For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jet Airways का शेयर लगातार भर रहा उड़ान, 6 माह की ऊंचाई पर

|

नई दिल्ली। लगातार गिरावट का रुख कर रहा जेट एयरवेज का शेयर आज लगातार दूसरे दिन उड़ान भरता नजर आया। जेट एयरवेज लिमिटेड (Jet Airways Ltd) का शेयर मंगलवार को बीएसई में करीब 6.48 फीसदी बढ़ा और यह 16.50 रुपये बढ़कर 271 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में जेट एयरवेज लिमिटेड (Jet Airways Ltd) का शेयर करीब 6.61 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। आज इसका शेयर 16.80 रुपये बढ़कर 270.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। जेट एयरवेज के शेयर का यह 2 महीने का ऊंचाई का स्तर है।

 
Jet Airways का शेयर लगातार भर रहा उड़ान, 6 माह की ऊंचाई पर

सोमवार को भी आई थी तेजी
बीते शुक्रवार यानी 22 मार्च को जेट एयरवेज का शेयर करीब 224 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। वहीं सोमवार को शेयर करीब 15.5 फीसदी मजबूत हुआ और 254.50 रुपये के रेट पर बंद हुआ।

 

मार्केट कैप करीब 590 करोड़ का इजाफा
मंगलवार को शेयर का रेट करीब 276.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। इस रेट पर कंपनी का मार्केट कैप 3146 करोड़ रुपये हो गया था, जबकि 2 कारोबारी दिन के पहले यह करीब 2556 करोड़ रुपये था। इस तरह इसमें दो दिनों के अंदर ही 590 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। हालांकि बाद में कंपनी का शेयर अपनी अधिकतम ऊंचाई से थोड़ा गिरकर कर बंद हुआ।

कभी महंगा होता था कंपनी का शेयर
अप्रैल 2005 में कंपनी के एक शेयर का भाव 1324 रुपये था। वहीं 651 रुपये का भाव पिछले 52 हफ्तों का हाई है, वहीं 163 रुपये का स्तर इसका लो है।

यह भी पढ़ें : Naresh Goyal : मां के जेबर बेच खड़ी की थी jet airways, आज खुद हवा हो गए

English summary

Jet Airways shares steadily rising Jet Airways shares at 6 months high

Since Naresh Goyal's resignation from Jet Airways, the company's stock is rising sharply.
Story first published: Tuesday, March 26, 2019, 16:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X