For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एसबीआई सस्‍ते में कर रहा है 1000 प्रॉपर्टी की नीलामी

आपको जानकर यह खुशी होगी कि एसबीआई आपको सस्‍ते घर खरीदने का मौका दे रहा है।

|

आपको जानकर यह खुशी होगी कि एसबीआई आपको सस्‍ते घर खरीदने का मौका दे रहा है। जी हां बता दें कि अगर आप सस्ते में घर या कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। एसबीआई की मेगा ई-ऑक्शन में इन प्रॉपर्टीज को खरीद सकते हैं।

देशभर में 1000 प्रॉपर्टी का मेगा ई-ऑक्‍शन कर रहा है। इसमें कमर्शियल और रेसीडेंशियल दोनो तरह की प्रॉपर्टी शामिल हैं। सरकारी बैंक एसबीआई इस ई-नीलामी को 10 दिसंबर को शुरू करेगा।

रज‍िस्‍ट्रेशन करके प्रॉपर्टी नीलामी का ह‍िस्‍सा बने

रज‍िस्‍ट्रेशन करके प्रॉपर्टी नीलामी का ह‍िस्‍सा बने

आप एसबीआई की वेबसाइट www.sbi.auctiontiger.net पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर इस ई-ऑक्शन में भाग ले सकते हैं। बैंक डिफॉल्टर से अपनी रकम वसूल करने के लिए इन प्रॉपर्टीज को नीलाम कर रहा है। एसबीआई ने कहा है कि वो इन प्रॉपर्टीज के लिए बहुत ही पारदर्शी प्रक्रिया अपनाएगा।

इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए www.bankeauctions.com/sbi से जानकारी हासिल की जा सकती है। इसमें आपको ये भी पता चलेगा कि ये प्रॉपर्टी फ्री होल्ड है लीज होल्ड है। इसके बाद एसबीआई के मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा ले सकेंगे।

एसबीआई की एक और सर्व‍िस 12 द‍िसंबर से हो जायेगी बंद ये भी पढ़ें

इस तरह म‍िलेगी नीलामी में हिस्‍सा

इस तरह म‍िलेगी नीलामी में हिस्‍सा

आपको ई-ऑक्शन में मौजूद प्रॉपर्टी की अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट ईएमडी जमा करवानी होगी। संबंधित बैंक ब्रांच में केवाईसी डॉक्यूमेंट देने होंगे। इसके अलावा आपके वैध डिजिटल हस्ताक्षर भी होने चाहिए। अगर आप बोली लगाना चाहते हैं तो आप ई-ऑक्शनर या मान्य एजेंसी में जाकर अपना डिजिटल सिग्नेचर ले सकते हैं।

इसके अलावा आपको वेबसाइट पर लॉगिन के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड की भी जरूरत होगी। जब आप अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट जमा कर देंगे तो आपकी ईमेल आईडी पर इनको भेज दिया जाएगा। नीलामी के दौरान आप लॉगिन कर उस प्रॉपर्टी के लिए बोली लगाकर उसे खरीद सकते हैं।

SBI: एसबीआई ग्राहक अब कर सकेंगे अनल‍िम‍िटेड फ्री ट्रांजेक्‍शन ये भी पढ़ें

एसबीआई वसूलेगी बकाया नीलामी करके

एसबीआई वसूलेगी बकाया नीलामी करके

हांलाकि आपको बता दें कि एसबीआई जिन प्रॉपर्टी की नीलामी कर रहा है, वो बैंक के डिफाल्टर की प्रॉपर्टी है। इन प्रॉपर्टी की बिक्री करके एसबीआई अपना बकाया राशि हासिल करेगी। एसबीआई की ओर से नीलामी में पूरी ट्रांसपेरेंसी की बात कही गई है। बैंक ऑक्शन की बेबसाइट पर क्लिक करेक प्रॉपर्टी की लोकेशन, उसके ओनर समेत अन्य डिटेल हासिल की जा सकती है।

 

English summary

SBI Mega E-auction Of 1000 Properties On 10 December

State Bank of India is going to do Mega e-auction of proprietary on December 10, In which you can also take part, So, how can you buy a property in the e-auction of SBI?
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X