For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

EPFO : मिस्‍ड काल और एसएमएस से ऐसे जानें अकाउंट बैलेंस

|

नई दिल्ली। यूनिवर्सल अकाउंट नम्‍बर (यूएएन) पोर्टल पर कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्‍य कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में उपलब्‍ध डिटेल की जानकारी अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नम्‍बर से 011-22901406 पर मिस्‍ड कॉल करके ले सकते हैं। यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इस जानकारी में पीएफ कंट्रीब्‍यूशन और बैलेंस के अलावा केवाईसी की सूचना भी शामिल होगी। इस सुविधा का लाभ बिना स्‍मार्ट फोन के भी उठाया जा सकता है।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने दी जानकारी

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने दी जानकारी

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बताया है कि यदि अकाउंट होल्‍डर का यूएएन किसी भी एक बैंक खाते, आधार और पैन से जुड़ा हुआ है, तो वह सदस्‍य अपने अंतिम योगदान और भविष्‍य निधि खाते का डिटेल इस तरीके से ले सकता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूनिफाइड पोर्टल में सदस्‍य का यूएएन एक्टिव होना चाहिए।

कैसे उठाएं इस सुविधा का फायदा
 

कैसे उठाएं इस सुविधा का फायदा

मंत्रालय के अनुसार 011-22901406 पर रजिस्‍टर्ड मोबाइल नम्‍बर से मिस्‍ड कॉल करने पर दो बार घंटी जाएगी। इसके बाद फोन अपने आप कट जाएगा। मेम्‍बर के लिए यह सेवा फ्री में उपलब्‍ध है। इन सेवाओं का लाभ गैर स्‍मार्ट फोनों से भी उठाया जा सकता है। भविष्‍य निधि बचत और अंतिम भुगतान की जानकारी के लिए मिस्‍ड कॉल और एसएमएस सेवा से जानकारी प्राप्‍त करने की सुविधा उमंग ऐप पर भी उपलब्‍ध है।

एसएमएस से भी ले सकते हैं सुविधा

एसएमएस से भी ले सकते हैं सुविधा

इसके अलावा यूएएन के सक्रिय सदस्‍य अपने पंजीकृत मोबाइल नम्‍बर से 7738299899 पर एसएमएस भेजकर ईपीएफओ के पास उपलब्‍ध बचत और नवीनतम पीएफ योगदान की जानकारी ले सकते हैं। सदस्‍यों को 'EPFOHO UAN' लिखकर 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा। अगर कोई तेलगु में यह जानकारी चाहता है तो उसे 'EPFOHO UAN TEL' लिख कर एसएमएस 7738299899 पर भेजना होगा। इसी तरह अन्‍य भाषाओं के लिए अंत में तीन अक्षर अंग्रेजी में लिखने होंगे।

यह सुविधा 10 भाषाओं में उपलब्‍ध है। इसमें अंग्रेजी, हिन्‍दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्‍नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बांग्‍ला में उपलब्‍ध है।

यह भी पढ़ें - PF : जरूरत पर तुरंत पैसा निकालने का ये है तरीका

English summary

How to get EPFO balance information by missed call or SMS

The Union Ministry of Labor and Employment has stated that if the account holder's UAN is linked to any one bank account, Aadhaar and PAN, the member can take his final contribution and the details of provident fund account in this manner.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X