For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI के इस स्कीम में करें न‍िवेश, बिना FD तोड़े निकाल सकेंगे पैसा साथ ही पाएं शानदार ब्याज

हर कोई अपनी मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई की बचत कर उसे फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) में निवेश करना पसंद करते हैं। एफडी में निवेश करने का सीधा मतलब यह है कि बैंक में आपने एक निश्चित समय के लिए अपनी बचत को जमा कर दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: हर कोई अपनी मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई की बचत कर उसे फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) में निवेश करना पसंद करते हैं। एफडी में निवेश करने का सीधा मतलब यह है कि बैंक में आपने एक निश्चित समय के लिए अपनी बचत को जमा कर दिया है। जिसके बदले आपको ब्याज दिया जाता है। यानी एफडी होल्डर बीच में ही एफडी से पैसा नहीं निकाल सकता। बैंक फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) को सबसे सुरक्षित और भरोसमंद इंवेस्टमेंट माना जाता है। इसमें मुनाफे की गारंटी के साथ सुनिश्चत रिटर्न भी मिलता है। SBI Green PIN : घर बैठे ऐसे जनरेट करें पिन, म‍िनटों में हो जाएगा काम

 
SBI के इस स्कीम से बिना FD तोड़े निकाल सकेंगे पैसा

बिना एफडी तोड़े निकालें पैसा
वहीं एफडी के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि अगर पैसे की जरूरत होने पर इसे तुड़वाना पड़ता है। इसके कारण आपको कम इंटरेस्ट रेट मिलता है और पेनाल्टी भरनी पड़ती है। लेकिन अब परेशान होने की जरुरत नहीं है इस समस्या से निजात दिलाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) एक स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आई है। एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपोजिट स्कीम में आप बिना एफडी तोड़े इससे जितनी जरूरत हो उतना पैसा निकाल सकते हैं।

 1000 के गुणक में निकाल सकते पैसे

1000 के गुणक में निकाल सकते पैसे

बता दें कि एसबीआई एमओडीएस स्कीम टर्म डिपॉजिट की तरह है, लेकिन यह खाताधारक के सेविंग्सू या करंट अकाउंट से लिंक होता है। इसका फायदा यह है कि आप जरूरत पड़ने पर कभी भी इससे पैसे निकाल सकते हैं। इसमें प्रीमैच्योयर विदड्रॉल की सुविधा है। लेकिन इस पर टीडीएस लगता है। अगर डिपॉजिटर लिंक किए गए खाते से पैसे निकालना चाहता है और उसके खाते में उतने पैसे नहीं हैं, तो वह एमओडीएस से भी पैसे निकाल सकता है। पैसे 1000 रुपये या इसके मल्टीपल्स में निकाले जा सकते हैं।

 एटीएम के जरिये भी निकाल सकते पैसा
 

एटीएम के जरिये भी निकाल सकते पैसा

एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपोजिट स्कीम में कम से कम 10,000 रुपये जमा कराने होते हैं। इसके बाद आप इसमें 1000 रुपये के मल्टीपल्स में और भी रुपये जमा कर सकते हैं। इसमें पैसे जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। एसबीआई एमओडी स्कीम का पैसा एटीएम के जरिये भी निकाल सकते हैं। एमओडी से पैसे निकालने के बाद, जितने पैसे बचेंगे उन पर एफडी पर तय ब्याज मिलता रहेगा।

 खाते को कर सकते है ट्रांसफर

खाते को कर सकते है ट्रांसफर

एमओडीएस पर भी उतना ही ब्याज मिलता है, जितना एसबीआई की अन्य एफडी पर मिलता है। इस स्कीम पर लोन लेने और नॉमिनी की सुविधा उपलब्धी है। इसे एसबीआई की एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर किया जा सकता है। एमओडी कराने वाले कस्टेमर के लिए इससे लिंक्डि सेविंग्सल अकाउंट में मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस रखना अनिवार्य है। इसमें 3000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होता है। बैलेंस कम होने पर एमओडीएस तोड़कर अकाउंट में क्रेडिट किया जाता है।

 समय से पहले पैसा निकालते हैं तो देनी होती पेनाल्टी

समय से पहले पैसा निकालते हैं तो देनी होती पेनाल्टी

इस स्कीम में इंडिविडुअल, ज्वाइंट, माइनर, फर्म, कंपनी, लोकल बॉडी कोई भी इसमें इन्वेस्ट कर सकता है। एसबीआई एफडी की तरह यहां भी ब्याज 2.9% से 5.9% की दर से मिलेगी। ये दरें 8 जनवरी 2021 से प्रभावी हैं। वहीं 5 लाख तक के एफडी पर अगर आप समय से पहले पैसा निकालते हैं तो 0.50% की पेनाल्टी लगेगी। 5 लाख से 1 करोड़ के बीच की एफडी पर यह पेनाल्टी 1% होगी। 7 दिन से कम के डिपॉजिट पर कोई ब्याज नहीं मिलता है।

English summary

SBI Multi Option Deposit Scheme Money Can Be Withdrawn Without Breaking The FD

SBI has brought a multi-option deposit scheme for its customers. Know how much you will get.
Story first published: Friday, March 12, 2021, 13:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X