For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

JioMart ऐप लॉन्च : शॉपिंग पर मि‍लेगी कैशबैक के साथ Free होम डिलीवरी

अमेजन, फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लि‍ए रिलायंस का जियो मार्ट ऐप लॉन्च हो गया है। बाकी दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर्स की तरह, इसपर ग्रॉसरी और दूसरे सामान की शॉपिंग की जा सकती है।

|

नई द‍िल्‍ली: अमेजन, फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लि‍ए रिलायंस का जियो मार्ट ऐप लॉन्च हो गया है। बाकी दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर्स की तरह, इसपर ग्रॉसरी और दूसरे सामान की शॉपिंग की जा सकती है। रिलायंस ने एंड्रॉयड और आईफोन, दोनों के लिए ऐप लॉन्च कर दिया है। ग्राहक इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है। रिलायंस जियो ने लगभग दो माह पहले आधिकारिक रूप से इसकी वेबसाइट लॉन्च की थी। Jio ने बंद कि‍ए 2 सबसे सस्ते प्लान, जानें डीटेल्स ये भी पढ़ें

200 शहरों में कंपनी दे रही सर्विस

200 शहरों में कंपनी दे रही सर्विस

बता दें कि यह अभी 200 से अधिक शहरों में सर्विस दे रही है। जियोमार्ट पर अभी ग्रॉसरी, पर्सनल केयर, होम केयर और बेबी केयर प्रॉडक्ट ऑर्डर किए जा सकते हैं। जियोमार्ट की टक्कर अमेजन पैन्ट्री, बिग बास्केट, ग्रोफर्स, फ्लिपकार्ट सुपरमार्केट से है। जियोमार्ट ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए पेश किया गया है। गूगल प्लेस्टोर पर इसके एंड्रॉयड वर्जन का साइज 13 एमबी और एप्पल स्टोर पर iOS वर्जन का साइज 30.7 एमबी है। गूगल प्ले स्टोर पर इसके 10000 से अधिक डाउनलोड्स दिख रहे हैं।

मिनिमम 5 फीसदी का मिल रहा डिस्काउंट
 

मिनिमम 5 फीसदी का मिल रहा डिस्काउंट

जियोमार्ट पर ग्रॉसरी पर रोज मिनिमम 5 फीसदी की छूट मिल रही है। जियोमार्ट बिना किसी मिनिमम ऑर्डर वैल्यू अनिवार्यता के सभी ऑर्डर्स पर फ्री होम डिलीवरी देता है। इसके अलावा कस्टमर्स के लिए रिलायंस वन या ROne लॉयल्टी प्रोग्राम भी मौजूद है, जिसमें ROne प्वॉइंट्स अर्न कर उन्हें अगले ट्रांजेक्शन में भुनाया जा सकता है। इसके साथ ही विभिन्न ब्रांड्स और प्रॉडक्ट्स पर एक्सक्लूसिव ऑफर्स की पेशकश भी की जा रही है। जियोमार्ट पर ऑर्डर करते समय यूजर जियोमनी वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य मोबाइल वॉलेट्स, कार्ड, नेट बैंकिंग से पेमेंट और कैश ऑन डिलीवरी की भी सुविधा है। जियोमार्ट पर पेटीएम से मिनिमम 300 रुपये की खरीदारी पर 200 रुपये तक का कैशबैक है। मोबिक्विक से खरीदारी पर 15 फीसदी कैशबैक मिल रहा है। अच्‍छी बात तो यह है कि प्रीपेड ऑर्डर्स के लिए सोडेक्सो भी स्वीकार किया जा रहा है।

जल्द मिलेंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और ये प्रॉडक्ट्स भी

जल्द मिलेंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और ये प्रॉडक्ट्स भी

मालूम हो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 43वीं सालाना आम बैठक में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो मार्ट पर जल्द ही ग्रॉसरी के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, हेल्थकेयर, फार्मास्युटिकल्स प्रॉडक्ट्स भी उपलब्ध होंगे। अभी जियोमार्ट पर डेली ऑर्डर्स की संख्या 2.5 लाख से अधिक है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। जियोमार्ट की पहुंच आने वाले समय में और ज्यादा शहरों में उपलब्ध होगी। इस पर प्रॉडक्ट कैटेगरी भी बढ़ेंगी, साथ ही और एंटरप्रेन्योर, ब्रांड और बिजनेस जोड़े जाएंगे। जियोमार्ट और वॉट्सऐप मिलकर लाखों छोटे भारतीय मर्चेंट्स के लिए ग्रोथ अवसर क्रिएट करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इससे ग्राहकों को किराना दुकानों से अवरोध रहित खरीदी करने में मदद मिलेगी।

ऐसे चेक करें JanDhan खाते का बैलेंस, आसान है तरीका ये भी पढ़ेंऐसे चेक करें JanDhan खाते का बैलेंस, आसान है तरीका ये भी पढ़ें

English summary

JioMart App Launched Download On Google Play Store And Apple App Store

Reliance Jio launched the website about two months ago, now the JioMart app has also been launched.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X