For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आयकर व‍िभाग जल्‍द देगा पहले से भरा हुआ र‍िटर्न फार्म

आयकर दाताओं को शीघ्र ही पहले से भरे हुए आईटीआर फॉर्म मिलेंगे, जिससे उनके लिए रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया और भी सरल हो जाएगी।

|

आयकर दाताओं को शीघ्र ही पहले से भरे हुए आईटीआर फॉर्म मिलेंगे, जिससे उनके लिए रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया और भी सरल हो जाएगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन सुशील चंद्रा का कहना हैं क‍ि आयकर दाताओं को जल्द ही पहले से भरे हुए आईटीआर फॉर्म म‍िलेंगे। ज‍िससे कि र‍िटर्न भरने की प्रक्रिया और सरल हो जायेगी।

आयकर र‍िटर्न भरने की प्रक्रिया होगी और सरल

कर विभाग पहले से भरे आयकर रिटर्न आईटीआर फॉर्म पर काम कर रहा है। यह प्रणाली इंप्लॉयर या किसी अन्य संस्था द्वारा स्रोत पर कर कटौती टीडीएस के तहत काटे गए टैक्स पर आधारित होगी। वहीं चंद्रा ने कहा कि आपको पहले से भरा हुआ रिटर्न फॉर्म मिलेगा और इस पर हम लोग काम कर रहे हैं क्योंकि आपका टीडीएस हमारे पास होता है। इसलिए हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

रिटर्न फॉर्म की प्रोसेस‍िंग को फास्‍ट करना

उन्होंने कहा कि हम रिटर्न फॉर्म को प्रोसेस करने का काम बहुत तेज करना चाहते हैं, संभवत: एक दिन या एक सप्ताह में। इस प्रणाली पर भी काम चल रहा है और इसमें करीब एक साल का समय लग सकता है। ऐसे में आपको पहले से भरा हुआ फॉर्म मिलेगा और आप बता सकेंगे कि वह फॉर्म सही भरा है। एसबीआई अगले साल से आपके पीएफ का पैसा नहीं संभालेगा ये भी पढ़ें

आप की राय के बाद हम उसे स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि केवल 0.5 फीसदी मामलों की ही समीक्षा की जाती है और ऐसे मामलों का चुनाव भी कंप्यूटर द्वारा किया जाता है।

English summary

Income Tax Department Will Facilitate Pre Filled ITR From CBDT Chief

The central government will simplify the process of filing returns।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X