For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

500 और 2000 का नोट : जानिए नकली नोट की पहचान का तरीका

|

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने जब नोटबंदी के बाद 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे, तब कहा गया था कि इनकी नकल तैयार नहीं हो सकती है। लेकिन बाजार में आजकल 500 रुपये और 2000 रुपये के नोट नकली आ गए हैं। ऐसे में जरूरी है कि आपको पता हो कि असली और नकली नोटों में क्या अंतर है। अगर यह सावधनी रखी जाए तो आप अपना नुकसान बचा सकते हैं। इन नोटों को कैसे पहचानना है कि इस बात की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने अपनी बेवसाइट पर दी है।

2000 का नोट असली है या नहीं, ऐसे जानें

2000 का नोट असली है या नहीं, ऐसे जानें

-नोट को रोशनी के सामने रखने पर 2000 रुपये लिखा दिखेगा
-आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर 2000 लिखा दिखेगा
-देवनागरी में 2000 लिखा दिखेगा
-नोट के केन्द्र में सेंटर में महात्मा गांधी की तस्वीर है
-छोटे-छोटे अक्षरों में आरबीआई अंग्रेजी और 2000 लिखा है
-नोट के सिक्योरिटी थ्रेड पर भारत, आरबीआई अंग्रजी में और 2000 लिखा है
-नोट को हल्का सा मोड़ने पर इसके थ्रेड का रंग हरा से नीला हो जाता है
-गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो नोट के दाहिने भात में है
-महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप (2000) वाटरमार्क है
-ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ धीरे धीरे बड़े होते जाते हैं
-नोट के दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ बना हुआ है

500 रुपये का नोट असली है नकली, ऐसे पहचानें

500 रुपये का नोट असली है नकली, ऐसे पहचानें

-इस नोट को रोशनी के सामने रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा
-आंखों के सामने 45 डिग्री पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा
-देवनागरी में 500 लिखा दिखेगा
-पुराने नोट की तुलना में महात्मा गांधी की तस्वीर की पोजिशन में मामूली सी अलग है
-500 के नोट को हल्का सा मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रेड का रंग हरा से नीला हो जाता है
-पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ लगाया गया है
-इस जगह पर महात्मा गांधी का फोटो और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है
-ऊपर में बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं देखने पर बड़े होते जाते हैं
-नोट पर लिखा 500 का रंग बदलता है। यह हरा से नीला होता जाता है

नकली नोट रखना और चलाना अपराध है

नकली नोट रखना और चलाना अपराध है

देश के कानून के हिसाब से नकली नोट रखना और उसे चलाना अपराध है। ऐसे में अगर आपके पास भी कहीं से यह नकली नोट आ गया है तो इसकी जानकारी अपने बैंक या पुलिस को लिखित में दे सकते हैं। हालांकि कई लोग ऐसे नोट पुलिस के चक्कर में पड़ने की जगह नष्ट कर देते हैं। हालांकि अगर आप नकली नोटों की जानकारी बैंक या पुलिस को देंगे तो इससे नकली नोटों के सौदागरों को पकड़ना आसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें - सरकार ने माना, नोटबंदी के बाद नोटों का बढ़ा सर्कुलेशन

English summary

How to know 500 rupees and 2000 rupee note is fake or real

500 rupees and 2000 rupee notes have come into the market nowadays. In such a situation, it is important that you know what is the difference between real and fake notes.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X