For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आज है Polycab IPO में निवेश का मौका, ये है डिटेल

|

नई दिल्ली। वायर और केबल बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड (polycab india limited) का आईपीओ (IPO) खुल चुका है, जिसमें आज तक यानी 9 अप्रैल 2019 तक निवेश किया जा सकता है। पॉलिकैब इंडिया लिमिटेड (polycab india limited) इस आईपीओ (IPO) से 1,345.26 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है। पॉलीकैब इंडिया (polycab india) 25 एंकर निवेशकों से 538 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 401 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

आज है Polycab IPO में निवेश का मौका, ये है डिटेल

पॉलीकैब इंडिया (polycab india) का प्राइस बैंड (Price band)
पॉलीकैब इंडिया (polycab india) के इस आईपीओ (PIO) का प्राइस बैंड (Price band) 533-538 रुपये है। इस आईपीओ में कंपनी 400 करोड़ रुपये के ताजा शेयर कर रही है, जबकि 1,75,82,000 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रखे गए हैं। कर्मचारियों के लिए 1,75,000 शेयर रिजर्व सुरक्षित रखे गए हैं। कंपनी कर्मचारियों को निवेश करने पर 53 रुपये प्रति शेयर की छूट दे रही है।

पॉलीकैब इंडिया (polycab india) का क्या है कारोबार
पॉलीकैब इंडिया (polycab india) का विस्तृत रेंज में वायर और केबल की मैन्यूफैक्चरिंग के साथ इनकी बिक्री भी करती है। कंपनी पावर केबल, कंट्रोल केबल, इंट्रूमेंटेशन केबल, सोलर केबल, बिल्डिंग वायर और फ्लेक्सिबल केबल के कारोबार में सक्रिय है। पॉलिकैब इंडिया की क्षमता सालाना 33 लाख किमोमीटर केबल और वायर बनाने की है। कंपनी के पास केबल और वायर के लिए 20 और एफएमईजी के लिए 4 प्लांट हैं।

पॉलीकैब इंडिया (polycab india) इस पैसे से क्या करेगी
पॉलीकैब इंडिया (polycab india) आईपीओ (IPO) से जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, बढ़ती कामकाजी पूँजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगी। कोटक महिंद्रा कैपिटल, ऐक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, आईआईएफएल होल्डिंग्स और यस सिक्योरिटीज कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन करेंगी। इश्यू के बाद कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) तथा एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध (listed) होगा।

यह भी पढ़ें : ये है Amit Shah की कमाई का सीक्रेट, आप के लिए भी है मौका

English summary

Investment opportunity in IPO of polycab india limited know everything

This is the complete information about the IPO of polycab india limited.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X