For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio फोन की प्री-बुकिंग शुरु, जानें कैसे प्राप्‍त कर सकते हैं यह फोन

|

जब से जियो फोन के लॉन्‍च होने की खबर आयी है तब से लोगों में जियो फोन को खरीदने की बेसब्री देखने को मिल रही है। यह बेसब्री एक हद तक जायज भी है क्‍योंकि लोगों को यह फोन फ्री प्रदान किया जा रहा है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि जियो फोन की 24 अगस्‍त से प्री बुकिंग होना शुरु हो जाएगी, लेकिन उससे पहले 15 अगस्‍त से ही इस फोन की बीटा टेस्टिंग शुरु हो चुकी है। तो आपको यहां पर हम बता रहे हैं कि कैसे आप जियो फोन को प्राप्‍त कर सकते हैं, कैसे आपको इसकी बुकिंग करनी होगी और कौन-कौन से डॉक्‍यूमेंट आवश्‍यक होंगे?

 

प्री ऑर्डर लेना कर दिया है शुरु

प्री ऑर्डर लेना कर दिया है शुरु

वैसे तो 24 अगस्‍त से जियो फोन की प्री बुकिंग होगी लेकिन इसके पहले ही ऑफलाइन रिटेलर जियोफोन के प्री-ऑर्डर लेने शुरु कर दिए हैं। Gadgets 360 की रिपोर्ट के अनुसार दिल्‍ली-एनसीआर के कुछ स्‍टोर्स पर जियोफोन प्री-बुक किए जा सकते हैं।

आधार की कॉपी रखनी होगी पास

आधार की कॉपी रखनी होगी पास

जियो फोन की बुकिंग के लिए यूजर को आधार की एक कॉपी देनी होगी। ये कॉपी आपको अपने करीबी ऑथराइज्‍ड रिटेलर या जियो आउटलेट पर देनी होगी। एक और खास बात यह है कि एक आधार नंबर पर एक ही जियो फोन बुक किया जा सकता है। जिसका मतलब है कि आप पूरे देश में एक आधार नंबर पर एक ही जियोफोन बुक कर सकेंगे।

टोकन नंबर रखना होगा पास
 

टोकन नंबर रखना होगा पास

आधार लेने के बाद आपकी जानकारी लेकर रिटेलर की ओर से आपको एक टोकन दिया जाएगा। ये टोकन नंबर आपको फोन लेते समय देना होगा। जो लोग अभी जियो फोन के लिए प्री बुकिंग करेंगे उम्‍मीद है कि सितम्‍बर के पहले सप्‍ताह में उन्‍हें उनका जियोफोन मिल जाएगा।

1500 रुपए लगेंगे सेक्‍योरिटी के लिए

1500 रुपए लगेंगे सेक्‍योरिटी के लिए

रिलायंस ने यह फोन 40वीं एजीएम में जियोफोन को लॉन्‍च किया था और इसे जीरो इफेक्टिव कीमत में मार्केट में उतारा गया है। जो कि 1500 रुपए के रिफंडेबल सेक्‍योरिटी देने पर मिलेगा। यानी क‍ि यह 1500 रुपए तीन साल में आपको वापस मिल जाएंगे। साथ ही कंपनी ने 153 रुपए का नया टैरिफ प्‍लान उतारा है। जिसमें दावा किया गया है कि अनलिमिटेड डेटा और कॉल मिलेगी।

वॉयस कमांड पर चलेगा फोन

वॉयस कमांड पर चलेगा फोन

इस फोन की सबसे बड़ी और खास बात यह है कि यह फोन वॉयस कमांड पर चलता है। वॉयस कमांड के जरिए इस फोन में मैसेज और गूगल सर्च किया जा सकता है। फोन में जियो सिनेमा और जियो म्‍यूजिक एप पहले से डाउनलोड होगा।

और भी है खासियत

और भी है खासियत

जियो की तरफ से लॉन्‍च किया गया यह फीचर फोन मल्‍टीमीडिया खूबियों से लैस होगा। फोन में 2.4 इंच का क्‍यूवीजीए डिस्‍प्‍ले दिया गया है जो कि न्‍यमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा।

English summary

Jio phone pre booking begins to know how to book this phone offline retailers

Jio phone pre booking begins to know how to book this phone offline retailers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X