For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PNB ने दिया तोहफा, लोन की ब्याज दरों में की कटौती

देश की दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। पीएनबी ने बड़ा फैसला लेते हुए लोन की दरों के साथ-साथ बचत खाते पर ब्याज दरों को भी घटा दिया।

|

नई द‍िल्‍ली: देश की दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। पीएनबी ने बड़ा फैसला लेते हुए लोन की दरों के साथ-साथ बचत खाते पर ब्याज दरों को भी घटा दिया। पंजाब नेशनल बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स (एमसीएलआर) आधारित लेंडिंग रेट को सभी अवधि के लिए पांच से 15 आधार अंक कम किया है। इस बैंक ने चेकबुक और पासबुक को लेकर किया बड़ा ऐलान, आप भी जान लें

PNB ने दिया तोहफा, लोन की ब्याज दरों में की कटौती

बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) के एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड प्रोडक्ट में 40 आधार अंकों की कटौती करते हुए 7.05 फीसदी से घटाकर 6.65 फीसदी करने की घोषणा की है। बैंक ने आरबीआई की पॉलिसी दर में कटौती का पूरा लाभ उठाने का फैसला किया है। इससे होम लोन, कार लोन या फिर पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों पर लोन के ब्याज का बोझ कम होगा।

एसबीआई ने भी की थी कटौती

एसबीआई ने भी की थी कटौती

आपको जानकारी दें कि बैंक की ओर से जारी विज्ञप्ति की मुताबिक, बैंक ने केंद्रीय बैंक के निर्देशों का पालन करते हुए ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक के इस कदम से लोन लेने वाले सभी वर्ग के लोगों को फायदा होगा। पीएनबी से पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने भी अपनी ब्याज दरें घटना का फैसला किया था। अगर आपके खाते में एक लाख रुपये जमा हैं, तो 2.75 फीसदी की ब्याज दर से ग्राहक को अब साल भर में 2,750 रुपये ब्याज मिलेगा। बता दें कि देश की अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कई बड़े फैसले लिए हैं। आरबीआई ने रेपो रेट में भी हाल ही में कमी की है।

 एफडी, बचत खाते पर कम मिलेगा ब्याज
 

एफडी, बचत खाते पर कम मिलेगा ब्याज

बैंक की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, पीएनबी द्वारा सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। 1 जुलाई से बैंक के बचत खाते पर अधिकतम 3.25 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा। बैंक ने निर्णय लिया है कि बचत खाते में 50 लाख रुपए तक बैलेंस होने पर सालाना 3 प्रतिशत वहीं 50 लाख से ज्यादा की राशि जमा होने पर 3.25 फीसदी सालाना ब्याज दर दी जाएगी। बैंक ने अपने टर्म डिपॉजिट के लिए भी ब्याज दरों में एक बार फिर कटौती कर दी है। यह कटौती सोमवार से प्रभावी हो गई है। कटौती के बाद अब पीएनबी में विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड वाले टर्म डिपॉजिट पर सालाना ब्याज दरें इस तरह हैं।

इन बैंकों ने भी किया कटौती

इन बैंकों ने भी किया कटौती

हाल ही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी शनिवार को एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) में 40 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद ईबीएलआर 6.80 प्रतिशत हो गया। बैंक ने यह कटौती आरबीआई द्वारा हाल ही में रेपो रेट में किए गए बदलाव के मद्देनजर की है। बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एमसीएलआर को 1 जून से 0.25 प्रतिशत घटाने का ऐलान किया है। बैंक के मुताबिक, इस कटौती से एक साल के कर्ज पर सालाना ब्याज दर घटकर 7.70 प्रतिशत रह जाएगी। अभी यह 7.95 प्रतिशत है। इसी तरह छह महीने के कर्ज की ब्याज दर 7.60 प्रतिशत और मंथली लोन की ब्याज दर 7.50 प्रतिशत होगी।

BSNL ने लॉन्च किया नया प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल और रोज 2GB डेटा ये भी पढ़ेंBSNL ने लॉन्च किया नया प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल और रोज 2GB डेटा ये भी पढ़ें

Read more about: pnb पीएनबी
English summary

PNB Has Also Reduced Home Loan Interest Rates

PNB has given a gift to the customers. Now cut interest rates which will reduce EMI burden.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X