For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PF : अपने बैंक की गलत जानकारी को ऐसे करें ठीक, आसान है तरीका

अगर आप नौकरी करते हैं तो आपका ईपीएफ अकाउंट होगा। ईपीएफ अकाउंट एक यूएएन नंबर से जुड़ा होता है। हर प्रोविडेंट फंड (पीएफ) खाताधारक को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) दिया जाता है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप नौकरी करते हैं तो आपका ईपीएफ अकाउंट होगा। ईपीएफ अकाउंट एक यूएएन नंबर से जुड़ा होता है। हर प्रोविडेंट फंड (पीएफ) खाताधारक को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) दिया जाता है। बता दें कि यूएएन से खाताधारक अपने हर पीएफ अकाउंट की डिटेल्स एक ही जगह पा सकता है। यूएएन ईपीएफ खाते के साथ तो लिंक होता ही है, साथ ही इसमें इंप्लॉई के बैंक खाते की डिटेल भी एड की जाती हैं। इसी खाते में पीएफ अमाउंट निकालने पर पैसा आता है। जानि‍ए EPF पासबुक डाउनलोड और ई-स्‍टेटमेंट चेक करने का तरीका

PF : अपने बैंक की गलत जानकारी को ऐसे करें ठीक, आसान है तरीका

लेकिन कई बार कर्मचारी इस यूएएन नंबर के साथ गलती से गलत बैंक अकाउंट को ऐड कर लेते हैं। ऐसे में परेशान होने की ब‍िलकुल भी जरुरत नहीं है। अगर यूएएन के साथ गलत बैंक खाता डिटेल जुड़ जाएं तो? ईपीएफओ का कहना है कि अगर यूएएन के साथ गलत बैंक खाता संख्या या आईएफएससी लिंक हो जाते हैं तो भविष्य में ईपीएफ अमाउंट का विदड्रॉअल फेल हो सकता है। अगर आपके यूएएन के साथ गलत बैंक खाता डिटेल्स लिंक हो गई हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे में अगर आप इसे अपडेट करना चाहते हैं तो यह काफी आसान है। आप इसे घर बैठे-बैठे ऑनलाइन यूएएन में बैंक अकाउंट डिटेल्स अपडेट कर सकता है।

घर बैठे ऐसे करें अपडेट

घर बैठे ऐसे करें अपडेट

  • सबसे पहले ईपीएफओ के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं।
  • यहां UAN व पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • अब ‘मैनेज' टैब पर क्लिक करें। आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू आएगा।
  • इस मेन्यू में केवाईसी सिलेक्ट करें।
  • अब बैंक सिलेक्ट करें और बैंक खाता संख्या, नाम व आईएफएससी भरें और सेव पर क्लिक करें।
  • इस जानकारी के एंप्लॉयर द्वारा अप्रूव होने के बाद आपकी अपडेटेड बैंक डिटेल्स अप्रूव्ड केवाईसी सेक्शन में दिखने लगेंगी।

वहीं अगर आपका एंप्लॉयर बैंक ​डिटेल्स अपडेशन रिक्वेस्ट पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है तो सबसे पहले एचआर डिपार्टमेंट या एडमिनिस्ट्रेशन से इस बारे में बात ​करें। अगर फिर भी डिटेल्स अप्रूव होने में ज्यादा वक्त लग रहा है तो उच्च अधिकारियों से संपर्क करें। अगर इसके बावजूद कंपनी की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा तो फिर ईपीएफ Grievance पर शिकायत करें।

अपना ईपीएफ अकाउंट कैसे ट्रांसफर करें

अपना ईपीएफ अकाउंट कैसे ट्रांसफर करें

  • ऑनलाइन ईपीएफ ट्रांसफर करने के लिए आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद ऑनलाइन सर्विस टैब के नीचे 'One Member-one EPF Account Transfer Request' पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक नया वेबपेज खुलेगा।
  • इस वेबपेज पर आपको व्य​क्तिगत जानकारी और नया ईपीएफ अकाउंट दिखाई देगा, जहां आप फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं। आपको अपना मौजूदा ईपीएफ अकाउंट भरना होगा, जिसे आप सैलरी स्लिप से देख सकते हैं।
  • इसके बाद आपको ये सेलेक्ट करना होगा कि आपका पहला नियोक्त या मौजूदा नियोक्ता अटेस्ट करेगा।
  • आप अपने मौजूदा ​एचआर डिपार्टमेंट से इस बारे में पता कर सकते हैं।
  • अगले स्टेप में आपको अपना ईपीएफ अकाउंट नंबर यानी मेंबर आईडी भरना होगा।
  • अगर आपका ईपीएफ अकाउंट किसी अन्य यूएएन नंबर से लिंक है तो इसके लिए आपको यही नंबर भरना होगा।
  • इसके बाद आपको 'Get Details' पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर ईपीएफ अकाउंट संबंधी जानकरी दिखाई देगी।
  • अगले स्टेप में आपको उस ईपीएफ अकाउंट को चुनना होगा, जहां आपको पैसे ट्रांसफर करना होगा।
  • इस अकाउंट को चुनने के बाद​ फिर आपको 'Get OTP' पर क्लिक करेंगे।
 ऐसे निकालें पीएफ का पैसा

ऐसे निकालें पीएफ का पैसा

  • सबसे पहले आपको Unified Portal पर Log in करना होगा।
  • इसके बाद यूएएन UAN नंबर और पासवर्ड सबमिट करके लॉग इन करें।
  • यहां आपको 'Online Services' टैब दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • ड्रॉप डाउन लिस्ट में जाकर फिर ‘Claim (Form-31, 19 & 10C)' को सिलेक्‍ट करें।
  • ‘Claim' स्क्रीन पर ईपीएफओ मेम्बर की डिटेल, KYC आदि शामिल है।
  • इसके बाद अब आप बैंक अकाउंट के आखिरी चार डिजिट दर्ज करें, जिससे आपका वेरीफिकेशन होगा।
  • यहां आने के बाद इस पूरी प्रक्रिया को आगे चलाए रखने के लिए "Yes" पर क्लिक करें।
  • फिर आपको "Proceed for Online claim" नज़र आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • यहां आपको क्लेम से जुड़े फॉर्म में आंशिक Claim के विकल्‍प का चयन करना होगा।
  • सबसे अंत में इस Application सबमिट करें।

ग्राहक छोड़ रहे Jio का साथ, जानिए क्यों बन रही Airtel पहली पसंद ये भी पढ़ेंग्राहक छोड़ रहे Jio का साथ, जानिए क्यों बन रही Airtel पहली पसंद ये भी पढ़ें

English summary

If Wrong Bank Account Is Added In UAN Number Then Update This Way

If you have wrong bank account added to your UAN number then update like this.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X