For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Aadhaar को IRCTC अकाउंट से ऐसे करें लिंक, काफी आसान है तरीका

अगर आपके पास आईआरसीटीसी अकाउंट है और आपने अभी तक अपने आईआरसीटीसी आईडी को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो ये खबर जरुर पढ़ें। ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने के लिए भी आधार जरूरी हो गया है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आपके पास आईआरसीटीसी अकाउंट है और आपने अभी तक अपने आईआरसीटीसी आईडी को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो ये खबर जरुर पढ़ें। ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने के लिए भी आधार जरूरी हो गया है। आईआरसीटीसी आधार केवाईसी कराना अनिवार्य है। Aadhaar : कब और कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, म‍िनटों में घर बैठे ऐसे लगाएं पता

Aadhaar को IRCTC अकाउंट से ऐसे करें लिंक, काफी आसान है तरीका

अगर आप आईआरसीटीसी आईडी को अपने आधार नंबर से लिंक नहीं करते तो ऑनलाइन टिकट बुकिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यह करना खासकर उन लोगों के लिए अनिवार्य हैं जो एक महीने में 6 बार से ज्यादा टिकट बुक करते हैं। हालांक‍ि बता दें कि आधार से आईआरसीटीसी अकाउंट लिंक करने के बावजूद आप महीने में 12 से ज्यादा टिकट बुक नहीं करा सकते हैं।

Aadhaar को IRCTC अकाउंट से ऐसे करें लिंक, काफी आसान है तरीका

 आधार को आईआरसीटीसी अकाउंट से ऐसे करें ल‍िंक

आधार को आईआरसीटीसी अकाउंट से ऐसे करें ल‍िंक

  • आईआरसीटीसी की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट - irctc.co.in पर जाएं।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड डालें, माई प्रोफाइल टैब पर जाएं और आधार केवाईसी पर क्लिक करें।
  • आधार संख्या जोड़ें और सेंड ओटीपी विकल्प चुनें। ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
  • उसके बाद ओटीपी दर्ज करें और सत्यापित करें विकल्प पर क्लिक करें। सबमिट विकल्प चुनें। इसके बाद आधार नंबर को वेरीफाई करना होगा। अंत में एक एसएमएस आएगा, बधाई हो, आपका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार कार्ड से जुड़ गया है।
 यात्रियों प्रोफाइल में आधार नंबर करें अपडेट

यात्रियों प्रोफाइल में आधार नंबर करें अपडेट

-आईआरसीटीसी की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट पर जाएं।
-यूजर आईडी और 'पासवर्ड' दर्ज करें।
-प्रोफ़ाइल सेक्शन पर जाएं और 'मास्टर लिस्ट' पर क्लिक करें।
-नए यात्रियों से जुड़े डिटेल जैसे कि आधार संख्या, लिंग, जन्म तिथि दर्ज करें
-अंत में अब सबमिट पर क्लिक करें।

सत्यापन हो जाने के बाद स्टेटस अपने आप सत्यापित दिखाई देगा।
यूआईडीएआई वेबसाइट पर होस्ट किए गए आधार प्रमाणीकरण इतिहास सेवा के जरिए कार्डधारक यह जान सकते हैं कि उन्होंने अब तक अपने आधार कार्ड का उपयोग कहां कहां किया है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य है। एक समय में अधिकतम 50 रिकॉर्ड देखे जा सकते हैं।

 एक और झटका : महंगा हुआ रेल का सफर, कम दूरी के सफर में हुआ इजाफा

एक और झटका : महंगा हुआ रेल का सफर, कम दूरी के सफर में हुआ इजाफा

भारतीय रेलवे ने कम दूरी की यात्रा के लिए ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है। इस पर लोगों की तरफ से जब ​सवाल उठाए गए तो रेलवे ने सफाई जारी कर किराया बढ़ोतरी की वजह बताई है। भारतीय रेलवे ने कहा है कि अनावश्यक यात्राओं में कमी लाने के मकसद से किराये में मामूली इजाफा किया गया है। महामारी लॉकडाउन में छूट के बाद से रेलवे सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। शुरुआत में सिर्फ लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन हो रहा था, लेकिन धीरे-धीरे कम दूरी की पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन हो रहा है।

 मेट्रो के किराये में आई कमी

मेट्रो के किराये में आई कमी

दूसरी तरफ अच्‍छी खबर ये है क‍ि चेन्नई मेट्रो रेल में सफर के लिए मैक्सिमम किराया को 20 रुपये कम कर दिया है। इस प्रकार अब मैक्सिमम किराया वर्तमान के 70 रुपये से घटकर 50 रुपये हो गया है। नई किराया संरचना के मुताबिक, यात्रियों को दो किलोमीटर की दूरी के लिए 10 रुपये का भुगतान करना होगा, दो से पांच किलोमीटर की दूरी के लिए किराया 20 रुपये होगा जबकि 5 से 12 किलोमीटर की दूरी की यात्रा करने के लिए किराया 30 रुपये होगा। यात्रियों को 12 से 21 किलोमीटर के बीच की दूरी के लिए 40 रुपये का भुगतान करना होगा और 21 किलोमीटर से ज्यादा (32 किमी तक) का किराया 50 रुपये तय किया गया है।

English summary

How To Link Aadhaar With IRCTC Account Know Here Process

You will need to link your IRCTC account with Aadhaar Card. Know the complete process here.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?