For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तत्काल ट्रेन टिकट बुक कराने से पहले जान लें ये न‍ियम

आप भी अगर अकसर ट्रेन से यात्रा करते है तो ये खबर बड़े काम की है। बस कुछ ही द‍िनों में होली भी आने वाला है।

|

नई द‍िल्‍ली: आप भी अगर अकसर ट्रेन से यात्रा करते है तो ये खबर बड़े काम की है। बस कुछ ही द‍िनों में होली भी आने वाला है। लेकिन कन्फर्म टिकट नहीं मिलने की वजह से यात्रियों को तत्काल में टिकट करवानी पड़ती है। अब लास्ट मिनट में आपको तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए कोई चिंता नहीं करनी होगी। अब तत्काल टिकट बुकिंग की चिंता दूर हो रही है। पैसेंजर फ्रेंडली कदम उठाते हुए रेलवे ने उन सभी गैरकानूनी सॉफ्टवेयर और 60 एजेंट्स पर कड़ी कार्रवाई की है, जो पहले से ही तत्काल टिकट्स को ब्लॉक कर लेते थे। इन सब के बीच आपको इस बात से भी रूबरू करा दें कि तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग करने के दौरान किन बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है।

तत्काल टिकट बुकिंग से पहले जान लें इन नियमों को

तत्काल टिकट बुकिंग से पहले जान लें इन नियमों को

  • सबसे पहले बता दें कि तत्काल एसी टिकट की बुकिंग 10 बजे शुरू होती है। वहीं जबकि नॉन एसी टिकट की बुकिंग 11 बजे शुरू होती है। इसे आप यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले ही बुक करा सकते हैं।
  • तत्काल टिकट आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।
  • इसके साथ ही भारतीय रेलवे के देशभर में बने 3,465 कम्पयूटराइज्ड पैसेंजर रिजर्वेशन सेंटर के 10,300 काउंटर से भी बुक करा सकते हैं।
  • जानकारी दें कि तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होगी। नियमों के मुताबिक एक आईडी और एक ही आईपी एड्रेस से अधिकतम दो टिकट ही बुक हो सकती हैं।
  • तत्काल बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे तक रजिस्टर्ड एजेंट बुकिंग नहीं करा सकते हैं। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि एजेंट बड़ी संख्या में टिकट बुकिंग न करवा पाएं।
  • वहीं फ्रॉड बुकिंग रोकने के लिए कैप्चा कोड अनिवार्य कर दिया गया है।
  • लॉगिन या रजिस्ट्रेशन के लिए कैप्चा कोड डालना होगा। बता दें कि इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान करने के लिए ओटीपी अनिवार्य है।
तत्काल टिकट बुकिंग में जान‍िए किन परिस्थितियों में म‍िलेगा 100 % रिफंड
 

तत्काल टिकट बुकिंग में जान‍िए किन परिस्थितियों में म‍िलेगा 100 % रिफंड

  • तत्काल टिकट बुक कराने पर 100 फीसदी रिफंड नहीं मिलता है।
  • लेकिन विशेष परिस्थितियों में 100 फीसदी रिफंड भी मिलता है जैसे ट्रेन का रूट डायवर्ट हो।
  • अगर ट्रेन आने में 3 घंटे या उससे ज्यादा देरी हो तो 100 फीसदी रिफंड क्लेम किया जा सकता है।
  • अगर ट्रेन का रूट डायवर्ट हो गया हो और आपका बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन उस रूट पर न हो या अगर आप बदले हुए रूट पर यात्रा नहीं करना चाहते हैं तब भी 100 फीसदी रिटर्न मिलेगा।
  • अगर रेलवे ने ट्रेन के साथ तत्काल कोटे के कोच को अटैच नहीं किया तो भी रिफंड क्लेम कर सकते हैं।
  • यात्री बुकिंग कोटे से लोअर कोच में यात्रा करता है तो तत्काल फीस के साथ टिकट के किराए का अंतर भी रेलवे रिफंड करता है।
तुरंत मिलेगा ट्रेन में रिजर्वेशन, अब नहीं होगी कोई परेशानी

तुरंत मिलेगा ट्रेन में रिजर्वेशन, अब नहीं होगी कोई परेशानी

हाल ही में तत्काल ट‍िकट को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला ल‍िया है। अब यात्रियों को लास्ट मिनट में तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए कोई चिंता नहीं करनी होगी। जल्‍द ही अब तत्काल टिकट बुकिंग की चिंता दूर हो रही है। पैसेंजर फ्रेंडली कदम उठाते हुए रेलवे ने उन सभी गैरकानूनी सॉफ्टवेयर और 60 एजेंट्स पर कड़ी कार्रवाई की है, जो पहले से ही तत्काल टिकट्स को ब्लॉक कर लेते थे। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार ने कहा कि एक विशेष ऑपरेशन के तहत उन सभी पर कार्रवाई की गई है जो तत्काल ट्रेन टिकटों को ब्लॉक कर लेते थे। इसके बाद अब तत्काल टिकटों की संख्या में इजाफा होगा और टिकट बुक करने के लिए भी पर्याप्त समय मिल सकेगा। मालूम हो कि पहले कुछ मिनटों में ही तत्काल टिकट खत्म हो जाता था।

रेल की तत्काल टिकट कंफर्म न होने पर मिलेगी फ्लाइट टिकट, जानें प्रक्रिया ये भी पढ़ेंरेल की तत्काल टिकट कंफर्म न होने पर मिलेगी फ्लाइट टिकट, जानें प्रक्रिया ये भी पढ़ें

English summary

Know These Rules Before Booking Tatkal Train Ticket

Due to non-receipt of confirmed ticket, passengers have to get the ticket done immediately, So tell you how to book Tatkal tickets online।
Story first published: Friday, February 21, 2020, 12:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X