For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये है सबसे सस्ती बुलट, जानें कीमत और फीचर

रॉयल एनफील्ड की बुलेट खरीदने की योजना बना रहे है तो यह खबर जरुर पढ़ लें। जी हां कम कीमत में या यूं कहें कि काफी सस्‍ती कीमत में बुलेट के बारे में हम आपको बताने जा रहे है

|

नई द‍िल्‍ली: रॉयल एनफील्ड की बुलेट खरीदने की योजना बना रहे है तो यह खबर जरुर पढ़ लें। जी हां कम कीमत में या यूं कहें कि काफी सस्‍ती कीमत में बुलेट के बारे में हम आपको बताने जा रहे है। ये बात भी सच है कि बाइक में रॉयल एनफील्ड की बात करें, तो इसका नाम सुनते ही हर किसी के जहन में एक दमदार परफॉर्मेंस बाइक की छवि उभर आती है। हर कोई चाहता है कि वो इस बाइक की सवारी का मजा ले सके। हालांकि रॉयल एनफील्ड की उंची कीमत के कारण हर किसी के लिए लेना संभव नहीं होता है। ऐसे में हम आपको शुरूआती कीमत में कुछ सस्‍ती बुलेट की मॉडल के बारें में बतायेंगे, जो कि बेहतरीन फीचर के साथ आते है। 3000 रुपये देकर घर ले जाएं ये बाइक, जानिए स्कीम ये भी पढ़ें

रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्‍ती बुलेट

रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्‍ती बुलेट

रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 KS-ABS(न्‍यू कलर एड‍िशन) की कीमत 1,14,754 रुपये (द‍िल्‍ली एक्स-शोरूम कीमत) है। यह बाइक 346 सीसी ज‍िसकी मैक्‍स पावर 19.8 BHP-@ 5250 आरपीएम पर है। वहीं बात करें बाइक के मैक्‍स टॉर्क की तो यह 28 NM@4 हजार आरपीएम है। इस बाइक में फ्रंट में डिस्‍क एवीएस के साथ और बैक में ड्रम ब्रैक्‍स लगी है। जानकारी दें कि इस बाइक की बीएस 4 वैर‍ियंट की है। इस बाइक की टोटल फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.5 ल‍ीटर है ज‍िसमें 2.5 ल‍ीटर र‍िर्जव फ्यूल टैंक कैपेस‍िटी होती है।

रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 ES-ABS(न्‍यू कलर एड‍िशन) की कीमत 1,30,365 रुपये (द‍िल्‍ली एक्स-शोरूम कीमत) है। यह बाइक 346 सीसी ज‍िसकी मैक्‍स पावर 19.8 BHP-@ 5250 आरपीएम पर है। वहीं बात करें बाइक के मैक्‍स टॉर्क की तो यह 28 NM@4 हजार आरपीएम है। इस बाइक में फ्रंट में डिस्‍क एवीएस के साथ और बैक में ड्रम ब्रैक्‍स लगी है। जानकारी दें कि इस बाइक की बीएस 4 वैर‍ियंट की है। इस बाइक की टोटल फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.5 ल‍ीटर है ज‍िसमें 2.5 ल‍ीटर र‍िर्जव फ्यूल टैंक कैपेस‍िटी होती है। आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 बाइक की इन दोनों मॉडलों में स‍िलवर, मैरून, जेट ब्‍लैक, ब्‍लैक, रॉयल ब्लू, र‍िगल रेड, बुलेट स‍िलवर, सफायर ब्‍लू, ओन‍िक्‍स ब्‍लैक कलर में मौजूद है।

रॉयल एनफील्ड की दूसरी सबसे सस्‍ती बाइक

रॉयल एनफील्ड की दूसरी सबसे सस्‍ती बाइक

रॉयल एनफील्ड की क्‍लास‍िक गन मैटेल ग्रे की कीमत 1,55,740 रुपये (द‍िल्‍ली एक्स-शोरूम कीमत) है। इस बाइक की ऑनरोड कीमत द‍िल्‍ली में लगभग 1,77,015 है। यह बाइक 346 सीसी की है ज‍िसकी क्रव वेट 192 kg है। इस बाइक की गियर बॉक्‍स मैन्‍यूअल है और टोटल 5 गियर है। इस बाइक के फ्रंट में 280 mm की डिस्‍क ब्रैक लगी है, जबकि बैक ड‍िस्‍क ब्रेक्‍स 240 mm की है। इस बाइक में टूब टायर लगी रहती है। वहीं बाइक की लंबाई 2160 mm, चौड़ाई 790mm, उंचाई 1090mm इतनी है। इस बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो 135mm है। बाइक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बाइक की औसतन माइलेज 36 kmpl है। मालूम हो कि इसकी बस एक ही कलर गन मैटल ग्रे की बाइक आती है।

रॉयल एनफील्ड की तीसरी सस्‍ती बाइक

रॉयल एनफील्ड की तीसरी सस्‍ती बाइक

रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड X350 की कीमत 1,64,004 रुपये (द‍िल्‍ली एक्स-शोरूम कीमत) है। इस बाइक की ऑनरोड कीमत द‍िल्‍ली में लगभग 1,87,333 है। यह बाइक 346 सीसी की है ज‍िसकी क्रव वेट 197 kg है। इस बाइक में टोटल 5 गियर है। इस बाइक के फ्रंट में 280 mm की वैंटिलेटेड, डबल पिसटन की डिस्‍क ब्रैक लगी है, जबकि बैक ड‍िस्‍क ब्रेक्‍स स‍िंगल पिसटन 240 mm की है। इस बाइक में एल्‍लूवाए व्हील और टयूबलेस टायर लगी रहती है। वहीं बाइक की लंबाई 2040 mm, चौड़ाई 830 mm, उंचाई 1140 mm इतनी है। इस बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो 135 mm है। इस बाइक की टोटल फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 20 ल‍ीटर है ज‍िसमें 2.5 ल‍ीटर र‍िर्जव फ्यूल टैंक कैपेस‍िटी होती है। आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड X350 बाइक रोव‍िंग रेड और व्हिमसिकल वाइट कलर में मौजूद है।

महिलाओं के ल‍िए जल्द बाजार में उतारेगी रॉयल एनफील्ड की नई मॉडल

महिलाओं के ल‍िए जल्द बाजार में उतारेगी रॉयल एनफील्ड की नई मॉडल

बाइकर्स के बीच जानी-मानी कंपनी रॉयल एनफील्ड की बुलेट अब अपने युवा प्रेमिओं के बीच नए अवतार में सामने आने वाली है। दरअसल कंपनी 2020 की पहली तिमाही में एक नई स्लिम (हल्की) मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। यह एक रोडस्टार बाइक होगी, जिसे एक्सप्लोरर या हंटर कहा जा सकता है। डिवेलपमेंट के समय तक के लिए इसे आंतरिक तौर पर J1C कोडनाम दिया गया है। रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक की सीट कुछ नीचे होगी। यह वजन में हल्की होने के साथ रॉयल एनफील्ड की अब तक की मोटरसाइकल्स में सबसे किफायती भी होगी। जानकारी के अनुसार महिलाओं और युवाओं को इसे संभालने में आसानी होगी। इसी सोच के साथ इस बाइक को डिजाइन किया गया है। इसके लिए महिलाओं और युवाओं से कंपनी ने फीडबैक लिया था। कंपनी उन्हें रॉयल एनफील्ड की भारी-भरकम बाइक वाली छवि से हटकर एक हल्की बाइक देना चाहती है।

BSNL का शानदार प्रीपेड प्लान, रोज मिलेगा 5GB डाटा, जानि‍ए कीमत ये भी पढ़ेंBSNL का शानदार प्रीपेड प्लान, रोज मिलेगा 5GB डाटा, जानि‍ए कीमत ये भी पढ़ें

Read more about: bike बाइक
English summary

These Are The Cheapest Bullet Know The Price And Features

Know the price and features of the cheapest bike of Royal Enfield here।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X