For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब मुफ्त में मिलेगा रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट, बस पूरा करना होगा ये काम

आप रेवले स्‍टेशन अक्सर जाते होंगे कभी किसी को लाने तो कभी ड्रॉप करने। ऐसे में आप इस बात से बखूबी अवगत होंगे कि रेलवे प्‍लेटफॉर्म टिकट मात्र 10 रुपये में मिलता है।

|

नई द‍िल्‍ली: आप रेवले स्‍टेशन अक्सर जाते होंगे कभी किसी को लाने तो कभी ड्रॉप करने। ऐसे में आप इस बात से बखूबी अवगत होंगे कि रेलवे प्‍लेटफॉर्म टिकट मात्र 10 रुपये में मिलता है। लेकिन अब आप इसे फ्री में भी हासिल कर सकते हैं। दरअसल, भारतीय रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी मशीन लगाई है जिससे फ्री में आप रेलवे टिकट ले सकेंगे। लेक‍िन इसके ल‍िए आपको उठक-बैठक करनी पड़ेगी। जी हां सही सुना आपने फ्री में प्‍लेटफॉर्म टिकट पाने के ल‍िए थोड़ी सी 'मेहनत' करनी होगी। तत्काल ट्रेन टिकट बुक कराने से पहले जान लें ये न‍ियम ये भी पढ़ें

 

फ्री ट‍िकट के ल‍िए बस पूरा करना होगा फिटनेस ‘टॉस्क'

फ्री ट‍िकट के ल‍िए बस पूरा करना होगा फिटनेस ‘टॉस्क'

या यूं कहें कि अगर आपको मुफ्त में रेलवे का प्लेटफार्म टिकट चाहिए तो उसके लिए सिर्फ थोड़ी सी 'कसरत' करनी होगी। दरअसल, दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है। रेलवे की इस सुविधा के तहत आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक्सरसाइज करने के लिए एक मशीन लगाई गई है। अगर कोई भी भी व्यक्ति इस मशीन पर जाकर एक्सरसाइज करता है तो उसे रेलवे की ओर से मुफ्त में प्लेटफार्म टिकट दिया जाएगा। दरअसल, रेलवे ने 'फिटनेस के साथ बचत' के मंत्र को अपनाया है। यही वजह है कि भारतीय रेलवे ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक अनूठा प्रयोग किया है। स्टेशन पर लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट निशुल्क लिया जा सकता है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसके लिए एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस सुविधा के जरिए एक्सरसाइज करके फ्री में रेलवे प्लेटफार्म टिकट हासिल किया जा सकता है।

जानि‍ए कैसे काम करेगा मशीन?
 

जानि‍ए कैसे काम करेगा मशीन?

जानकारी दें कि मशीन के सामने दो फुट प्रिंट बने हुए हैं। इस पर आपको खड़े होकर तय समय में 30 बार दंड बैठक लगानी होगी। मशीन में लगे डिस्पले पर आपका समय और प्‍वाइंट दिखता रहेगा। जैसे ही 180 सेकेंड पूरे होंगे आपको प्‍लेटफॉर्म टिकट मिल जाएगा। इसके साथ ही रेलवे मंत्रालय ने भारतीय रेल के पुराने डिब्बों के इस्‍तेमाल को लेकर जानकारी दी है। दरअसल, पुराने डिब्बों से मैसूर के एक स्कूल में सुंदर क्लास रूम बनाया गया है। इसी तरह, बिहार के दानापुर में पुराने डिब्बों के जरिए स्टाफ कैंटीन और दिल्ली के राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में ऑफिस बनाया गया है।

कन्फर्म टिकट नहीं होने पर कर सकेंगे सफर

कन्फर्म टिकट नहीं होने पर कर सकेंगे सफर

दूसरी ओर बता दें कि रेलवे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक खास तरह की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के तहत यात्री बगैर कन्फर्म टिकट के जरिए भी ट्रेन में यात्रा कर सकता है और इसके लिए यात्री से किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। दरअसल, रेलवे की इस स्कीम को 'विकल्प' के नाम से जाना जाता है। इसके तहत अगर किसी यात्री का टिकट कन्फर्म नहीं हुआ तो उस यात्री को एक नया विकल्प दिया जाता है। स्कीम के तहत अगर टिकट कन्फर्म नहीं हुआ तो यात्री को किसी अन्य ट्रेन में कन्फर्म टिकट दे दिया जाता है। हालांकि यात्रियों को यह सुविधा चाहिए या नहीं इसके लिए उन्हें टिकट बुकिंग के समय ही 'विकल्प' स्कीम का चुनाव करना होगा।

Jio की इस लंबी वैधता वाले प्रीपेड प्लान में म‍िलेगा 1.5GB डाटा ये भी पढ़ेंJio की इस लंबी वैधता वाले प्रीपेड प्लान में म‍िलेगा 1.5GB डाटा ये भी पढ़ें

English summary

Platform Tickets Will Be Available For Free Just Have To Complete Fitness Task

Now you will not have to pay money to buy railway platform tickets, but will have to start a sit-up, By doing this, you will get free platform tickets।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X