For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नए साल के तोहफे, सफर में टीवी देखना हुआ फ्री, जानें अन्य फायदे

नए साल के पहले दिन ही महंगाई की ट्रिपल अटैक लोगों की परेशान कर सकती है। एक तरफ रसोई गैस के लिए आपको अधिक कीमत चुकानी होगी, वहीं रेल से यात्रा करना भी महंगा हो जाएगा।

|

नई द‍िल्‍ली: नए साल के पहले दिन ही महंगाई की ट्रिपल अटैक लोगों की परेशान कर सकती है। एक तरफ रसोई गैस के लिए आपको अधिक कीमत चुकानी होगी, वहीं रेल से यात्रा करना भी महंगा हो जाएगा। इतना ही नहीं हवाई ईंधन के दाम बढ़ने से हवाई सफर के भी महंगे होने के आसार हैं। सरकार ने आम ज़िंदगी को आसान बनाने के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया है तो कुछ सुविधाओं की कीमत कम की है। इसमें केबल टीवी सस्ता होना, ऐप से नोट पहचानने की सुविधा, आसान तरीके से राशन की सुविधा आदि शामिल हैं। ऐसे ही कुछ बदलावों के बारे में हम आपको बताएंगें जो 2020 में हो चुके हैं या होनेवाले हैं।LPG सिलिंडर: व्हाट्सएप के जर‍िए करा सकेंगे बुकिंग ये भी पढ़ें

सस्ता हुआ केबल टीवी

सस्ता हुआ केबल टीवी

जल्‍द ही केबल टीवी सस्‍ता हो जाएगा। बता दें कि केबल टीवी पर टाई की नई टैरिफ लिस्ट के मुताबिक, 1 मार्च से यूजर 130 रुपये में 100 के बजाय 200 फ्री चैनल चुन सकेंगे। बुके में चैनल के दाम 12 रुपये से ज्यादा नहीं होंगे।

12 राज्यों में राशन आसान

12 राज्यों में राशन आसान

जानकारी दें कि एक देश-एक राशन स्कीम बुधवार को मध्य प्रदेश, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा में लागू हो गई। 12 राज्यों में यह शुरू हो चुकी है। अच्‍छी बात तो यह है कि कहीं भी राशन लेने की यह स्कीम जून से देशभर में लागू करने की तैयारी है।

नए आधार सेवा केंद्र

नए आधार सेवा केंद्र

यूआईडीएआई ने देश में 28 नए आधार सेवा केंद्र खोले हैं। ये सरकारी छुट्टियों को छोड़कर हफ्ते में सातों दिन खुलेंगे। इन केंद्रो पर आधार में पता, मोबाइल नंबर आदि डीटेल्स बदलवाई जा सकती हैं।

जल्द ही ट्रेनों में देख सकेंगे फ्री मूवी

जल्द ही ट्रेनों में देख सकेंगे फ्री मूवी

रेल से सफर करते है तो अच्‍छी खबर है रेलवे जल्द ही ट्रेनों में कंटेंट ऑन डिमांड स्कीम शुरू करेगा। जिससे यात्री फ्री में पसंद की मूवी, गाने आदि देख सकेंगे। योजना का काम एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

जानिए क्‍या हुआ 2020 में रुपये-पैसे से जुड़े बदलाव

जानिए क्‍या हुआ 2020 में रुपये-पैसे से जुड़े बदलाव

साल 2020 में रुपये-पैसे से संबंधित कई बदलाव हुए हैं। ये सभी बदलाव 1 जनवरी, 2020 से लागू भी हो गए हैं। आपको इन बदलावों से अवगत होना जरूरी है।

  • अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं हुआ है तो 1 जनवरी से वह बेकार नहीं होगा, क्योंकि आयकर विभाग ने आधार तथा पैन को लिंक करने की समय-सीमा 31 दिसंबर, 2019 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 कर दी है।
  • वहीं जिनके पास मैग्नेटिक स्ट्राइप्स वाले कार्ड हैं, वे अब काम नहीं करेंगे, क्योंकि आरबीआई के आदेश के बाद 31 दिसंबर के बाद ये बंद हो गए हैं। इसलिए अगर आपने अभी तक नया ईएमवी चिप वाला कार्ड नहीं लिया है तो अपने बैंक से संपर्क करें।
  • आरबीआई ने एनईएफटी के जरिये ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस को 16 दिसंबर से सातों दिन चौबीसों घंटे कर दिया। उसके बाद उसने तमाम बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपने सेविंग बैंक के खाताधारकों से एनईएफटी के जरिये ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस पर 1 जनवरी से कोई शुल्क नहीं लेंगे। रुपे डेबिट कार्ड तथा यूपीआई के जरिये हुए लेनदेन पर 1 जनवरी, 2020 से मर्चैंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) शुल्क नहीं लगेगा।
  • अगर आपने बिलेटेड आईटीआर 31 दिसंबर तक फाइल नहीं किया है तो अब आपको 10,000 रुपये के जुर्माने के साथ आईटीआर भरना होगा।
  • अगर आप एसबीआई के कस्टमर हैं तो एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको ओटीपी की जरूरत पड़ सकती है। एसबीआई के ग्राहकों को 1 जनवरी, 2020 से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक एटीएम से पैसे निकालने के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ेगी।
जीएसटी कलेक्शन में बेहतरी

जीएसटी कलेक्शन में बेहतरी

मोदी सरकार के ल‍िए वाकई अच्‍छी खबर है। जीएसटी कलेक्शन लगातार दूसरे महीने दिसंबर में 1 लाख करोड़ से ऊपर रहा। ऑटो सेक्टर में भी सुधार देखा गया। मारुति की कुल बिक्री दिसंबर में 3.9 पर्सेंट ज्यादा रही।

अब ऐप से पहचानें नोट

अब ऐप से पहचानें नोट

आंखों से कमजोर लोगों को करंसी नोट पहचानने में होने वाली दिक्कत दूर करने के लिए आरबीआई ने मोबाइल एडेड नोट आइडेंटिफायर (मनी) नाम से मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।

रेल, एलपीजी, हवाई सफर महंगे

रेल, एलपीजी, हवाई सफर महंगे

कुछ फैसले ऐसे भी हुए हैं जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा। इसमें रसोई गैस और हवाई सफर का महंगा होना शामिल है। बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर 19 रुपये महंगा हो गया है। यह लगातार 5वां महीना है, जब एलपीजी के दाम बढ़े हैं। इसके अलावा, हवाई ईंधन की कीमतें 2.6 प्रतिशत बढ़ाई गई हैं। तेल कंपनियों के मुताबिक, इंटरनैशनल मार्केट में कच्चा तेल महंगा होने के कारण यह बढ़ोतरी करनी पड़ी है। बढ़े हुए रेल किराए भी बुधवार से लागू हो गए।

फ्लिपकार्ट की न्यू ईयर सेल में तीन दिनों तक मिलेगा भारी ड‍िस्‍काउंट ये भी पढ़ेंफ्लिपकार्ट की न्यू ईयर सेल में तीन दिनों तक मिलेगा भारी ड‍िस्‍काउंट ये भी पढ़ें

English summary

Rail, Air Travel And LPG Are Expensive And TV Is Cheaper To Start New Year

People are going to get gifts in the beginning of the new year,This includes getting cable TV cheaper, easy rationing etc, Rail, air travel and LPG will be expensive।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X