For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : जीरो बैलेंस अकाउंट की खासियतें, जानि‍ए यहां

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ग्राहकों को जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने का मौका देता है। तो अगर आपके पास कोई वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं है तो भी आप एसबीआई में अकाउंट खुलवा सकते हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ग्राहकों को जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने का मौका देता है। तो अगर आपके पास कोई वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं है तो भी आप एसबीआई में अकाउंट खुलवा सकते हैं। एसबीआई द्वारा शुरू किए गए जीरो बैलेंस बचत खाते की सबसे खास बात यह कि इसे खोलने के लिए व्यक्ति को केवाईसी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ती।बेहद सस्ता हुआ इस सरकारी बैंक का लोन, घट जाएगी आपकी EMI ये भी पढ़ें

SBI : जीरो बैलेंस अकाउंट की खासियतें, जानि‍ए यहां

मालूम हो कि एसबीआई अपने ग्राहकों को रेगुलर सेविंग अकाउंट के अलावा एक अलग सेविंग अकाउंट यानी स्माल सेविंग अकाउंट खोलने का ऑप्शन देता है। इसमे ग्राहकों को केवाईसी की प्रक्रिया से गुजरना नहीं होता है। वहीं बैंक के मुताबिक इस अकाउंट को 18 साल से ज्यादा उम्र वाला व्यक्ति खोल सकता है। इसके बाद खाताधारक द्वारा डॉक्यूमेंट्स जमा करने पर यह स्मॉल अकाउंट सेविंग अकाउंट में तब्दील हो जाता है।

जानें जीरो बैलेंस अकाउंट की खासियतें

जानें जीरो बैलेंस अकाउंट की खासियतें

  • एसबीआई के अनुसार, एसबीआई का स्‍मॉल अकाउंट खोलने वाले अधिकृत बैंक अधिकारी के पास आपको एक सेल्फ-अटेस्टेड फोटोग्राफ और हस्ताक्षर या अंगूठे का इंप्रेशन जमा करना होगा।
  • बता दें कि एसबीआई स्मॉल अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट नहीं है। लेकिन इस अकाउंट में अधिकतम 50,000 रुपए रख सकते हैं।
  • इसके साथ ही सेविंग अकाउंट की तरह इस अकाउंट में भी ब्याज मिलता है। 1 करोड़ रुपए बैलेंस तक सालाना 3.50 फीसदी और 1 करोड़ रुपए से ज्यादा बैलेंस पर 4 फीसदी ब्याज मिलता है।
  • बात करें एटीएम कॉस्ट की तो एसबीआई स्मॉल अकाउंट होल्डर को बेसिक रूपे एटीएम कम डेबिट कार्ड फ्री ऑफ कॉस्‍ट देता है। इस अकाउंट में कोई सालाना मेंटीनेंस फीस नहीं है। रेग्युलर सेविंग्‍स बैंक अकाउंट की तरह डिपॉजिट, बैंक या एटीएम से कैश विदड्रॉल, इंटरनेट बैंकिंग, फंड ट्रान्‍सफर, केन्‍द्र व राज्‍य सरकार की ओर से आने वाले चेक को डिपॉजिट करने की सुविधा देता है। ये सभी सर्विसेज फ्री हैं। इसके अलावा बता दें कि अकांउट बंद करने पर चार्ज नहीं है।
जान‍िए एसबीआई जीरो बैलेंस की क्‍या है हैं शर्तें
 

जान‍िए एसबीआई जीरो बैलेंस की क्‍या है हैं शर्तें

  • एसबीआई के मुताबिक, इस अकाउंट में आप 50,000 रुपये से ज्यादा बैलेंस नहीं रख सकते हैं।
  • वहीं विदड्रॉल और ट्रान्‍सफर एक माह में 10,000 रुपए से ज्‍यादा नहीं होना चाहिए।
  • एक वित्त वर्ष में 1 लाख रुपए से ज्‍यादा क्रेडिट नहीं होनी चाहिए।
  • अकाउंट में 50,000 रुपये से ज्यादा बैलेंस और 1 लाख रुपए से ज्यादा क्रेडिट होने पर केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने तक आप अकाउंट से ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते।
  • जानकारी दें कि महीने में 4 से ज्‍यादा विदड्रॉल नहीं किए जा सकते।
  • इसमें अपने बैंक एटीएम या अन्‍य बैंक एटीएम से पैसे निकालना, इंटरनेट बैंकिंग, ब्रान्‍च से ट्रांजेक्शन, फंड ट्रान्‍सफर आदि भी शामिल हैं।
जानि‍ए कौन खुलवा सकता है बीएसबीडी अकाउंट

जानि‍ए कौन खुलवा सकता है बीएसबीडी अकाउंट

  • एसबीआई बीएसबीडी अकाउंट खुलवाते समय यह ध्यान रखना जरूरू है कि यदि आपका पहले से ही एसबीआई में कोई सेविंग्स खाता है तो आप इसे नहीं खुलवा सकते हैं।
  • एसबीआई किसी भी व्यक्ति को दो एसबीआई अकाउंट्स रखने की अनुमति नहीं देता है।
  • यदि उसका पहले से एसबीआई में कोई सेविंग्स अकाउंट है तो उसे एसबीआई बीएसबीडी अकाउंट खोलने के 30 दिनों के अंदर पुराना सेविंग्स अकाउंट बंद करना होगा।
  • एसबीआई बीएसबीडी अकाउंट को एसबीआई नेट बैंकिंग या एसबीआई ऑनलाइन सेवाओं के द्वारा एसबीआई केवाईसी को पूरा कर खुलवाया जा सकता है।
  • खाता खुलवाने वाले व्यक्ति के पास केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए। इसे व्यक्तिगत या ज्वाइंट अकाउंट के तौर पर खुलवाया जा सकता है।
जीरो बैलेंस अकाउंट सुविधा देने वाले बैंकों की लिस्ट

जीरो बैलेंस अकाउंट सुविधा देने वाले बैंकों की लिस्ट

हम आपको ऐसे 8 बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आप जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं। या फिर अपने सामान्य अकाउंट को इसमें बदलवा सकते हैं।

1. आईसीआईसीआई बैंक बचत खाता
2. एचडीएफसी बीएसबीडीए स्मॉल सेविंग्स अकाउंट
3. एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट
4. एक्सिस बैंक स्मॉल सेविंग्स अकाउंट
5. इंडस स्मॉल सेविंग्स अकाउंट
6. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक बेसिक बैंकिंग अकाउंट
7. आरबीएल बैंक अबैकस डिजिटल सेविंग्स अकाउंट
8. आईडीएफसी बैंक प्रथम-सेव‍िंग अकाउंट

SBI ने बताया कैसे रखें बैंक अकाउंट को सेफ, जाने लें फायदे में रहेंगे ये भी पढ़ें SBI ने बताया कैसे रखें बैंक अकाउंट को सेफ, जाने लें फायदे में रहेंगे ये भी पढ़ें

English summary

Know The Features Of SBI Zero Balance Account

Open a zero balance account in SBI without any valid document at home. Customers will get many big benefits.
Story first published: Saturday, July 11, 2020, 11:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X