For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold Jewellery : ऐप से पता करें कितना खरा है आपका सोना, जानिए कैसे

सोना खरीदने से पहले ये खबर जरुर पढ़ लें। सोने के दाम 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बने हुए हैं। महंगाई के इस दौर में कोई आपको नकली सोना न थमा दे, इसके लिए आपको खरा सोना पहचानने की कला आनी चाहिए।

|

नई दिल्ली, मई 3। सोना खरीदने से पहले ये खबर जरुर पढ़ लें। सोने के दाम 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बने हुए हैं। महंगाई के इस दौर में कोई आपको नकली सोना न थमा दे, इसके लिए आपको खरा सोना पहचानने की कला आनी चाहिए। भारत सरकार ने इसका एक आसान तरीका निकाला है। बाजार में बिक रहा सोना कितना शुद्ध है इसकी जांच करना अब आसान है। अच्‍छी बात ये है कि इसके लिए आपको किसी ज्वेलर के पास जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि सिर्फ एक मोबाइल ऐप के जरिए ये काम हो सकता है। Gold Jewellery : ऐसे करें असली नकली सोने की पहचान, कभी नहीं होगा नुकसान

Gold Jewellery : ऐप से पता करें कितना खरा है आपका सोना

हर शहर के सोना और चांदी के लेटेस्ट रेट जानने का तरीका

 तुरंत ही कर सकते शिकायत दर्ज

तुरंत ही कर सकते शिकायत दर्ज

भारत सरकार के उपभोक्ता एवं खाद्य मामलों के मंत्रालय ने सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन या हॉलमार्क की सत्यता जांचने के लिए बीआईएस ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिये ग्राहक घर बैठे सोने की सत्यता जांच सकते हैं। बता दें कि अगर किसी समान या गोल्ड का हॉलमार्क नंबर या रजिस्ट्रेशन गलत पाया जाता है, तो ग्राहक ऐप के जरिये इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी मिल जाएगी।

 ऐप बताएगा कितना खरा है सोना

ऐप बताएगा कितना खरा है सोना

बीआईएस ऐप से आप किसी भी सामान की सत्यता जांच कर सकते हैं। ऐसे में यह ऐप यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। इस ऐप की मदद से आप किसी भी हॉलमार्क वाले प्रोडक्ट की प्रामाणिकता जांच सकते हैं। बीआईएस ऐप का उपयोग खास तौर से सोने की प्रामाणिकता जांचने के लिए किया जाता है। सोने की प्रामाणिकता हम केवल ज्वेलर से ही जान पाते हैं, लेकिन पूरी तरह ज्वेलर पर भरोसा करने के बजाय आप बीआईएस ऐप की मदद से खुद भी यह जांच सकते हैं। बीआईएस ने करीब 37,000 मानक जारी किये हैं। मानकीकरण, अनुरूपता मूल्यांकन और प्रशिक्षण पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के तीन पोर्टल पेश किये हैं, जिन्हें ग्राहक और स्टेकहोल्डर्स www.manakonline.in के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं। बीआईएस देश में स्टैंडर्ड बॉडी सेट करने वाला राष्ट्रीय मानक है। अब तक, इसने 358 उत्पादों के लिए 20,866 मानक और अनिवार्य मानक निर्धारित किये हैं। आईएसआई मार्क 1955 से भारत में औद्योगिक उत्पादों के लिए एक मानक-अनुपालन चिह्न है। हॉलमार्क सोने के आभूषणों के लिए गुणवत्ता प्रमाण देता है।

 ऐसे करें बीआईएस-केयर डाउनलोड

ऐसे करें बीआईएस-केयर डाउनलोड

  • अपने एंड्रॉइड मोबाइल पर गूगल प्‍ले स्‍टोर पर जाएं और सर्च बार में बीआईएस-केयर ऐप खोजें और इंस्टॉल करें।
  • डाउनलोड हो जाने के बाद, बीआईएस-केयर खोलें।
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी दर्ज करें।
  • ओटीपी के माध्यम से नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करें।
  • ऐप को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपयोग कर सकते हैं।
  • इस ऐप का साइज 13एमबी है।
  • इसे एंड्रॉयड 5.0 या ऊपर से सभी प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • लॉन्च के साथ ही इसे 50,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
 बीआईएस-केयर एप की खूबियां

बीआईएस-केयर एप की खूबियां

  • अब बीआईएस ऐप के जरिए ग्राहक सामान की सत्यता की जांच कर सकेंगे सामान की शिकायत, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क की सत्यता की जांच कर सकते हैं।
  • अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत भी तुरंत कर सकता है।
  • आईएसआई मार्क के दुरुपयोग, हॉलमार्क जैसे मुद्दों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • पंजीकरण मार्क, भ्रामक विज्ञापन और बीआईएस से संबंधित अन्य मुद्दे के भी शिकायत कर सकते हैं।
  • ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी मिल जाएगी।
 अच्छी खबर : 1 जून से अब मिलेगी हॉलमार्क ज्वैलरी

अच्छी खबर : 1 जून से अब मिलेगी हॉलमार्क ज्वैलरी

आपकी जानकारी के ल‍िए बता दें कि 1 जून से हॉलमार्क के निशान वाली ही ज्वैलरी मिलेगी। मालूम हो क‍ि सरकार ने नवंबर 2019 में गोल्ड ज्वैलरी और डिजाइन के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य किया था। इसके लिए देश के सभी ज्वैलर्स को हॉलमार्किंग पर शिफ्ट होने और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 1 साल से ज्यादा का समय दिया था। बाद में ज्वैलर्स ने इस डेडलाइन को बढ़ाने की मांग की थी। इसे देखते हुए डेडलाइन को 15 जनवरी से बढ़ाकर 1 जून 2021 कर दिया गया है। अब तक देश के 34,647 ज्वैलर्स ने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) में हॉलमार्किंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

Read more about: gold सोना
English summary

How Much Your Gold Is Pure Now Mobile App Will Tell You Identify Fake Jewelery

How good is your gold, this mobile app of the government will tell everything about it.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X