For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : ग्राहक हो जाएं अलर्ट वरना खाली हो सकता है अकाउंट

देशभर में बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे है। लेकिन इसी वजह से ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे है।

|

नई द‍िल्‍ली: देशभर में बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे है। लेकिन इसी वजह से ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे है। इसी को देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने खाताधारकों को ट्वीट करके अलर्ट किया है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। SBI : ऑनलाइन खोले अकाउंट, काफी आसान है तरीका ये भी पढ़ें

SBI : ग्राहक हो जाएं अलर्ट वरना खाली हो सकता है अकाउंट

पर्सनल डिटेल्स भूलकर भी किसी से न करें शेयर
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को सावधान किया है। बैंक ने ट्वीट कर अपने खाताधारकों को सावधान किया और बैंक ने कहा कि अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर करने पर अकाउंट खाली हो सकता है। ग्राहकों को अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी से भी शेयर न करें। इसके अलावा अगर किसी के साथ इस तरह का फ्रॉड होता है तो वह साइबर क्राइम में रिपोर्ट करा सकता है।

 बैंक ने ट्वीट के जरिए क्या कहा

बैंक ने ट्वीट के जरिए क्या कहा

एसबीआई ने अपनी ट्वीट के जर‍िए कहा है कि थिंकेश्वर हमेशा अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन को निजी रखते हैं। वह हमेशा अपनी पर्सनल डिटेल किसी के भी साथ शेयर करने से पहले दो बार सोचते हैं। इसके अलावा अगर इस तरह का कोई केस होता है तो उसकी शिकायत https://cybercrime.gov.in पर करते हैं।

 गलती से भी शेयर न करें ये जानकारियां

गलती से भी शेयर न करें ये जानकारियां

एसबीआई ने अपना पैन डिटेल्स, आईएनबी क्रेडेंशियल्स, मोबाइल नंबर, यूपीआई पिन, एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन और यूपीआई वीपीए किसी के साथ शेयर न करने को कहा है। इसके साथ बैंक समय-समय पर सोशल मीडिया के जिए अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर सावधान करता रहता है। कुछ दिनों पहले ही बैंक ने लोगों को वॉट्सऐप कॉल या मैसेजेज से सावधान रहने को कहा था।

 फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान

फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान

  • कभी भी किसी के साथ अपनी पर्सनल बैंकिंग डिटेल सांझा न करें।
  • अपने खाते के पासवर्ड को लगातार बदलें।
  • कभी भी फोन, ईमेल या एसएमएस पर अपने इंटरनेट बैंकिंग डिटेल किसी को न बताएं।
  • कभी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
  • किसी भी बैंक से संबंधित जानकारी के लिए हमेशा एसबीआई की अधिकृत वेबसाइट पर निर्भर रहें।
  • धोखेबाजों के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों या निकटतम एसबीआई शाखा को रिपोर्ट करें।
ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस

ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस

बता दें एसबीआई का बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर '9223766666' पर मिस्ड कॉल करें। वहीं एसएमएस से बैलेंस जानने के लिए 09223766666 पर 'BAL' एसएमएस भेजें। इसके बाद आपको बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएंगी। वहीं ध्यान रहें, इस सुविधा के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

 साइबर क्राइम पोर्टल पर ऐसे करें शिकायत

साइबर क्राइम पोर्टल पर ऐसे करें शिकायत

यदि आप ऑनलाइन साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं तो आप साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य का नाम, लॉगिन आईडी, मोबाइल नंबर और ओटीपी डालना होगा। अगर आप नए यूजर हैं तो आपको सबसे पहले इस पोर्टल पर सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। नए यूजर के तौर पर भी रजिस्टर कराने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी डालने और सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

English summary

SBI Cautioned Customers Do Not Give This Information To Anyone Otherwise The Account Will Be Empty

The country's largest state-owned bank SBI has cautioned 42 crore customers. The bank said that the account may become empty if it shares personal details.
Story first published: Friday, December 18, 2020, 13:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X