For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

31 मार्च 2018 के बाद नही चलेंगे इन बैंकों के चेक

|

एक बार भी भारतीय स्‍टेट बैंक ने अपने कस्‍टमर को चेकबुक को लेकर याद दिलाया है कि 31 मार्च 2018 के बाद सभी सहायक बैंकों और भारतीय महिला बैंक के पुराने चेक मान्‍य नहीं होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले चेक बुक को जमा करने को लेकर आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2017 थी। एसबीआई ने कहा है कि 31 मार्च तक सभी सहायक बैंकों की नई चेकबुक हासिल कर लें। आपको बता दें कि इस काम के लिए बैंक तीन बार तारीक बढ़ा चुका है।

1 अप्रैल 2017 में हुआ था विलय

1 अप्रैल 2017 में हुआ था विलय

आपको बता दें कि पिछले साल स्‍टेट बैंक के 5 एसोसिएट बैंकों का एसबीआई में ही विलय कर दिया गया था। 1 अप्रैल 2017 से एसबीआई में स्‍टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्‍टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्‍टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्‍टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्‍टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और भारतीय महिला बैंक का विलय हो चुका है।

31 मार्च से पहले चेकबुक के लिए करना होगा आवेदन

31 मार्च से पहले चेकबुक के लिए करना होगा आवेदन

इस मान्‍यता को बढ़ाने के बाद भी बैंक ने सभी ग्राहकों से अनुरोध किया है कि 31 मार्च से पहले नई चेकबुक के लिए आवेदन करना जरुरी है। 31 मार्च के बाद किसी भी सहायक बैंक या भारतीय महिला बैंक का पुराना चेक मान्‍य न‍हीं होगा। नई चेकबुक के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या एटीएम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ब्रांच में जाकर भी नई चेकबुक के लिए आवेदन किया जा सकता है।

तीन बार बदल चुकी है आखिरी तारीख

तीन बार बदल चुकी है आखिरी तारीख

2017 में बैंक ने दो बार चेकबुक को जमा करने की तारीख बदली थी। सबसे पहले बैंक की तरफ से यह आदेश आया था कि सभी 5 बैंकों के चेक 30 सितम्‍बर 2017 के बाद जमा करने पर अवैद्य माने जाएंगे। उसके बाद 31 दिसंबर 2017 का समय दिया गया था, और अब 31 मार्च 2018 तक का समय दिया गया है। इसमें स्‍टेट बैंक ऑफ बीकानेर, एंड जयपुर, स्‍टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्‍टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्‍टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्‍टेट बैंक ऑफ त्रणवकोर और भारतीय महिला बैंक सभी बैंकों के चेकों को अमान्‍य करने की हुई थी बात।

ऐसी है इन बैंकों की हिस्‍सेदारी

ऐसी है इन बैंकों की हिस्‍सेदारी

भारतीय स्‍टेट बैंक में सहायक बैंकों जैसे स्‍टेट बैंक ऑफ मैसूर में एसबीआई का 90 फीसदी हिस्‍सा थी, जबकि बीकानेर एंड जयपुर में 75.07 फीसदी हिस्‍सेदारी थी। त्रवणकोर में एसबीआई की हिस्‍सेदारी 79.09 फीसदी है। तो अगर आप किसी तरह की वित्‍तीय लेन-देन में मुश्किल नहीं चाहते हैं तो 31 मार्च के पहले चेकबुक को बदल लें। SBI में बंपर जॉब ऑफर, जल्‍दी करें आवेदन

हमसे जुड़ें

हमसे जुड़ें

आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी हमें जरूर बताएं साथ ही व्यापार-वित्त से जुड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और, ट्विटर पर हमें फॉलो करें।

 

 

English summary

SBI associate banks cheque not valid after 31 March 2018

Read about latest news of SBI Cheque Book, which will not valid after 31 march 2018.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X