For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

REIT IPO : पहली बार मिल रहा निवेश का मौका, आज अंतिम दिन

|

नई दिल्ली। एंबेसी ऑफिस पार्क्स रीट्ज (Embassy Office Parks REIT) देश की पहली ऐसी रीट्ज कंपनी है जो इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आई है। आज यानी 20 मार्च 2019 को इसके आईपीओ (IPO) में निवेश का अंतिम दिन है। पहले दो दिनों में इस आईपीओ को 47 फीसदी अभिदान मिल चुका है। यह देश की रियल इस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट यानी रीट्ज (REIT) है, जो शेयर बाजार से पैसा जुटा रही है। कंपनी अपना शेयर 299 से 300 रुपये के प्रासइ बैंड पर लेकर आई है।

REIT IPO : पहली बार मिल रहा निवेश का मौका, आज अंतिम दिन

आवेदन के आज अंतिम दिन
एंबेसी ऑफिस पार्क्स रीट्ज (Embassy Office Parks REIT) के आईपीओ (IPO) में अगर निवेशक पैसा लगाना चाहते हैं तो उनके पास आंतिम मौका है। दो पहले खुले इस आईपीओ को अभी तक 47 फीसदी अभिदान मिल चुका है। कंपनी आईपीओ (IPO) के जरिए 7,12,56,400 शेयर बेच रही है, जिसमें से 3,31,90,000 शेयर के लिए उसे बोली मिल चुकी है। यह जानकरी एनएसई (NSE) की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। इस आईपीओ में संस्थागत निवेशक (institutional investors) के लिए आरक्षित कैटेगरी में 59 फीसदी अभिदान मिल चुका है।

यह भी पढ़ें : Mutual Fund : 16 दिन में दिया इस स्कीम ने 3200 % का रिटर्न

न्यूनतम कितने शेयर के लिए करना होगा आवेदन
एंबेसी ऑफिस पार्क्स रीट्ज (Embassy Office Parks REIT) इस आईपीओ (IPO) के जरिये 4750 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। निवेशक अगर इस आईपीओ (IPO) के तहत आवेदन करके शेयर लेना चाहते हैं तो उन्हें कम से कम 800 शेयर के लिए आवेदन करना होगा। अगर कोई निवेशक 800 से ज्यादा शेयर (share) के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे फिर 400 शेयर के गुणांक में निवेश करना होगा। यह एक एंबेसी ऑफिस पार्क्स रीट्ज (Embassy Office Parks REIT) और ब्लैकस्टोन (Blackstone) का ज्वाइंट वेंचर है। इनके पास 11 कर्मिशियल प्रॉपर्टी हैं, जिनका साइज् करीब 3.1 लाख वर्ग फिट है।

कंपनी आईपीओ (IPO) के पैसे का क्या करेगी
-कंपनी आईपीओ (IPO) से मिले इस पैसे अपना कर्ज घटाएगी और नई प्रॉपर्टी में निवेश करेगी।
-कंपनी 12.91 करोड़ शेयर जारी कर रही है। यह उसकी कुल पेडअप कैपिटल का 10 फीसदी है।

क्या होता है आईपीओ (IPO)
कोई भी कंपनी खुलते समय या अपने विस्तार के लिए इनीशल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) के माध्यम से पैसा जुटाती है। इस पैसे को कारोबार में लगाया जाता है, जिससे कंपनी का तेजी से विस्तार होता है। ऐसे में होने वाले फायदे का लाभ कंपनियों के शेयर होल्डर्स को मिलता है।

आईपीओ (IPO) की प्रक्रिया
आईपीओ (IPO) की पूरी प्रक्रिया को सेबी (sebi) ने तय कर रखा है, जिससे निवेशको ंके साथ धोखाधड़ी न हो सके। जिस कंपनी को आईपीओ (IPO) जारी करना होता है, तो पहले सेबी में रजिस्टर करवाना होता है। सेबी सारे दस्तावेजों को देखने के बाद इसे मंजूरी देती है।

आईपीओ (IPO) में कैसे तय होता है शेयर का दाम
सेबी (SEBI) से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी शेयर (share) की कीमत निर्धारित करती है और फैसला करती है कि कितने शेयर जारी किए जाने हैं। दो तरह के आईपीओ (ipo) जारी किए जाते हैं। एक है फिक्स्ड प्राइस (Fixed price) और दूसरा बुक बिल्डिंग (book building)। फिक्स्ड प्राइस में कंपनी पहले ही शेयर की कीमत तय कर देती है। वहीं बुक बिल्डिंग में एक रेंज बताया जाता है, जिसमें निवेशक को बिड करना होता है।

यह भी पढ़ें : इस Mutual Fund स्कीम ने भी बना दिया Crorepati, आपके लिए भी है मौका

English summary

Embassy Office Parks REIT IPO last day for investment today ipo in hindi

How long can I invest in Embassy Office Parks REIT IPO? Embassy Office Parks REIT IPO open for investment till 20 march 2019.
Story first published: Wednesday, March 20, 2019, 9:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X