For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

JIO लेकर आया है नए टैरिफ प्‍लान, जानिए आप भी

By Pratima
|

दीपावली के मौके पर जियो ने कई बड़े बदलाव किए, जिसके तहत सबसे बड़ा बदलाव रहा जियो के धन-धना-धन प्‍लान में। यह प्‍लान अब 399 रुपए की जगह 459 रुपए में आपको मिलेगा। जियो के पोस्‍टपेड प्‍लान जहां 309 रुपए से लेकर 999 रुपए में मिल रहे हैं तो वहीं प्रीपेड प्‍लान 19 रुपए से लेकर 4,999 रुपए तक में उपलब्‍ध कराए जा रहे हैं। आपको यहां पर जियो के सभी पोस्‍टपेड और प्रीपेड प्‍लान के बारे में विस्‍तार से बताएंगे।

जियो के प्रीपेड प्‍लान

जियो के प्रीपेड प्‍लान

19 रुपए का प्‍लान
यह प्‍लान जियो की वेबसाइट पर लिस्‍ट नहीं हैं किंतु जब आप अपने नंबर को रिचार्ज करते हैं तो आप इसे पाउच सेक्‍शन में पा सकते हैं। यह प्‍लान एक दिन की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस, 20 फ्री एसएमएस और 150 एमबी डाटा के साथ आता है।

52 रुपए का प्‍लान

52 रुपए का प्‍लान

यह प्‍लान 7 दिनों की वैधता के, प्रति दिन अनलिमिटेड वॉयस, 70 फ्री एसएमएस और 150 एमबी डाटा प्रदान करता है। यानी कि आपको 7 दिनों की अवधि में 1050 एमबी डाटा मिलता है।

98 रुपए का प्‍लान

98 रुपए का प्‍लान

14 दिनों की वैधता वाले इस प्‍लान में असीमित वॉयस, 140 फ्री एसएमएस, 150 एमबी की डेली कैप के साथ 2.1 जीबी डाटा के साथ आता है।

149 रुपए का प्‍लान

149 रुपए का प्‍लान

यह कंपनी का रेगुलर प्‍लान है और इसकी वैधता 28 दिन है। इस प्‍लान के अंतर्गत आपको 150 एमबी की लिमिट के साथ 4.2 जीबी डाटा मिलेगा, जिसके समाप्‍त होने पर इसकी गति 64 केबीपीएस हो जाएगी। इस प्‍लान में भी अनलिमिटेड वॉयस और 300 फ्री एसएमएस प्राप्‍त होंगे।

399 रुपए का प्‍लान

399 रुपए का प्‍लान

इस प्‍लान की वैधता 70 दिन है और इसमें अनलिमिटेड वॉयसा और एसएमएस दिए गए हैं। इसके साथ ही बंडल में 70 जीबी डाटा और 1 जीबी डेली कैप यानि एक दिन में 1 जीबी डाटा का उपयोग उपलब्‍ध है।

459 रुपए का प्‍लान

459 रुपए का प्‍लान

इस प्‍लान में आपको अनलिमिटेड वॉया और एसएमएस, बंडल में 84जीबी डाटा और 1 जीबी डेली कैप मिलेंगे। इस प्‍लान की वैधता 84 दिन है।

509 रुपए का प्‍लान

509 रुपए का प्‍लान

यह प्‍लान खास तौर से ऐसे यूजर्स के लिए है तो एक दिन में 1 जीबी से अधिक डाटा उपयोग करते हैं। इसकी वैधता 49 दिन है, इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस, 2जीबी डेली कैप के साथ 98जीबी डाटा उपलब्‍ध होगा।

999 रुपए का प्‍लान

999 रुपए का प्‍लान

यह प्‍लान 90 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस और 60 जीबी 4जी डाटा के साथ आता है।

1,999 रुपए का प्‍लान

1,999 रुपए का प्‍लान

इस प्‍लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस, 180 दिन की वैधता और अप्रतिबंधित 125 जीबी डाटा प्राप्‍त होगा। 125 जीबी समाप्‍त होने के तुरंत बाद, गति को 64 केबीपीएस तक धीमा कर दिया जाएगा।

4,999 रुपए का प्‍लान

4,999 रुपए का प्‍लान

असीमित वॉयर और एसएमएस और 360 दिन की वैधता के साथ, उपयोगकर्ताओं को इसमें भी 350 जीबी डाटा प्राप्‍त होता है।

9,999 रुपए का प्‍लान

9,999 रुपए का प्‍लान

यह रिलायंस जियो प्रीपेड का आखिरी और सबसे महंगा प्‍लान है। 360 दिन की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस के साथ यह प्‍लान 750 जीबी डाटा के साथ आता है।

पोस्‍टपेड प्‍लान

पोस्‍टपेड प्‍लान

309 रुपए का प्‍लान
इस योजना का लभ उठाने के लिए यूजर्स को 400 रुपए की एक समय की सुरक्षा जमा राशि का भुगतान करना होगा। यह योजना असीमित वॉयस और एसएमएस के साथ उपलब्‍ध होती है, जिसमें 30 जीबी हाई-स्‍पीड डाटा के साथ बंडल और 1जीबी की दैनिक कैप है।

409 रुपए का प्‍लान

409 रुपए का प्‍लान

इस प्‍लान के लिए सिक्‍योरिटी राशि 500 रुपए है। इस प्‍लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस, बंडल के साथ 20 जीबी हाई स्‍पीड डाटा वह भी बिना किसी रुकावट के।

509 रुपए का प्‍लान

509 रुपए का प्‍लान

इसमें सिक्‍योरिटी राशि 600 रुपए जमा करनी होगी। इस प्‍लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस और 60 जीबी हाई स्‍पीड डाटा और डेली 2जीबी कैप उपलब्‍ध है।

799 रुपए का प्‍लान

799 रुपए का प्‍लान

इसकी सिक्‍योरिटी राशि 950 रुपए है, इस प्‍लान में अनलिमिटेड वॉया और एसएमएस और 90 जीबी हाई स्‍पीड डाटा और 3जीबी डेली कैप उपलब्‍ध है।

999 रुपए का प्‍लान

999 रुपए का प्‍लान

पोस्‍टपेड प्‍लान में यह अंतिम और सबसे मंहगा प्‍लान है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस के साथ 60 जीबी हाई स्‍पीड डाटा बिना किसी डेली कैप के। इसकी सिक्‍योरिटी राशि 1,150 रुपए है।

English summary

Jio offers new prepaid and postpaid plans: check out the full list

Here you can know the all prepaid and postpaid plans of Jio.
Story first published: Tuesday, October 24, 2017, 12:16 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X