For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Videocon d2h लाया 5 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर

|

नई दिल्ली। वीडियोकॉन डी2एच (Videocon d2h) जबरदस्त ऑफर लेकर बाजार में आया है। यह कंपनी अब डिश टीवी (Dish TV) का हिस्सा है। इस ऑफर के चलते ग्राहक अब 5 महीने तक किसी भी डीटीएच प्लान (DTH Plan) का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन (Subscription) पा सकते हैं। अपने ग्राहकों के लिए कंपनी ने यह योजना पेश की है, जिसका फायदा कोई भी ग्राहक उठा सकता है।

Videocon d2h लाया 5 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर

ऐसे मिलेगा फायदा
-3 महीने का प्लान लेने पर 7 दिन के लिए डीटीएच (DTH) योजनाओं की मुफ्त सदस्यता मिलेगी।
-6 महीने का प्लान लेने पर 15 महीने के लिए डीटीएच योजनाओं (DTH Plan) की मुफ्त सदस्यता मिलेगी।
-11 महीने का प्लान लेने पर 1 महीना (30) दिन के लिए डीटीएच योजनाओं की मुफ्त सदस्यता मिलेगी।
-22 महीने का प्लान लेने पर 2 महीना (60) दिन के लिए डीटीएच योजनाओं की मुफ्त सदस्यता मिलेगी।
-33 महीने का प्लान लेने पर 3 महीना (90) दिन के लिए डीटीएच योजनाओं की मुफ्त सदस्यता मिलेगी।
-44 महीने का प्लान लेने पर 4 महीना (120) दिन के लिए डीटीएच योजनाओं की मुफ्त सदस्यता मिलेगी।
-55 महीने का प्लान लेने पर 5 महीना (150) दिन के लिए डीटीएच योजनाओं की मुफ्त सदस्यता मिलेगी।

लंबी अविध का प्लान लेने पर ज्यादा फायदा
इस योजना में जितनी अवधि जितनी अवधि का प्लान लिया जाएगा उतना ही फायदा होगा। 5 महीने की मुफ्त DTH सदस्यता का लाभ उठाने के लिए, D2h उपयोगकर्ताओं को एक ही बार में 55 महीने की लंबी योजनाओं का विकल्प चुनना होगा। सबसे छोटी 3 महीने की लंबी योजना है, जो आपको 7 दिन की मुफ्त सदस्यता दिलाएगी।

केबल यूजर्स के लिए लॉन्ग टर्म प्लान
ट्राई के बदलाव के बाद बाजार में यह भ्रम फैला था कि सभी लम्बे समय की योजनाएं खत्म हो जाएंगी। लेकिन यह सच नहीं है। अब TRAI ने साफ किया कि सभी दीर्घकालिक योजनाएं काम करती रहेंगीं। एक बार जब ये लम्बे समय वाली योजनाएं समाप्त हो जाएंगी, तब ग्राहक को नया प्लान चुनने को कहा जाएगा। इस बीच टाटा स्काई ने सभी दीर्घकालिक योजनाओं को हटा दिया है, लेकिन टाटा स्काई ने नई योजनाएं जारी की हैं और उन्हें चुनने का विक्ल्प ग्राहकों को दिया है। इन योजनाओं में ग्राहकों को मुफ्त क्रेडिट की पेशकश की जा रही है। अब, D2h ने भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन की योजना पेश कर दी है, जिससे इस बाजार पैकेज बार शुरू होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : 31 मार्च के बाद बेकार होने से ऐसे बचाएं Pan कार्ड, आसान है तरीका

Read more about: d2h
English summary

Videocon d2h launches 5 month free subscription offer in hindi

What are the ongoing offers of D2H companies?
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X