For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ज‍ियो-एयरटेल-वोडाफोन-आइडिया के नए प्लान में सबसे बेहतर कौन? जानें यहां

जैसा कि आप इस बात से पूरी तरह से अवगत हैं कि टेलिकॉम कंपनियों ने नए और पहले से महंगे टैरिफ प्लान्स का ऐलान कर दिया है।

|

नई दिल्‍ली: जैसा कि आप इस बात से पूरी तरह से अवगत हैं कि टेलिकॉम कंपनियों ने नए और पहले से महंगे टैरिफ प्लान्स का ऐलान कर दिया है। वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के नए टैरिफ प्‍लान 3 दिसंबर से ही लागू कर द‍िए गए हैं, जबकि जियो के नए टैरिफ प्‍लान 6 दिसंबर को लागू क‍िये गए। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया सभी के सब्सक्राइबर्स को अब पहले से ज्यादा भुगतान इंटरनेट और कॉलिंग सुविधाओं के लिए करना होगा। जो कि ग्राहकों पर भारी पड़ने वाली है। अचानक से बढ़ी कीमतों की वजह से उपभोक्‍ता भी परेशान हो गए हैं कि कौन सा टैर‍िफ प्‍लान उनके ल‍िए बेहतर और फायदेमंद है। ऐसे में हम आपको इन तीनों ही कंपनियों के नई कीमत वाले प्‍लान की जानकारी देंगे, ताकि आप अपने नेटवर्क के ह‍िसाब से बेहतर व‍िकल्‍प चुन सकें। अच्छी खबर: 16 तरीख से चौबीसों घंटे ट्रांसफर होगा पैसा, जानें कैसे ये भी पढ़ें

रिलायंस जियो के प्‍लान

रिलायंस जियो के प्‍लान

ज‍ियो के 199 रुपये में 28 द‍िनों की वैल‍िडिटी वाले प्लान में 1.5 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा। इसके साथ जियो टु जियो अनलिमिटेड कॉल की सुव‍िधा और नॉन जियो नंबर पर 1000 मिनट, साथ ही रोज 100 एसएमएस।

399 रुपये वाला प्लान में 56 दिन की वैल‍िड‍िटी के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस के साथ जियो टु जियो अनलिमिटेड कॉल, अन्‍य नेटर्वक पर 2000 मिनट कॉल की सुविधा उपलब्‍ध है।

555 रुपये वाला प्लान में 84 दिन की वैल‍िड‍िटी के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस के साथ जियो टु जियो अनलिमिटेड कॉल, अन्‍य नेटर्वक पर 3000 मिनट कॉल की सुविधा उपलब्‍ध है।

2199 रुपये वाला प्लान 12 महीने 1.5 जीबी डेटा डेली और 12 हजार मिनट के साथ रोजाना 100 एसएमएस फ्री। जियो टु जियो अनलिमिटेड कॉल, अन्‍य नेटर्वक पर 12000 मिनट कॉल की सुविधा उपलब्‍ध है।

दोहरा शतक: प्याज़ की कीमतों में जबरदस्‍त उछाल, जानिए कहां ये भी पढ़ेंदोहरा शतक: प्याज़ की कीमतों में जबरदस्‍त उछाल, जानिए कहां ये भी पढ़ें

एयरटेल के प्‍लान

एयरटेल के प्‍लान

149 रुपये में 28 द‍िन की वैल‍िड‍िटी के साथ दो जीबी डेटा, 300 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुव‍िधा किसी भी नेटवर्क पर मिल र‍ही है।

249 रुपये में 28 दिन 1.5 जीबी रोज और 100 एसएमएस रोजाना के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुव‍िधा किसी भी नेटवर्क पर मिल र‍ही है।

399 रुपये वाला प्लान में 56 दिन की वैल‍िड‍िटी के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉल किसी भी नेटर्वक पर।

598 रुपये वाला प्लान में 84 दिन की वैल‍िड‍िटी के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस के साथ ही अनलिमिटेड कॉल किसी भी नेटर्वक पर।

2398 रुपये वाला प्लान 12 महीने 1.5 जीबी डेटा डेली रोजाना 100 एसएमएस फ्री। अनलिमिटेड कॉल एयरटेल के साथ ही अन्‍य नेटर्वक पर मिल रही है।

वोडाफोन-आइडिया के प्‍लान

वोडाफोन-आइडिया के प्‍लान

149 रुपये में दो जीबी डेटा, 300 एसएमएस के साथ 28 द‍िन की वैल‍िड‍िटी और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुव‍िधा किसी भी नेटवर्क पर मिल र‍ही है।

249 रुपये में 28 दिन 1.5 जीबी रोज और 100 एसएमएस रोजाना के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुव‍िधा किसी भी नेटवर्क पर मिल र‍ही है।

399 रुपये वाला प्लान में 56 दिन की वैल‍िड‍िटी के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉल किसी भी नेटर्वक पर।

599 रुपये वाला प्लान में 84 दिन की वैल‍िड‍िटी के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस के साथ ही अनलिमिटेड कॉल किसी भी नेटर्वक पर।

2399 रुपये वाला प्लान 12 महीने 1.5 जीबी डेटा डेली रोजाना 100 एसएमएस फ्री। अनलिमिटेड कॉल एयरटेल के साथ ही अन्‍य नेटर्वक पर मिल रही।

दालों तक पहुंच गई महंगाई की मार, 2500 रुपये तक बढ़े दाम ये भी पढ़ेंदालों तक पहुंच गई महंगाई की मार, 2500 रुपये तक बढ़े दाम ये भी पढ़ें

English summary

Out Of Jio-Airtel-Vodafone-Idea which company is offering best plan check here

who among jio-Airtel-Vodafone-Idea is offering the best new plan Read this to know।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X