For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महंगे Cylinder से राहत चाह‍िए तो ऐसे बुक करें और पाएं छूट, काफी आसान है तरीका

बढ़ती महंगाई के बीच बार-बार आम आदमी को झटका लग रहा है। एक तरफ रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छूती नजर आ रही है।

|

नई द‍िल्‍ली: बढ़ती महंगाई के बीच बार-बार आम आदमी को झटका लग रहा है। एक तरफ रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छूती नजर आ रही है। सरकारी तेल कंपनियां घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हाल ही में फिर से बढ़ोतरी कर दी है। इस तरह की लगातार हो रही रसोई गैस की बढ़तरी से आम आदमी परेशान हैं। LPG Cylinder: अब एक साथ करा सकेंगे 3 डीलर से बुकिंग

महंगे Cylinder से राहत चाह‍िए तो ऐसे बुक करें और पाएं छूट

एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें
देखा जाएं तो इस साल अब तक करीब चार बार एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, कुल बढ़ोतरी 125 रुपये प्रति सिलेंडर तक हो चुकी है। दिल्ली में बिना सबसिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर अब 819 रुपये का हो गया है। लेकिन इसके बाद भी परेशान होने की जरुरत नहीं है। अगर आप भी एलपीजी सिलेंडर के बढ़ते दामों से परेशान है तो आपके लिए राहत भरी खबर है। इसके लिए बस आपको थोड़ी समझदारी से बुकिंग और पेमेंट करनी होगी। इससे आपको रसोई गैस की बढ़ी कीमतों से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है। बता दें कि एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर 50 रुपए तक छूट की जानकारी इंडियन ऑयल ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है।

 एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर पाएं कैशबैक

एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर पाएं कैशबैक

एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग के अलग-अलग प्लेटफॉर्म हैं। ग्राहकों को आसानी से सिलेंडर उपलब्ध हो इसके लिए स्वयं कंपनी ने ऑनलाइन बुकिंग तो शुरू की ही है साथ अन्य प्लेटफॉर्म पर भी इसकी सुविधा दी हुई है। बता दें कि आईओसी के मुताबिक, अगर आप इंडियन ऑयल का एलपीजी सिलेंडर यानी कि इंड‍ियन बुक करते हैं, तो इस पर आपको फ्लैट 50 रुपये का फायदा हो सकता है। इसके लिए केवल एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट बुकिंग अमेजन पे से करना होगा। ऐसा करते ही आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

 ऐसे करें बुकिंग मिलेगा कैशबैक

ऐसे करें बुकिंग मिलेगा कैशबैक

  • इसके लिए आपको अमेजन ऐप के पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा।
  • इसके बाद अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी नंबर डालें।
  • आपको अमेजन पे के जरिये पेमेंट करना होगा।
  • अमेजन पे से कैशबैक लेने के लिए 1 मार्च से 1 अप्रैल 2021 के बीच आपको सिलिंडर की बुकिंग करनी होगी। बता दें कि ऑफर सिर्फ पहली बार गैस सिलेंडर की पेमेंट के लिए है।
  • 50 रुपये का कैशबैक तभी मिलेगा जब आप अमेजन पे यूपीआई के जरिए भुगतान करेंगे।
  • भुगतान के तीन दिन में 50 रुपये का कैशबैक आपके अमेजन पे वॉलेट में आ जाएगा।
 कॉल के जरिए बुकिंग करें सिलेंडर

कॉल के जरिए बुकिंग करें सिलेंडर

इंडियन ऑयल ने बताया कि पहले रसोई गैस बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे। अब देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ने सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर जारी किया है, इसका मतलब है कि अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा।

 गैस सब्सिडी खाते में आई या नहीं, ऐसे करें चेक

गैस सब्सिडी खाते में आई या नहीं, ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले Mylpg.in वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर तीन एलपीजी सिलेंडर कंपनियों का टैब (तस्वीर के साथ) होगा।
  • अपनी कंपनी (जिसका सिलेंडर लेते हैं) का सेलेक्शन करना होगा।
  • इंडेन गैस का सिलेंडर लेते हैं तो इसके टैब पर क्लिक करें।
  • सब्सिडी आई या नहीं इसे चेक करने के लिए एक नया इंटरफेस खुलेगा।
  • बार मैन्यू में जाकर Give your feedback online पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर, एलपीजी कंज्यूमर आईडी, राज्य का नाम, डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी भर दें।
  • इसके बाद Feedback Type पर क्लिक करें।
  • Complaint विकल्प को चुनकर Next का बटन क्लिक करें।
  • नए इंटरफेस में आपकी बैंक डिटेल्स सामने होंगी। डीटेल्स से पता लगेगा कि सब्सिडी की रकम खाते में आई या नहीं।

English summary

LPG Gas Cylinder If You Want Relief From Expensive Cylinder Then Book And Get Discount

If you are also troubled by the rising prices of LPG cylinders, then there is a relief news for you. Book this way and get a discount of 50 rupees.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X