For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI Green PIN : घर बैठे ऐसे जनरेट करें पिन, म‍िनटों में हो जाएगा काम

बैंक के एटीएम/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए 4 डिजिट का यूनीक पिन होना जरूरी है। भारतीय स्टेट बैंक खाताधारक को खुद ही ग्राहकों को एसबीआई एटीएम/डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करने/बदलने की सुविधा देता है।

|

नई द‍िल्‍ली: बैंक के एटीएम/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए 4 डिजिट का यूनीक पिन होना जरूरी है। भारतीय स्टेट बैंक खाताधारक को खुद ही ग्राहकों को एसबीआई एटीएम/डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करने/बदलने की सुविधा देता है। एसबीआई ग्राहक 3 तरीकों से अपने एसबीआई एटीएम/डेबिट कार्ड जनरेट कर सकते है। इनमें आईवीआर, इंटरनेट बैंकिंग और एसएमएस शामिल है।

SBI Green PIN : घर बैठे ऐसे जनरेट करें पिन

हालांकि ऑनलाइन माध्यम यानी इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी एटीएम /डेबिट कार्ड के लिए नया पिन जनरेट कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए और आपकी इंटरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए। तो चलि‍ए आपको बताते है कि घर बैठे कैसे आप एसबीआई एटीएम /डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते है। तो चलि‍ए हम अपनी खबर के जर‍िए इन तरीकों के बारे में बताते है।

अकाउंट बैलेंस से ज्यादा निकाल सकते हैं इस बैंक के ग्राहक पैसे, जान‍िए कैसेअकाउंट बैलेंस से ज्यादा निकाल सकते हैं इस बैंक के ग्राहक पैसे, जान‍िए कैसे

क्या होता है ग्रीन पिन
ग्रीन पिन एक आम डेबिट कार्ड का 4 अंकों वाला एटीएम पिन यानि पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है। यह वही नंबर है जिसकी मदद से आप एटीएम से पैसे निकालते हैं और पेमेंट करते हैं। चूंकि इसे ऑनलाइन प्राप्त किया जाता है और इसमें किसी कागज की जरूरत नहीं पड़ती, इसलिए इसे ग्रीन पिन कहा जाता है।

 एसएमएस के जरिये ऐसे जनरेट करें पिन

एसएमएस के जरिये ऐसे जनरेट करें पिन

567676 नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजें। 'PIN CCCC AAAA' फॉर्मेट में एसएमएस भेजें। CCCC एटीएम कार्ड के अंतिम चार अंक हैं। AAAA बैंक अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक हैं।
आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको अपना डेबिट कार्ड पिन बदलने के लिए एसबीआई एटीएम जाना होगा।
यह ओटीपी सिर्फ दो दिनों के लिए मान्‍य होता है इसलिए एटीएम जल्द से जल्द जाएं।

कस्टमर केयर के जरि‍ए ऐसे जनरेट करें पिन

कस्टमर केयर के जरि‍ए ऐसे जनरेट करें पिन

आप एसबीआई डेबिट कार्ड का ग्रीन पिन अपने मोबाइल से फोन कर कंप्यूटर के निर्देशों का पालन कर भी बनवा सकते हैं। इसे आईवीआर कहा जाता है। एसबीआई डेबिट कार्ड ग्रीन पिन जेनरेट करने लिए आपको अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल करना होगा। फोन करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपका एटीएम कार्ड और अकाउंट नंबर आपके पास हो। कंप्यूटर द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें।

इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • जब कॉल कनेक्‍ट हो जाए तो एटीएम/डेबिट कार्ड संबंधी सेवाओं के लिए 2 दबाएं। आईवीआर मेनू से पिन जेनरेशन के लिए 1 दबाएं।
  • रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करने पर आईवीआर आपको 1 दबाने के लिए कहेगा या फिर कस्‍टमर एजेंट से बात करने के लिए 2 दबाने के लिए कहा जाएगा।
  • आईवीआर आपको अपने एटीएम कार्ड के अंतिम 5 डिजिट दर्ज करने के लिए कहेगा। अंतिम 5 अंकों को कन्‍फर्म करने के लिए 1 दबाना होगा। अगर आपसे कोई चूक होती है तो एटीएम कार्ड के अंतिम 5 डिजिट दोबारा दर्ज करने के लिए फिर से 2 दबाएं।
  • इसके बाद आप से अपने अकाउंट नंबर के अंतिम 5 अंकों को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। अगर दर्ज किए गए अंक सही हैं तो 1 दबाएं या फिर अकाउंट नंबर के अंतिम 5 अंकों को दोबारा दर्ज करने के लिए 2 दबाएं।
  • अब आपको अपने जन्‍म का साल दर्ज करना होगा। इसके बाद आपका ग्रीन पिन बन जाएगा। यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भेजा जाएगा। आपको प्राप्‍त किए गए पिन को बदलवाने के लिए 24 घंटे के भीतर नजदीकी एटीएम में जाना होगा।
 नेट बैंकिंग के जरिए जेनरेट करें प‍िन

नेट बैंकिंग के जरिए जेनरेट करें प‍िन

  • सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाएं और यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट में लॉग.इन करें।
  • लॉग-इन करने के बाद 'ई-सर्विसेज' टैब के अंदर 'एटीएम कार्ड सर्विसेज' सेलेक्‍ट करें।
  • 'एटीएम पिन जेनरेशन' सेलेक्‍ट करें। यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जिनके जरिये एटीएम पिन जेनरेट किया जा सकता है ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड इस्‍तेमाल करना शामिल है। हमने ओटीपी तरीके का इस्‍तेमाल किया है।
  • आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. आवश्‍यक कॉलम में ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद उस सेविंग अकाउंट के साथ एटीएम लिंक है उसे सेलेक्ट करें. फिर 'कंटीन्‍यू' पर क्लिक करें।
  • एटीएम कार्ड को सेलेक्‍ट करें जिसके लिए पिन जेनरेट किया जाना है। अब सब्मिट पर क्लिक करें। आप जो भी पिन जनरेट करना चाहते हैं उसके पहले दो अंक दर्ज करें। बाकी के दो अंक एसएमएस के जरिये आपको भेजे जाएंगे। जो आपने सलेक्ट किए हैं वे दो अंक और मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिले दो अंक दर्ज करें।
  • 'सब्मिट' पर क्लिक करें। आपका ग्रीन पिन जेनरेट हो जाएगा।

ध्‍यान देने वाली बात ये है कि नए एटीएम कार्ड को पहले कार्ड को एक्टिवेट कराना होता। कार्ड 'ई-सर्विसेज' सेक्‍शन के तहत 'एटीएम कार्ड सर्विसेज' में एक्टिवेट किया जा सकता है।

English summary

How To Generate SBI Green PIN These Are The 4 Ways

If you have forgotten your SBI ATM PIN, then know how to generate a new PIN from home.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X