For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

HDFC Cheque Book : घर बैठे ऐसे करें अप्लाई, यह है पूरी प्रोसेस

आपका खाता एचडीएफसी में है और घर बैठे चेक बुक अप्लाई करना चाहते है, तो ये खबर जरुर पढ़ें। ड‍िज‍िटल के इस दौर में बैंक‍िंग सेवाएं भी काफी हद तक ड‍िज‍िटल हो गई हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: आपका खाता एचडीएफसी में है और घर बैठे चेक बुक अप्लाई करना चाहते है, तो ये खबर जरुर पढ़ें। ड‍िज‍िटल के इस दौर में बैंक‍िंग सेवाएं भी काफी हद तक ड‍िज‍िटल हो गई हैं। ऐसे में अगर आपको चेकबुक मंगवाना है तो आप यह काम भी घर बैठे ड‍िज‍िटल तरीके से कर सकते हैं। आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक चेकबुक मंगवाने के ल‍िए चार तरीकों का व‍िकल्‍प देते हैं। ये हैं- नेट बैंक‍िंग, फोन बैंक‍िंग, एसएमएस बैंक‍िंग और टोलफ्री नंबर पर म‍िस्‍ड कॉल। तो चलि‍ए अपनी खबर के जरि‍ए आपको बताते है सारे प्रोसेस।

 
HDFC Cheque Book: घर बैठे ऐसे करें अप्लाई, यह है प्रोसेस

HDFC Bank : FD से 4 गुना कमाई कराएगा इसका शेयर, जानें पूरी बात

नेट बैंकिंग के जर‍िए ऑडर करें चेक बुक

नेट बैंकिंग के जर‍िए ऑडर करें चेक बुक

  • सबसे पहले, एचडीएफसी नेटबैंकिंग पोर्टल पर जाएं - https://www.hdfcbank.com/
  • अपने यूजर आईडी और आईपीआईएन (पासवर्ड) का उपयोग करके अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉगिन करें।
  • अकाउंट टैब के अनुरोध अनुभाग से चेकबुक (लिंक पर क्लिक करें।
  • अब खाता चुनें और जारी रखें टैब पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन, अपना पता सही होने की पुष्टि करें और पुष्टि करें टैब पर क्लिक करें।
  • आपका आदेश सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया गया है।
  • आपकी नई चेकबुक आपके मेलिंग पते पर 3 कार्य दिवसों के भीतर बैंक में पंजीकृत हो जाएगी।
 एसएमएस से एचडीएफसी चेक बुक रिक्वेस्ट करें
 

एसएमएस से एचडीएफसी चेक बुक रिक्वेस्ट करें

आप अपनी चेकबुक के लिए एसएमएस के जरिए भी ऑर्डर कर सकते हैं। एसएमएस शुल्क लागू होंगे। बस चेक टाइप करें और इसे 5676712 पर भेजें। ध्यान दें कि आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से यह एसएमएस भेजना होगा। आपको शीघ्र ही आपके अनुरोध के लिए एक पुष्टिकरण एसएमएस प्राप्त होगा।

 फोन बैंकिंग के जर‍िए ऑडर करें चेक बुक

फोन बैंकिंग के जर‍िए ऑडर करें चेक बुक

फोन बैंकिंग आपके चेकबुक अनुरोध को रखने का एक विकल्प भी है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए, आपको अपने खाते तक पहुँचने के लिए अपना कार्ड नंबर और संबंधित पिन या ग्राहक पहचान संख्या (कस्ट आईडी) और टेलीफोन पहचान संख्या तैयार रखने की आवश्यकता है। बस अपने शहर का फोन बैंकिंग नंबर डायल करें और आईवीआर निर्देशों का पालन करके ऑर्डर दें। अपना शहर एचडीएफसी फोन बैंकिंग नंबर जानने के लिए यहां क्लिक करें ।

 मिस्ड कॉल के जर‍िए ऑडर करें चेक बुक

मिस्ड कॉल के जर‍िए ऑडर करें चेक बुक

अगर आप 1800 270 333 पर मिस्ड कॉल करते हैं तो आपको फौरन अपने बैंक बैलेंस की जानकारी मिलेगी जबकि 1800 270 3366 पर करने से चेकबुक आपके घर आएगा। इसी तरह 1800 270 3355 पर मिस्ड कॉल देने से मिनी स्टेटमेंट मिलेगा और 1800 270 3377 के जरिये आप अकाउंट स्टेटमेंट ले सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग ऐप्स लेने के लिए आपको 1800 279 3344 पर मिस्ड कॉल देना होगा। यह सुविधा पाने के लिए आपको पहले अपना मोबाइल फोन रजिस्टर कराना होगा। इसके बाद जब आप मिस्ड कॉल देंगे तो आपको एक एसएमएस आएगा और फिर वह सुविधा मिल जाएगी। बता दें कि सबसे अच्छी बात यह है कि बैंक इस सुविधा के लिए कोई शुल्क नहीं लेगा।

SBI : ग्राहक किसी भी पते पर मंगवा सकेंगे चेकबुक, आसान है तरीकाSBI : ग्राहक किसी भी पते पर मंगवा सकेंगे चेकबुक, आसान है तरीका

English summary

How To Apply For HDFC Cheque Book Online Offline Know Here

If you want to check the check book of HDFC Bank, then you can order from home, this is the way.
Story first published: Wednesday, April 7, 2021, 16:39 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X