Bonus) का ही फायदा लिया जा सकता है।

बंडल्ड कार इंश्योरेंस से कम करें प्रीमियम (Bundled car insurance for Lower Premium)

अगर आपके पास एक से ज्यादा कारें (cars) हैं तो आप बंडल्ड कार इंश्योरेंस त्रBundled car insurance) ले सकते हैं। किसी एक ही बीमा कंपनी से इस तरह का बंडल्ड कार इंश्योरेंस (Bundled car insurance) लेने पर आपको अपनी सभी कारों (car) के बीमा प्रीमियम (insurance premium) में छूट मिलती है। लेकिन, ऐसा तभी संभव होता है जब सभी कारें एक ही नाम पर हों।

डीलर से इंश्योरेंस लेना जरूरी नहीं (Dealer's insurance Offer is not compulsory)
कार (car) खरीदते समय, कार डीलर (car dealer) इंश्योरेंस (insurance) भी देने की कोशिश करते हैं। आमतौर पर सभी कार (car) कंपनियां किसी न किसी बीमा कंपनी से गठबंधन (Collaboration) करके वाहन के साथ बीमा पॉलिसी भी देती हैं। लेकिन, ऐसा बीमा लेना आपके लिए जरूरी नहीं है। आपको कुछ अच्छी बीमा कंपनियों के प्लान की जानकारी करनी चाहिए। इसके बाद जो प्लान आपको आपकी जरूरतों के हिसाब से सबसे अच्छा लगे, उसे ही कार (car) के साथ लेना चाहिए।

कैशलेस सुविधा की जानकारी जरूर करें (Cashless Facility at the Affiliated Garage)

कार (car) का बीमा लेते वक्त कैशलेस सुविधा (Cashless Facility) के बारे में पूरी जानकारी कर लेना चाहिए। यह सुविध कैशलेस (Cashless) इलाज की ही होती है। इस तरह के बीमा में वाहन इंश्योरेंस कंपनियां कैशलेस रिपेयरिंग (Cashless Repairing) की सुविधा देती हैं। लेकिन, यह सुविधा वे उन्हीं गैराजों में देती हैं, जिनसे उनका समझौता (Collaboration) होता है।

AC का बिल घट जाएगा 20 फीसदी तक, कमरे में करें ये मामूली बदलावAC का बिल घट जाएगा 20 फीसदी तक, कमरे में करें ये मामूली बदलाव

Read more about: कार car
English summary

10 tips to find the best car insurance how to Get the Cheapest Car Insurance

What important things should be taken before Buying car insurance. How To Compare Car Insurance Policies, Tips for Cheap and good Car Insurance.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X