For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold : इस धनतेरस ज्वेलरी खरीदते समय करें केवल 3 चीजों का करें पेमेंट

सोना आज भारत के लोगों का सबसे पसंदीदा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। सोने में निवेश काफी तेजी से बढ़ा है। फ‍िर चाहे त्योहारों का मौसम हो या परंपरागत समारोह, प्रत्येक घर में इस पीली धातु की एक खास जगह है।

|

नई दिल्‍ली: सोना आज भारत के लोगों का सबसे पसंदीदा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। सोने में निवेश काफी तेजी से बढ़ा है। फ‍िर चाहे त्योहारों का मौसम हो या परंपरागत समारोह, प्रत्येक घर में इस पीली धातु की एक खास जगह है। सोना निवेश के लिहाज से भी काफी अच्छा मुनाफा देता रहा है। सस्ता हो गया सोना-चांदी का भाव, जानि‍ए आज का र‍ेट ये भी पढ़ें

Gold: इस ज्वेलरी खरीदते समय करें केवल 3 चीजों का करें पेमेंट

सोना खरीदना हमेशा से भारतीयों की पसंद रहा है। सोना सिर्फ परंपरा की वजह से ही नहीं, बल्‍कि निवेश के लिहाज से भी खरीदा जाता है। सोना को गहनों के तौर पर खरीदने के अलावा न‍िवेश का एक मजबूत माध्यम समझा जाता है।

गहनें खरीदने से पहले जान लें ये

गहनें खरीदने से पहले जान लें ये

फ‍िलहाल त्योहार का सीजन चल रहा है, लोग साल भर इंतजार करते हैं कि दिवाली और धनतेरस के मौके पर सोने की ज्वेलरी खरीदेंगे। इस बार भी बड़े पैमाने पर लोग गोल्ड ज्वेलरी खरीदने की तैयारी कर रहे होंगे। खासकर महिलाएं त्योहारों में ज्वेलरी जरूर खरीदती हैं, वो इसे निवेश और लक्ष्मी के आगमन से जोड़कर देखती हैं। तो अगर आप भी इस करवाचौथ, दीपावली या ईद पर सोने के गहनें खरीदने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें।

 ज्वेलर्स ग्राहकों को कर देते है गुमराह

ज्वेलर्स ग्राहकों को कर देते है गुमराह

अगर आप इस त्योहार में ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो खरीदते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। ताकि आपको सही दाम में प्योर ज्वेलरी खरीद पाएंगे और ज्वेलर्स आपको गुमराह नहीं कर पाएगा। जानकारी के ल‍िए बता दें कि अगर आप ऑनलाइन ज्वेलरी खरीदते हैं तो फिर इस तरह की समस्याएं कम आती हैं। लेकिन अगर ज्वेलरी शॉप में जाकर खरीदते हैं तो जरूर सतर्क रहें। दरअसल, सोने का भाव बाजार में ज्वेलरी के वजन और कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। लेकिन जब आप ज्वेलर्स से सोना खरीदते हैं तो देखें कि बिल में क्या-क्या चार्ज जोड़ा गया है। अक्सर ज्वेलर्स ग्राहकों को गुमराह करने के लिए बिल में कई तरह के चार्ज जोड़ देते हैं और ग्राहक जानकारी के अभाव में कुछ नहीं कह पाते।

 गहने खरीदते वक्‍त केवल 3 चीजों का करें पेमेंट

गहने खरीदते वक्‍त केवल 3 चीजों का करें पेमेंट

आपकी जानकारी के ल‍िए बता दें कि केंद्र सरकार के मुताबिक ज्वेलरी खरीदते समय ग्राहकों को केवल तीन चीजों का भुगतान करना है। सबसे पहला सोने की ज्वेलरी का वजन के हिसाब से कीमत, दूसरा मेकिंग चार्ज और तीसरा जीएसटी (3 फीसदी) चुकाना पड़ता है। मालूम हो कि ज्वेलरी का भुगतान आप ऑनलाइन करें या ऑफलाइन, इस पर आपको केवल 3 फीसदी जीएसटी चुकाना होगा। इसके अलावा ज्वेलर्स किसी भी तरह का चार्ज करता है तो फिर आप सवाल खड़े कर सकते हैं। क्योंकि कुछ ज्वेलर्स पॉलिस वेट या फिर लेबर चार्ज के नाम पर कुछ रुपये अलग से चार्ज करते हैं, जो सरासर गलत है। आप बिल्कुल इसका भुगतान ना करें और ज्वेलर्स के खिलाफ शिकायत भी कर सकते हैं।

 30 फीसदी तक मेकिंग चार्ज लेते है ज्वेलर

30 फीसदी तक मेकिंग चार्ज लेते है ज्वेलर

आपको पता होनी चाहिए कि ज्वेलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। बाजार में उपलब्ध अधिकतर ज्वेलरी 22 कैरेट और 18 कैरेट की होती है। इसलिए खरीदते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उस दिन सर्राफा बाजार में सोने का भाव क्या है। जिससे आप सही रेट पर ज्वेलरी खरीद पाएंगे। सबसे अहम बात यह है कि ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज को लेकर मोल-भाव जरूर करें। अधिकतर ज्वेलर मोल-भाव के बाद मेकिंग चार्ज कम कर देते हैं। क्योंकि ज्वेलरी पर 30 फीसदी तक मेकिंग चार्ज लिया जाता है।

 ज्वेलरी खरीदने के बाद ऑरिजनल बिल की करें मांग

ज्वेलरी खरीदने के बाद ऑरिजनल बिल की करें मांग

सोना खरीदने जा रहे है तो बता इें कि ज्वेलर्स को सबसे ज्यादा फायदा मेकिंग चार्ज से ही होता है। गहने खरीदने के बाद हमेशा ऑरिजनल बिल लें। ताकि भविष्य में जब आप उस ज्वेलरी को कहीं बेचने जाएं तो उसकी प्योरिटी और वजन को लेकर कोई समस्या न हो। वहीं जहां तक शुद्धता की बात है तो केवल और केवल हॉलमार्क ज्वेलरी ही खरीदें। हॉलमार्क पर पांच अंक होते हैं। सभी कैरेट का हॉलमार्क अलग होता है। मसलन 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता।

Read more about: gold सोना
English summary

Pay Only 3 Things When Buying Jewelery

If you are going to buy jewelery this festive season, then only pay for these 3 things.
Story first published: Thursday, October 29, 2020, 17:44 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X