For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio ने एक महीने में जोड़े 46 लाख से ज्यादा नए ग्राहक

रिलायंस जियो ग्राहकों की सबसे लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी बन गई है। र‍िलायंस ज‍ियो और भारत संचार निगम लिमिटेड मार्च 2020 में सब्सक्राइबर्स जोड़ने में कामयाब रहे।

|

नई द‍िल्‍ली: रिलायंस जियो ग्राहकों की सबसे लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी बन गई है। र‍िलायंस ज‍ियो और भारत संचार निगम लिमिटेड मार्च 2020 में सब्सक्राइबर्स जोड़ने में कामयाब रहे। वहीं देश की दो अन्य बड़ी टेलिकॉम कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन आइड‍िया को अपने ग्राहक गंवाने पड़े। इस बात की जानकारी टेलिकॉम रेग्यलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (टाई) ने अपनी रिपोर्ट में दी है।

Jio ने एक महीने में जोड़े 46 लाख से ज्यादा नए ग्राहक

ट्राई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 31 मार्च 2020 तक भारत में 989.10 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं टेलिफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या फरवरी के मुकाबले घटकर 1,177.97 मिलियन हो गई है। जबक‍ि फरवरी में यह आंकड़ा 1180.84 था। Jio, Airtel और BSNL : हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने का ये है तरीका ये भी पढ़ें

जियो ने मार्च में जोड़े 46 लाख नए ग्राहक

जियो ने मार्च में जोड़े 46 लाख नए ग्राहक

जियो मार्च 2020 में 46 लाख नए ग्राहक जोड़ने में कामयाब रहा। जियो ने जहां 46,87,639 ग्राहक जोड़े। वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल ने 95,428 ग्राहक जोड़ने में कामयाबी हासिल की। वोडाफोन आइडिया ने 63,53,200 ग्राहको खोए तो वहीं 12,61,952 ग्राहकों ने एयरटेल का साथ छोड़ दिया।

एयरटेल दूसरे नंबर

एयरटेल दूसरे नंबर

जियो ने भारतीय टेलिकॉम मार्केट में 33.47 फीसदी शेयर के साथ अपना नंबर 1 का ताज बरकरार रखा है। वहीं 28.31 फीसदी शेयर के साथ एयरटेल दूसरे नंबर पर रहा। तीसरे नंबर पर वोडाफोन आइडिया रहा। वोडाफोन आइडिया का भारतीय टेलिकॉम मार्केट के 27.57 फीसदी हिस्से पर कब्जा है। 10.35% शेयर के साथ बीएसएनएल चौथे नंबर पर रहा।

जनवरी में जियो ने जोड़े इतने ग्राहक
रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो ने जनवरी 2020 में मोबाइल सेवा से दो लाख 67 हजार 180 नए ग्राहक जोड़े थे। वहीं, इससे पहले जनवरी 2019 में कंपनी ने दिल्ली सर्किल में एक करोड़ 74 लाख 85 हजार पांच ग्राहकों को जोड़ा था।

लॉन्च हो सकता नया जियो फोन

लॉन्च हो सकता नया जियो फोन

रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) आज यानी 15 जुलाई को होने जा रही है। इसी मौके पर कंपनी अगला जियो फोन लॉन्च कर सकती है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपना थर्ड जेनरेशन जियो फोन लेकर आ सकती है और इसका नाम जियो फोन 3 हो सकता है। दरअसल पिछले दो मॉडल जियो फोन और जियो फोन 2 भी जनरल मीटिंग के दौरान ही लॉन्च किए गए थे।

PPF : निवेश से पहले जान लें ये 7 जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे ये भी पढ़ें PPF : निवेश से पहले जान लें ये 7 जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे ये भी पढ़ें

English summary

Reliance Jio Added Over 46 Lakh Customer In March

Indian telecom market Jio retained its No.1 crown with 33.47 per cent share. While Airtel stood at number two and Vodafone Idea at number three.
Story first published: Wednesday, July 15, 2020, 10:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X