For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio का डाटा बैलेंस चेक करने का ये है आसान तरीका, जानें डिटेल

|

नयी दिल्ली। 2016 में रिलायंस जियो के टेलीकॉम सेक्टर में आने के बाद मोबाइल ग्राहकों को काफी कम कीमत पर डेटा और मुफ्त कॉलिंग मिलनी शुरू हुई। आपको याद होगा कि जियो ने तो शुरू में कॉलिंग और डेटा एक दम मुफ्त ही दिया था। मगर फिर कंपनी ने अपने प्लान लॉन्च किये और ग्राहकों से पैसे वसूलने शुरू किये। इसके बाद टेलीकॉम कंपनियों के बीच तगड़ी प्रतियोगिता देखने को मिली। पिछले महीने एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के साथ जियो ने भी अपने प्रीपेड प्लान महंगे कर दिये। मगर प्लान महंगे करने से पहले ही जियो अपने ग्राहकों से आईयूसी चार्ज के रूप में दूसरे नेटवर्कों पर कॉलिंग करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क वसूल रही है। अब जियो अपने प्लान में दूसरे नेटवर्कों पर कॉलिंग के लिए सीमित मुफ्त मिनट ऑफर कर रही है। मगर ग्राहकों को इस्तेमाल किये गये डेटा के साथ ही मुफ्त आईयूसी मिनट की जानकारी नहीं मिलती। इससे लोगों को ये अंदाजा नहीं होता कि उन्हें मुफ्त बचे मिनट और डेटा का कैसे और कितना इस्तेमाल करना है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं जियो के डेटा और आईयूसी मिनट के साथ साथ बाकी बैलेंस चेक करने का तरीका।

MyJio App का करें इस्तेमाल

MyJio App का करें इस्तेमाल

जियो के अधिकतर प्लानों में दूसरे नेटवर्कों पर मुफ्त कॉलिंग के लिए सीमित मिनट दिये जाते हैं, जिसके ऊपर आपको 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज देना पड़ता है। खत्म होने से पहले ही मुफ्त मिनट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में MyJio App डाउनलोड करें। ऐप में लॉग इन करने के बाद आपको अपने प्लान की पूरी जानकारी मिलेगी। ऐप में बाईं ओर Menu दिखेगा। इस पर क्लिक करके आपको बहुत सारे विकल्प दिखेंगे। इसमें आपको MyPlan के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। यहीं आपको अपने प्लान के बचे हुए डेटा, मुफ्त कॉलिंग मिनट और शेष एसएमएस की जानकारी मिलेगी।

वाउचर्स की जानकारी भी मिलेगी

वाउचर्स की जानकारी भी मिलेगी

MyJio App में आपको बाकी प्रीपेड प्लान की जानकारी भी मिलेगी। प्लान महंगे करने के बाद से ग्राहकों को लुभाने के लिए एयरटेल और वोडाफोन के अलावा जियो भी नये-नये ऑफर लॉन्च कर रही है। ऐसे में आप इस ऐप के जरिये कंपनी के हर नये प्लान पर नजर रख सकते हैं। हाल ही में जियो ने 98 रुपये का एक नया प्लान लॉन्च किया है। मगर इस प्लान में दूसरे नेटवर्कों पर कॉलिंग के लिए आपको अलग से 10 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा, जिसके बाद आपको 124 आईयूसी मिनट मिलेंगे। इस प्लान में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल 2 जीबी और 300 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।

एक और है बैलेंस चेक करने का तरीका

एक और है बैलेंस चेक करने का तरीका

रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए अपना डेटा और मुफ्त मिनट चेक करने का एक और तरीका है। आप जियो की आईवीआर सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको जियो नेटवर्क से 1991 पर कॉल करनी होगी, जिस पर निर्देश फॉलो करने पर आपको डेटा बैलेंस, टॉकटाइम और प्लान की वैलिडिटी आदि की जानकारी मिल जाएगी। इस तरीके से आपको कंपनी के नये डेटा प्लान और वाउचर की भी जानकारी प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें - 84 दिनों वाला प्लान सबसे सस्ता किसका, जियो, एयरटेल या वोडा का, जानें यहां

English summary

This is an easy way to check data balance of Jio learn details

Reliance Jio is another way for customers to check their data and free minutes. To use this service you have to call 1991 from Jio Network.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X