For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bajaj Qute : आज लांच होगी TATA Nano से भी छोटी Car, जानें कीमत और फीचर्स

|

नई दिल्ली। टाटा नैनो (TATA Nano) से भी छोटी कार (car) बजाज क्यूट (Bajaj Qute) आज यानी 18 अप्रैल को लांच होगी। यह देश की पहली क्वाड्रिसाइकल (quadricycle) है। इसका डिजाइन थ्री-व्हीलर रिक्शा और एक चार पहिया वाहन के बीच का है। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) इसका दूसरे देशों में निर्यात करेगी। बजाज क्यूट (Bajaj Qute) को सबसे पहले 2012 के ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में पेश किया गया था। बजाज क्यूट (Bajaj Qute) पेट्रोल वर्जन जहां 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी वहीं CNG वैरिएंट 1 kg में से 43 किमी तक चलेगी।

 
Bajaj Qute : आज लांच होगी TATA Nano से भी छोटी Car

ये हो सकती है कीमत
बजाज क्यूट (Bajaj Qute) का भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में इस्तेमाल सुविधाजनक होगा। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 2.64 लाख रुपये और CNG वेरिएंट की कीमत 2.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के आसपास होगी।

 

सरकार ने अलग से दी है मंजूरी
कार और ऑटो के बीच एक नए वर्ग के वाहन को सरकार ने मंजूरी दी है। पिछले साल परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों के इस नए वर्ग के निर्माण को मंजूरी दी है, जिसे क्वाड्रिसाइकल कहा जाता है। इस मंजूरी के बाद ही बजाज क्यूट (Bajaj Qute) का निर्माण और उत्पादन शुरू हो सका। इस क्वाड्रिसाइकल (quadricycle) का इस्तेमाल कमर्शियल और पर्सनल उपयोग दोनों तरह से किया जा सकेगा।

ये है स्पेसिफिकेशन
बजाज क्यूट (Bajaj Qute) में पावर स्पेसिफिकेशन के तौर पर 216 cc, सिंगल-सिलेंडर, ट्विन-स्पार्क इंजन दिया गया है। यइ इंजन मोनो-फ्यूल है। इसके चलते यह कि यह या तो पेट्रोल इंजन के साथ या फिर CNG इंजन के साथ लांच होगी। जहां पेट्रोल वर्जन में यह 5500 rpm पर 13 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 18.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG इंजन के साथ यह 10bhp की पावर और 16Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

यह भी पढ़ें : Car Insurance लेने से पहले अब जानें ये 10 बड़ी बातें, होगा फायदा

Read more about: bajaj car बजाज कार
English summary

bajaj qute quadricycle will launch in india on 18 april 2019

What is the smallest car in the country? Tata Nano or Bajaj Qute.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X